वैभवमणि त्रिपाठी,पहुंचे ईडी ऑफिस ,जमीन खरीद-बिक्री मामले में होगी पूछताछ

जमीन खरीद-बिक्री के मामले में रांची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी ईडी कार्यालय पहुंच चुके है. उनसे जमीन खरीद-बिक्री मामले में ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे है. 

जानकारी हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने इन्हें पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था.

प्रधानमंत्री की मन की बात बन गई देश की आवाज:- संजय कु जयसवाल

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जयसवाल ने अपने बूथ पर बूथ के मतदाताओं के साथ सुनी मन की बात

जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुनने की प्रतीक्षा करते हैं देश की जनता 9 साल पहले 3 अक्टूबर 2014 को हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विजयादशमी से शुरू किया गया मन की बात का यह ऐतिहासिक सफर अपने 100वें पड़ाव पर पहुंचा गया, यह शतक सबूत है।मोदीजी और देश की जनता के बीच मजबूत जुड़ाव और लगाव का।

प्रधानमंत्री जी मन की बात में देश की नारी शक्ति की सैकड़ो प्रेरणादायी गाथाओं का ज़िक्र किए।प्रधानमंत्री जी ने चर्चा किए की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुआत मैंने हरियाणा से ही की थी। 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान ने मुझे बहुत प्रभावित किया और मैंने अपने एपिसोड में इसका जिक्र किया। जल्द ही यह 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान वैश्विक हो गया। इस अभियान का मकसद लोगों को जीवन में बेटी के महत्व को समझाना था।

इस मन की बात में महिलाओं युवाओं में सुनने की बहुत सी उत्साह थी भारी संख्या में मन की बात सुनने के लिए महिलाएं उपस्थित हुए और प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं के बारे में चर्चा किया जो बहुत ही सराहनीय है

मन की बात सुनने वाले में राजकुमार जयसवाल शुभम कुमार जयसवाल अंकित कुमार मनोज कुमार शकुंतला देवी सुनैना देवी संजय टोप्पो रानी कुमारी सरस्वती देवी धर्मेंद्र कुमार विमला देवी मंगली उराव शोभा देवी मेरियम सीता देवी सुनीता देवी पीयूष कुमार संजीव जयसवाल पीयूष जायसवाल मनोज पंडित रोहित चौधरी विनीत संजीत कुमार कृष्णा कुमार प्रिंस यादव अंकित राज पाल तरुण जयसवाल सहित सैकड़ों महिला युवा साथियों उपस्थित रहे।

रांची एयरपोर्ट के पास रास्ता विवाद को लेकर विवाद को लेकर ग्रामीण और सेना आमने-सामने


राजधानी रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित हुंडरू हेथू के ग्रामीणों को सेना के द्वारा रोके जाने को लेकर एक बार फिर विवाद उठ गया है. आज सुबह जब ग्रामीण रास्ते का उपयोग कर रहे थे उस दौरान सेना द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. इस पर ग्रामीण एक और हंगामा करने लगे. 

मौके पर हटिया डीएसपी पहुंचे हैं. वही ग्रामीणों को समझाया जा रहा है. यह विवाद काफी पुराना है. यह मुद्दा सांसद संजय सेठ ने संसद में भी उठाया था. 

ग्रामीणों का कहना है कि यह एकमात्र रास्ता है जिससे हमारा आना जाना होता है. वहीं, सेना सुरक्षा का हवाला देती है.

आज झारखंड में कुल 9000 जगहों पर 10 लाख लोग सुनेंगे मन की बात का 100 वां एपिसोड



राँची: प्रदेश भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण की पूर्व संध्या पर शनिवार को दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इसके तहत प्रदेश भाजपा कार्यालय के साथ-साथ जिला मुख्यालयों पर दीप जलाया गया. 

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम विश्व स्तर पर संवाद का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जो भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के जन-जन को अपने प्रधानमंत्री से जोड़ता है. 81 विधानसभा में 8100 स्थानों के अतिरिक्त 900 विशेष स्थान निर्धारित किये गये हैं. 

झारखंड में कुल नौ हजार स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 10 लाख लोग शामिल होंगे.

ब्रेकिंग/ चंदवारा के पिपराडीह रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन के किनारे फल विक्रेता का शव बरामद, पुलिस कर रही जांच



चंदवारा के पिपराडीह रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन के किनारे युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान फल विक्रेता बबलू मोदी के रूप में हुई है जो कि जयनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि, मामला आत्महत्या का है या हत्या का पुलिस जांच कर रही है.

राँची: प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन मंजूर अंसारी ने पद संभाला


रांची. प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन मंजूर अंसारी ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पदभार लिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनको प्रभार ग्रहण कराया.

 महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अख्तर अली समेत सभी अल्पसंख्यक जिलाध्यक्षों ने नवनियुक्त चेयरमैन को 151 किलो का माला पहनाया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे पार्टी को मजबूती देने के लिए सभी को एकजुट कर काम करने का सुझाव दिया.

 संचालन पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने किया.

राँची: मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका से हरमू मैदान तक आज आजसू पार्टी का निकलेगा सामाजिक न्याय मार्च

रांची. आजसू पार्टी का सामाजिक न्याय मार्च आज निकलेगा. कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से हरमू मैदान तक पैदल मार्च करेंगे. इसमें आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे. वह मौके पर आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे. 

राज्य स्तरीय सामाजिक न्याय मार्च के साथ पार्टी द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय महीना का समापन होगा.

ब्रेकिंग/ चंदवारा के पिपराडीह रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन के किनारे फल विक्रेता का शव बरामद, पुलिस कर रही जांच

चंदवारा के पिपराडीह रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन के किनारे युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान फल विक्रेता बबलू मोदी के रूप में हुई है जो कि जयनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि, मामला आत्महत्या का है या हत्या का पुलिस जांच कर रही है.

जेईई मेन का फाइनल रिजल्ट जारी 43 छात्रों ने 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल हासिल किया,ऑल इंडिया रैंक 108 के साथ स्टेट टॉपर बने आयुष सिंह

रांची:-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तरफ़ से कट आफ 2023 जारी कर दिया गया है कट आफ के अनुसार 43 छात्र ऐसे है जिन्हें 100 पर्सेन्टाइल मिले हैं।

2019 से जेईई मेन मल्टीपल शिफ्ट के बाद पहली बार जेईई एडवांस्ड के लिए कट ऑफ सबसे अधिक रहा है। पिछले साल से ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ 12 पर्सेंटाइल, एसी की 11, एसटी की 8, ओबीसी की 6 और सामान्य की 2 पर्सेन्टाइल ज्यादा रही।

तेलंगाना के सिंगाराजू वेंकट ने देश में पहली रैंक, नागपुर के मृणाल श्रीकांत ने तीसरी, गाजियाबाद के मलय केडिया ने चौथी और राजगढ़ (एमपी) के कौशल विजयवर्गीय ने पांचवीं रैंक हासिल की। जबकि झारखंड से लोहरदगा निवासी आयुष कुमार सिंह 99.99 परसेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर बने, उनकी ऑल इंडिया रैंक 108 रही। देशभर में 43 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया। 2.50 लाख छात्र एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई हुए। जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से 7 मई तक चलेंगे। आईआईटी गुवाहाटी में 4 जून को जेईई एडवांस्ड होगा

टॉपर आयुष बोले- सफलता के लिए नियमित पढ़ाई की

जेईई मेन की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 108 के साथ स्टेट टॉपर बने आयुष सिंह ने बताया कि मेरी सफलता में टीचर्स व पैरंट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मेन के लिए 11वीं से ही तैयारी शुरू कर दी थी। रोजाना 6 से 7 घंटे नियमित पढ़ाई की।

मैथ्स स्कोरिंग विषय है इस पर ज्यादा फोकस किया। फिजिक्स के लिए पिछले कुछ सालों में पूछे गए सवालों को हल किया। केमेस्ट्री की गहराई से पढ़ाई की। आयुष ने बताया कि अभी एडवांस्ड की तैयारी कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य आईआईटी से सीएस ब्रांच से पढ़ाई करना है।

अप्रैल सेशन से हाई स्कोर: आशीष अरोड़ा

अप्रैल सेशन का पेपर जनवरी से आसान रहा। यही ट्रेंड रहता है। 2022 के सर्वे सामने आया कि 36% छात्रों ने दूसरी शिफ्ट में सुधार किया। इनमें वे छात्र थे जिनका पर्सेंटाइल 98 से 99 था। टॉपर्स की ओर से दूसरा सेशन अटैम्प्ट करने से कॉम्पिटिशन बढ़ जाता है।

राँची में सेना के जमीन घोटाले में कई महत्वपूर्ण लोगों से एक मई के बाद शुरू होगी पूछताछ की सिलसिला शुरू, ईडी ने जारी किया समन

रांची ,डेस्क : राँची में सेना की जमीन में हुए घोटाले की जांच ईडी मनी लांड्रिंग के तहत कर रही है। इस संदर्भ में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है । अब इस मामले में ईडी कार्यालय में फिर से पूछ ताछ के लिए कई महत्वपूर्ण लोगों को एक मई से लगातार बुलाई गई है जिसके लिए समन जारी किया गया है। अब पूछताछ की सिलसिला शुरू एक मई के बाद से शुरू हो जाएगा।

इसके लिए ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मनी त्रिपाठी और व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को भी समन किया है।

जानकारी के अनुसार ईडी ने एक मई को रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मनी त्रिपाठी को पूछताछ के लिए बुलाया है। 

कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदिप मिश्रा को पहले ही समन भेजा गया था । उन्हें दो मई को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

वहीं, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को चार मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पहले उन्हें एक मई को ईडी कार्यालय में उपस्थित होना था।

 रांची के व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को ईडी ने आगामी आठ मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। मिली जानकारी के अनुसार अभी कई अन्य को भी ईडी समन करेगी और पूछताछ के लिए बुलाएगी।

पूरा मामला जमीन घोटाले से संबंधित है। इस मामले में ईडी ने अब तक बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन का फर्जी विक्रेता प्रदीप बागची सहित कुल सात आरोपितों को जेल भेज दिया है। इनपर जमीन के मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर फर्जीवाड़ा करने व फर्जी दस्तावेज के आधार पर होल्डिंग नंबर लेने, फर्जी कब्जा दिखाकर जमीन बेचने आदि के आरोपों की पुष्टि हो चुकी है।

ईडी ने रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन व सदर थाना क्षेत्र में चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा। इस मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की भूमिका संदेह के घेरे में है।

अब तक इस मामले पकड़े गए आरोपी ने राँची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को बताया मास्टरमाइंड

पूर्व में गिरफ्तार सातों आरोपितों ने ईडी की पूछताछ में छवि रंजन के सामने ही स्वीकार कर लिया कि इस पूरे जमीन घोटाले का मास्टरमाइंड छवि रंजन हैं। उनके कहने पर ही जमीन कारोबारियों ने जालसाजी की। 

कोलकाता रजिस्ट्री कार्यालय के पदाधिकारियों की भूमिका इसलिए संदेह के घेरे में है कि वहां के रजिस्ट्री कार्यालय से ही मूल डीड निकालकर आरोपितों ने उसमें जाली कागजात लगाया, मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ की।

 आइएएस छवि रंजन से पूर्व में एक दिन ईडी ने पूछताछ की है। यह दूसरी बार है, जब ईडी ने उन्हें चार मई को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाये गए तिथि इस प्रकार है 

एक मई : रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मनी त्रिपाठी से होगी पूछताछ

दो मई : एडिशनल रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस कोलकाता त्रिदिप मिश्रा से होगी पूछताछ

चार मई : रांची के पूर्व उपायुक्त आइएएस छवि रंजन से होगी पूछतछ

आठ मई : व्यवसायी विष्णु अग्रवाल से होगी पूछताछ

छवि रंजन के सहयोगियों व जमीन के धंधेबाजों के यहां भी मिले हैं कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

ईडी ने कुछ दिन पहले ही आइएएस छवि रंजन के सहयोगियों व जमीन के धंधेबाजों के यहां छापेमारी की थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। इन ठिकानों में जमशेदपुर के रवि सिंह भाटिया, श्याम सिंह, रांची के विपिन सिंह, शेखर कुशवाहा व प्रियरंजन सहाय से जुड़े आवास शामिल थे। 

इनके आवास से बरामद दस्तावेजों की ईडी जांच कर रही है। बहुत जल्द ही इन आरोपियों से भी ईडी अपने कार्यालय में पूछताछ करेगी।