नए एनसीपी अध्यक्ष के चुनाव के लिए बैठक शुरू, शरद पवार ने कहा-
#newncppresidentmaharashtrapolitics
शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। अब सभी की नजरें एनसीपी के नए अध्यक्ष के नाम के एलान पर टिकी हैं। एनसीपी का नया अध्यक्ष कौन होगा? शरद पवार के इस्तीफे के बाद यह लाख टके का सवाल है। इस बीच नए अध्यक्ष पर मंथन के लिए मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में एनसीपी की बैठक हो रही है। इस बैठक में शरद पवार, अजित पवार, सुप्रिया सुले समेत सभी बड़े नेता मौजूद हैं। इस बैठक में आज एनसीपी को एक नया अध्यक्ष मिल सकता है।
नए अध्यक्ष चुनने वाली कमेटी में ये लोग
शरद पवार ने अपने इस्तीफे के बाद एलान किया था कि एक कमेटी नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। अब एनसीपी की इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इस कमेटी में जिन नेताओं को शामिल किया गया है, उनमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड़, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़, फौजिया खान, धीरज शर्मा, सोनिया दुहान जैसे नेताओं का नाम शामिल है।
सुप्रिया सुले एनसीपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकती हैं
फ़िलहाल यह चर्चा महाराष्ट्र में शुरू है कि सुप्रिया सुले एनसीपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकती हैं। एनसीपी की राष्ट्रीय राजनीति में सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल काम कर रहे हैं। प्रफुल्ल पटेल वर्तमान में पार्टी उपाध्यक्ष के पद पर हैं। महाराष्ट्र के साथ-साथ केरल, नागालैंड, लक्षद्वीप, झारखंड, मध्य प्रदेश में एनसीपी कुछ हद तक काम कर रही है। उसके चलते चर्चा है कि पार्टी किसी ऐसे नेता को सौंपी जाएगी जो राष्ट्रीय राजनीति में काम कर रहा हो। सांसद सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का नाम सबसे आगे है। हालांकि अजीत पवार की भूमिका को लेकर भी चर्चा है।
अजीत पवार बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष
वहीं ये चर्चा है कि अजीत पवार को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है।अजीत पवार ने दो दिन पहले पुणे में कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत की थी। पुणे में पत्रकारों ने अजीत पवार से पूछा कि उन्होंने कर्नाटक में प्रचार क्यों किया? इस बारे में बात करते हुए, मैं वहां स्टार प्रचारक नहीं हूं, मैं अपना महाराष्ट्र नहीं छोड़ूंगा, मैंने छह महीने के लिए दिल्ली का दौरा किया, मुझे दिल्ली पसंद नहीं आई। अजित पवार ने बयान दिया था कि मुझे हमारा महाराष्ट्र और महाराष्ट्र की जनता पसंद है। इसलिए ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि महाराष्ट्र में एनसीपी की जिम्मेदारी अजित पवार के पास होगी।
May 03 2023, 13:51