देवघर: सांसद निशिकांत दुबे ने कहा सरकार राजनीति से ऊपर उठकर बाबा मंदिर में विकास कार्य करे
उन्होंने कहा राशि हम उपलब्ध कराते हैं काम आप पूरा कीजिए
देवघर में सांसद निशिकांत दुबे ने एक प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि देवघर बाबा मंदिर के कंपलेक्स का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से रुका पड़ा है जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हो रही है।
पहले फेज का काम शुरू होने के बाद अब तक दूसरे फेज का काम शुरू नहीं हो पाया है जिसको लेकर इनके आग्रह पर नवयुग इंजीनियरिंग के द्वारा 120 करोड़ रूपया क्यू कंपलेक्स के निर्माण के लिए देने को तैयार हो गई जिसको लेकर झारखंड सरकार के पर्यटन निदेशालय को एक चिट्ठी भी लिखी गई और तमाम बातों की जानकारी दी गई ,लेकिन सरकार ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई ।
इस बात को लेकर सरकार के खिलाफ सांसद ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है जिसकी सुनवाई 5 मई को होने वाली है। सांसद ने कहा कि फंड के अभाव में कंपलेक्स का काम नहीं हो पा रहा था लेकिन अगर सरकार अपनी इच्छाशक्ति मजबूत करें और नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी से आर्थिक सहयोग ले तो जुलाई के सावन तक इसका कार्य शुरू किया जा सकता है और दूसरे फेज का काम पूर्ण किया जा सकता है ।
इससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी सांसद ने आग्रह पूर्वक सरकार से अपील की है कि वह नवयुग इंजीनियरिंग के प्रस्ताव को मंजूरी दे और कार्य को पूरा करवाएं। सांसद ने कहा की है देवघर बाबा मंदिर पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और चाहे पार्टी भारतीय जनता पार्टी हो या झारखंड मुक्ति मोर्चा है सबको मिलकर विकास का कार्य करना चाहिए ।
सांसद ने कहा कि 5 तारीख को हाई कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसके बाद सरकार को पहल करते हुए कंपलेक्स का निर्माण पूर्ण करना चाहिए। सांसद में सरकार को कहा कि जो भी लोग बाबा धाम आते हैं वह झारखंड की शान बढ़ाते हैं और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है । इससे सरकार को ही फायदा है । गौरतलब है कि 1 महीने पहले सांसद के पहल पर नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी के द्वारा 120 करोड़ रूपया कांप्लेक्स के निर्माण के लिए देने की स्वीकृति दी गई थी जो कि सीएसआर मद से खर्च होता लेकिन सरकार इस प्रस्ताव पर अभी तक कोई भी विचार नहीं किया है। जिसके बाद हाईकोर्ट का दरवाजा सांसद को खटखटाना पड़ा।
Apr 29 2023, 11:55