देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में एक नौवीं की छात्रा का शव कुएं से हुआ बरामद, पुलिस कर रही जांच
देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में बुधवार की देर रात को एक नौवीं की छात्रा का शव कुएं से बरामद किया गया है।
मृतिका का नाम 15 वर्षीय काजल सोरेन है जानकारी मिलते ही मोहनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया।घटना को लेकर मृतका के चाचा ने बताया कि काजल बुधवार के 12:00 बजे दिन से ही गायब थी, शाम तक जब घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई।
जानाकारी मिली है कि घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं के पास उसका चप्पल मिला, तब शक हुआ कि वह कहीं कुएं में तो नहीं, रात के 9:00 बजे के आसपास कुएं में झगड़ डालकर शव को बाहर निकाला गया।
इधर मोहनपुर थाने की पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।
Apr 27 2023, 20:34