*संत कबीर नगर में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक*


जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में आगामी बरसात के मौसम में सम्भावित बाढ़ एवं बंधो के कटान आदि से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने जनपद में बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील नदियों राप्ती एवं घाघरा के आस-पास के इलाकों में सम्भावित बाढ़ से पूर्व की गयी तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए बंधो, बाढ़ चौकियो, आश्रय स्थलो, बाढ़ के दौरान फैलने वाली संक्रामक बीमारियों आदि के बारे में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान बाढ़ अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी ड्रेनेज खण्ड ने सम्भावित बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत अब तक की तैयारियों के बारे में अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं/बंधों की मरम्मत आदि को गुणवत्ता सहित अबिलम्ब पूर्ण कर लिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद के तीनों तहसीलो के उप जिलाधिकारीगण को अपने-अपने तहसीलों में बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत किये जा रहें प्रबन्धों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगो से किसी भी सम्भावित समस्या के बारे में पहले से ही जानकारी प्राप्त कर इसका निस्तारण सुनिश्चित करा लिया जाए।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि शत प्रतिशत हैण्ड पम्पो को क्रियाशील रखते हुए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए। उन्होंने बाढ़ के दौरान किसी भी संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक और जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित अधिकारी को दिये।

जिलाधिकारी बाढ़ की सम्भावना से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों विशेष रूप से धनघटा एवं मेंहदावल तहसील में बाढ़ से प्रभावित हो सकने वाले ग्रामीणों एवं उनके पशुओं को बाढ़ के दौरान व्यवस्थित किये जाने हेतु राहत कैम्पों की स्थापना एवं संचालन से सम्बंधित बिन्दुओं की समीक्षा बिन्दुवार सम्बंधित अधिकारियों से उनके जिम्मेदारियों एवं विभागीय कार्यो के विषय में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राहत कैम्पों की स्थापना एवं संचालन के विषय में जिलाधिकारी ने सम्बंधित उप जिलाधिकारी को राहत शिविरों की स्थापना एवं संचालन से सम्बंधित सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वयता बनाये रखने का निर्देश देते हुए कहा कि चूकि बाढ़ एक आकस्मिक आपदा है इस लिए इसके दुप्रभाव से बचने हेतु पहले से ही सभी बिन्दुओं पर सतर्क दृष्टि बनाये रखी जाए। उन्होंने राहत शिविरों में स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा की व्यवस्था, क्लोरीन की गोली की उपलब्धता आदि से सम्बंधित बिन्दुओं पर सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बाढ़ की सम्भावना से प्रभावित पशुओं हेतु कैम्प की व्यवस्था के साथ उसका उचित देख-रेख, पशुओं के भूसा चारे की व्यवस्था आदि से सम्बंधित बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्य पश्ुा चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि क्योकि बाढ़ की स्थिति में विभिन्न प्रकार की संक्रमणों आदि की सम्भावना काफी बढ़ जाती है इसलिए इससे बचाव के उपायो को पहले से ही सुनिश्चित कर लिया जाए तथा संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक और जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में बरसात के मौसम में सम्भावित जल जमाव से निपटने के लिए पहले से ही जल निकासी की व्यवस्था एवं नालो की साफ-सफाई दुरूस्त करने के निर्देश सम्बंधित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को दिये गये।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड-02 अजय कुमार, तहसीलदार सदर डा0 सुनील कुमार, तहसीलदार धनघटा रत्नेश, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत दिव्य रंजन, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम संजय कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, ई0ओ0 मेंहदावल संदीप सरोज, ई0ओ0 धर्मसिंहवा अमित सिंह, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

*डीएम एसपी द्वारा किया गया पोलिंग बूथों का निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा*


संतकबीरनगर- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर निकाय चुनाव को देखते हुए मगहर के विभिन्न पोलिंग बूथों का भ्रमण किया गया। शनिवार को जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा नगर निकाय चुनाव-2023 को लेकर जनपद के मॉडर्न प्राइमरी स्कूल मगहर , उच्च प्राथमिक विद्यालय मगहर प्रथम , उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीपुर , कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मगहर , आचार्य रामविलास इंटर कॉलेज काजीपुर सहित विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदान को लेकर बूथों पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का जायजा लिया गया तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुधार के दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक उ0नि0 जितेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी मगहर रजनीश राय सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा से मनीषा पासवान को मिला हल चुनाव चिन्ह


रमेश दुबे

संत कबीर नगर । जनपद में द्वितीय चरण में नगर निकाय चुनाव का मतदान होना है। शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित हो गया । ऐसे में संत कबीर नगर जनपद की नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा से मनीषा पासवान को हल चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है।

मनीषा पासवान और उनके समर्थकों ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की सशक्त उम्मीदवार हैं। सभी लोगों की उनके ऊपर निगाह टिकी हुई है और वह जनप्रिय सबके बीच की रहने वाली प्रत्याशी हैं। चुनाव में निश्चित वह विजय पताका फहराएगी।

इस मौके पर मनोज यादव पहलवान जिला पंचायत सदस्य, राजेंद्र प्रसाद ,धनंजय यदुवंशी, श्रवण कुमार ग्राम प्रधान ,ग्राम प्रधान कुरमौल, ग्राम प्रधान टाडा , ग्राम प्रधान धनघटा ग्राम प्रधान प्रसादपुर, ग्राम प्रधान बंडा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बबलू यादव भंडारी, संतोष शर्मा समाजवादी नेता संजय मोदनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


रमेश दुबे

संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीष सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक धनघटा जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 559/2022 धारा 306 भादवि में वांछित अभियुक्त नाम पता गिरधारीलाल पुत्र मुंशीलाल निवासी तेजपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।

विदित हो कि वादी की पुत्री को अभियुक्त द्वारा आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेषित किया गया जिससे उन्होंने दिनांक 24.09.2022 को आत्महत्या कर लिया गया था । उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी (मृतक के पिता ) द्वारा थाना धनघटा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना में वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 28.04.2023 मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण

उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, का0 संतोष यादव।

महुली पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के मामले मे वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीष सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना महुली पुलिस द्वारा मु0अ0स0 158/2023 धारा 376/504/506 IPC, 3(2)V,3(1)(द)(ध), 3(1)(W)(ii) एससी / एसटी एक्ट व 5/6 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त नाम पता अबरार अंसारी पुत्र जुम्मन निवासी गोदवल थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

अबरार अंसारी पुत्र जुम्मन निवासी गोदवल थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।

घटना के संबंध मे पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0स0 158/2023 धारा 376 / 504/ 506 IPC, 3(2)V,3(1)(द)(ध), 3(1)(W)(ii) एससी / एसटी एक्ट व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।

विवरणः- उक्त अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग लड़की के साथ टेलीफोन पर शादी का झांसा देकर गाँव के बाहर बुलाकर दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी तथा गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी थी जिस संबन्ध में वादी (पीड़िता के पिता) द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर दिनांक 27.04.2023 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था, महिला संबन्धी अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना महुली पुलिस द्वारा उक्त वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 28.04.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 रमेश, का0 लालचन्द प्रसाद ।

पुलिस कप्तान संत कबीर नगर के निर्देशन में चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर के निर्देशन में यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु प्रभारी यातायात द्वारा बेड़ी माधव गोपीनाथ इंटर कॉलेज बखिरा में यातायात जागरुकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा आमजनमानस में यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु दीनदयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से बेड़ी माधव गोपीनाथ इंटर कॉलेज बखिरा में यातायात जागरुकता कार्यशाला का किया गया आयोजन ।

इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय वेलफेयर सोसायटी के सचिव अर्जुन सिंह, प्रधानाध्यापक बलवंत विश्वकर्मा, अध्यापक विपिन वर्मा, ललित कुमार हे0का0 आनंद मोहन सिंह, का0 वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे ।

उक्त कार्यशाला के माध्यम से सड़क सुरक्षा को अपनाने के लिए आम जनता को जागरूक किया गया । यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने के क्रम में लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी ।

नाबालिक के साथ किया छेड़छाड़ विरोध करने पर मुंह पर चाकू मारकर किया घायल, दहशत में पूरा परिवार


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। थाना महुली पीड़िता के चाचा नंदन कुमार अपने भाई अवधेश के साथ पुलिस अधीक्षक को दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि थाना महुली के अंतर्गत उसके गांव का ही एक युवक उसकी नाबालिग भतीजी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। रात्रि लगभग 10.30 पर जब वह अपने घर पर सो रही थी, विरोध करने पर संजय नामक युवक ने चाकू से उसके मुंह पर हमला कर दिया ।

जिससे उसके मुंह पर गंभीर चोटें आई और एक दांत भी टूट गया शोर सुनकर जब तक उसके घरवाले जगे तब तक वह युवक फरार हो गया। फिर कुछ देर बाद लगभग 11:00 बजे संजय नाम का युवक अपने साथ करीब 20 लोगों को लेकर लोहे की रॉड से पीड़िता के परिजनों को पीटने लगा और यह जोर जोर से कहने लगा कि तुम्हें उठा कर ले जाऊंगा । पीड़िता के चाचा ने आरोप लगाया कि उक्त युवक ने सब को मारकर घायल कर दिया।

युवती को उठाकर ले जाने की बात करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टे से फायर करता हुआ चला गया 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया और एंबुलेंस से लड़की को हॉस्पिटल ले गया मुकदमा तो लिखा गया किंतु लड़की के नाबालिक होने के बावजूद भी पास्को नहीं लगाया गया ।2 दिन बाद पीड़िता के परिवार वालों पर भी फर्जी मुकदमा लगा दिया गया पीड़िता के चाचा ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में मांग किया कि पास्को एक्ट लगाते हुए मुजरिमों की गिरफ्तारी जल्दी से जल्दी की जाए और खुद के ऊपर लगाए फर्जी मुकदमे को समाप्त किया जाए और विवेचक बदले जाएं।

अंतिम दिन कई लोगों ने अपना पर्चा वापस लिया


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जनपद में पर्चा वापसी के अंतिम दिन कई लोगों ने अपना पर्चा वापस लिया है । मिली जानकारी के मुताबिक हरिहर पुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कोई पर्चा वापस नहीं लिया गया है । तीन लोग अध्यक्ष पद के लिए मैदान में है ।

सदस्य पद के लिए रोहित नामक व्यक्ति ने एक पर्चा वापस लिया है। नवसृजित टाउन एरिया हैसर बाजार धनघटा से अध्यक्ष पद हेतु दो लोगों ने पर्चा वापस लिया है। जिन लोगों ने पर्चा वापस लिया है उनके नाम है पूनम चौहान और पूनम देवी । इसी के साथ हैसर धनघटा नगर पंचायत से 17 सदस्य पद के लोगों ने भी अपना पर्चा वापस लिया है।

संतकबीरनगर में जाने कहां से कितने अध्यक्ष और सदस्य पद के रह गए प्रत्याशी


रमेश दुबे

संतकबीरनगर ।जनपद में एक नगर पालिका परिषद और सात नगर पंचायत का द्वितीय चरण में चुनाव होना है। ऐसे में 24 अप्रैल को पर्चा दाखिला समाप्त हो गया। 25 अप्रैल को जो सूची जारी हुई है उसके मुताबिक कुल 106 अध्यक्ष पद हेतु और 956 सदस्य पद हेतु पर्चे दाखिल हुए हैं। नगर पालिका परिषद का खलीलाबाद में 14 अध्यक्ष पद हेतु और 210 सदस्य पद हेतु पर्चे दाखिल किए गए है।

बखीरा में अध्यक्ष पद हेतु 20 सदस्य पद हेतु 150 और हैसर बाजार धनघटा में अध्यक्ष पद हेतु 14 सदस्य पद हेतु 109 चुनाव नामांकन हुए हैं । हरिहरपुर में अध्यक्ष पद हेतु 3 सदस्य पद हेतु इकतीस नामांकन हुए हैं।

मगहर में अध्यक्ष पद हेतु दस और सदस्य पद हेतु 87 नामांकन हुए हैं। मेहदावल में अध्यक्ष पद हेतु 16और सदस्य पद हेतु कुल 173 नामांकन हुए हैं।

बेलहर कला मे अध्यक्ष पर्वत 13 और सदस्य पद हेतु 97 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। धर्म सिंहवा में अध्यक्ष पद हेतु 16 सदस्य पद हेतु 99 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।अब चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही चुनावी घमासान हो जाएगा शुरू।

फ्यूचर जोन के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम जनपद में किया नाम रोशन


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । जनपद के धनघटा गागर गार्ड में स्थित फ्यूचर जॉन की छात्राओं ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है ताजा घोषित परीक्षा परिणाम में फ्यूचर जोन के छात्रों ने अच्छे अंक अर्जित कर विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया है । 

विद्यालय प्रबंधक नीरज सर ने बताया कि विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं समस्त अभिभावक तथा अध्यापक इसके लिए बधाई के पात्र हैं। जिन छात्रों ने अच्छे अंक अर्जित किए हैं उनके नाम है देवेश मौर्या जिन्होंने विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित कर 564 नंबर लाया है ।अन्य छात्र हैं संजय 555, नंबर, अदनान खान 546 नंबर ,हसनैन रजा 542 नंबर ,विनय कुमार 538 नंबर, अजीत कुमार 536 नंबर ,साधना त्रिपाठी 533 ,अभिषेक 530, अमृत्य यादव 526, विशाल यादव 520,कृष्णा 520, सांची मौर्य 515 ,अंशिका गुप्ता 511 ,खुशबू 511, सत्यम 508 , साक्षी मिश्रा 507,शिवांश 506 ,अभिषेक कुमार 504 विवेक मौर्या 504 और आकाश कुमार 502।

समस्त छात्रों ने इसका श्रेय अपने अध्यापकों को दिया है। छात्रों ने बताया कि फ्यूचर जोन विद्यालय से जो एक नई दिशा मिली है उसी पर अग्रसर होते हुए हम लोगों ने गुरुजनों अभिभावकों के छत्रछाया में अच्छे अंक अर्जित किए हैं।

समस्त छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक नीरज चौधरी, प्रधानाचार्य अनुराग यादव उप प्रधानाचार्य बृज बिहारी सर ,अध्यापक हैदर अली सर एसपी त्रिपाठी ,अभिषेक सर ,रामजीत ,जितेंद्र सर ,विकास , गोविंद ,फागू सर, ईश्वर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।सभी छात्रों को मिठाइयां भी खिलाई गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।