नाबालिक के साथ किया छेड़छाड़ विरोध करने पर मुंह पर चाकू मारकर किया घायल, दहशत में पूरा परिवार


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। थाना महुली पीड़िता के चाचा नंदन कुमार अपने भाई अवधेश के साथ पुलिस अधीक्षक को दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि थाना महुली के अंतर्गत उसके गांव का ही एक युवक उसकी नाबालिग भतीजी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। रात्रि लगभग 10.30 पर जब वह अपने घर पर सो रही थी, विरोध करने पर संजय नामक युवक ने चाकू से उसके मुंह पर हमला कर दिया ।

जिससे उसके मुंह पर गंभीर चोटें आई और एक दांत भी टूट गया शोर सुनकर जब तक उसके घरवाले जगे तब तक वह युवक फरार हो गया। फिर कुछ देर बाद लगभग 11:00 बजे संजय नाम का युवक अपने साथ करीब 20 लोगों को लेकर लोहे की रॉड से पीड़िता के परिजनों को पीटने लगा और यह जोर जोर से कहने लगा कि तुम्हें उठा कर ले जाऊंगा । पीड़िता के चाचा ने आरोप लगाया कि उक्त युवक ने सब को मारकर घायल कर दिया।

युवती को उठाकर ले जाने की बात करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टे से फायर करता हुआ चला गया 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया और एंबुलेंस से लड़की को हॉस्पिटल ले गया मुकदमा तो लिखा गया किंतु लड़की के नाबालिक होने के बावजूद भी पास्को नहीं लगाया गया ।2 दिन बाद पीड़िता के परिवार वालों पर भी फर्जी मुकदमा लगा दिया गया पीड़िता के चाचा ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में मांग किया कि पास्को एक्ट लगाते हुए मुजरिमों की गिरफ्तारी जल्दी से जल्दी की जाए और खुद के ऊपर लगाए फर्जी मुकदमे को समाप्त किया जाए और विवेचक बदले जाएं।

अंतिम दिन कई लोगों ने अपना पर्चा वापस लिया


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जनपद में पर्चा वापसी के अंतिम दिन कई लोगों ने अपना पर्चा वापस लिया है । मिली जानकारी के मुताबिक हरिहर पुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कोई पर्चा वापस नहीं लिया गया है । तीन लोग अध्यक्ष पद के लिए मैदान में है ।

सदस्य पद के लिए रोहित नामक व्यक्ति ने एक पर्चा वापस लिया है। नवसृजित टाउन एरिया हैसर बाजार धनघटा से अध्यक्ष पद हेतु दो लोगों ने पर्चा वापस लिया है। जिन लोगों ने पर्चा वापस लिया है उनके नाम है पूनम चौहान और पूनम देवी । इसी के साथ हैसर धनघटा नगर पंचायत से 17 सदस्य पद के लोगों ने भी अपना पर्चा वापस लिया है।

संतकबीरनगर में जाने कहां से कितने अध्यक्ष और सदस्य पद के रह गए प्रत्याशी


रमेश दुबे

संतकबीरनगर ।जनपद में एक नगर पालिका परिषद और सात नगर पंचायत का द्वितीय चरण में चुनाव होना है। ऐसे में 24 अप्रैल को पर्चा दाखिला समाप्त हो गया। 25 अप्रैल को जो सूची जारी हुई है उसके मुताबिक कुल 106 अध्यक्ष पद हेतु और 956 सदस्य पद हेतु पर्चे दाखिल हुए हैं। नगर पालिका परिषद का खलीलाबाद में 14 अध्यक्ष पद हेतु और 210 सदस्य पद हेतु पर्चे दाखिल किए गए है।

बखीरा में अध्यक्ष पद हेतु 20 सदस्य पद हेतु 150 और हैसर बाजार धनघटा में अध्यक्ष पद हेतु 14 सदस्य पद हेतु 109 चुनाव नामांकन हुए हैं । हरिहरपुर में अध्यक्ष पद हेतु 3 सदस्य पद हेतु इकतीस नामांकन हुए हैं।

मगहर में अध्यक्ष पद हेतु दस और सदस्य पद हेतु 87 नामांकन हुए हैं। मेहदावल में अध्यक्ष पद हेतु 16और सदस्य पद हेतु कुल 173 नामांकन हुए हैं।

बेलहर कला मे अध्यक्ष पर्वत 13 और सदस्य पद हेतु 97 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। धर्म सिंहवा में अध्यक्ष पद हेतु 16 सदस्य पद हेतु 99 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।अब चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही चुनावी घमासान हो जाएगा शुरू।

फ्यूचर जोन के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम जनपद में किया नाम रोशन


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । जनपद के धनघटा गागर गार्ड में स्थित फ्यूचर जॉन की छात्राओं ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है ताजा घोषित परीक्षा परिणाम में फ्यूचर जोन के छात्रों ने अच्छे अंक अर्जित कर विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया है । 

विद्यालय प्रबंधक नीरज सर ने बताया कि विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं समस्त अभिभावक तथा अध्यापक इसके लिए बधाई के पात्र हैं। जिन छात्रों ने अच्छे अंक अर्जित किए हैं उनके नाम है देवेश मौर्या जिन्होंने विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित कर 564 नंबर लाया है ।अन्य छात्र हैं संजय 555, नंबर, अदनान खान 546 नंबर ,हसनैन रजा 542 नंबर ,विनय कुमार 538 नंबर, अजीत कुमार 536 नंबर ,साधना त्रिपाठी 533 ,अभिषेक 530, अमृत्य यादव 526, विशाल यादव 520,कृष्णा 520, सांची मौर्य 515 ,अंशिका गुप्ता 511 ,खुशबू 511, सत्यम 508 , साक्षी मिश्रा 507,शिवांश 506 ,अभिषेक कुमार 504 विवेक मौर्या 504 और आकाश कुमार 502।

समस्त छात्रों ने इसका श्रेय अपने अध्यापकों को दिया है। छात्रों ने बताया कि फ्यूचर जोन विद्यालय से जो एक नई दिशा मिली है उसी पर अग्रसर होते हुए हम लोगों ने गुरुजनों अभिभावकों के छत्रछाया में अच्छे अंक अर्जित किए हैं।

समस्त छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक नीरज चौधरी, प्रधानाचार्य अनुराग यादव उप प्रधानाचार्य बृज बिहारी सर ,अध्यापक हैदर अली सर एसपी त्रिपाठी ,अभिषेक सर ,रामजीत ,जितेंद्र सर ,विकास , गोविंद ,फागू सर, ईश्वर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।सभी छात्रों को मिठाइयां भी खिलाई गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

आरपी यादव बालिका कॉलेज मडहाराजा की छात्राओं का रहा दबदबा, मैनेजिंग डायरेक्टर केसी यादव ने दी शुभकामनाएं
*रमेश दुबे* संतकबीरनगर । यूपी बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल की परीक्षा में पिछले बार के जिला टॉपर स्कूल आरपी यादव बालिका हायर सेकेंड्री स्कूल मड़हाजोत की छात्राओं का प्रदर्शन इस बार भी शानदार रहा। ओवर ऑल 98 प्रतिशत छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल करते हुए सफलता का परचम फहराया। स्कूल की छात्रा कंचन जायसवाल ने सर्वाधिक 93 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टॉप किया तो छात्रा खुशी चौधरी 92 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और छात्रा प्रीति ने 91 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के एमडी एवम् नाथनगर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख प्रत्याशी कृष्णचंद्र यादव केसी ने उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई दिया। स्कूल की टॉपर छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। इसके आलावा श्री यादव ने आरपी यादव ग्रुप ऑफ कॉलेज के अन्य विद्यालयों के सभी टॉपर छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। श्री यादव ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अपना शत प्रतिशत योगदान देने की अपील किया। इस दौरान राम जी मिश्रा, केपी सिंह, प्रदीप, विनोद, रेनू, लक्ष्मी, तसनीम आदि लोग मौजूद रहे।

डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण


रमेश दुबे

संतकबीरनगर।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण। इस दौरान बैरकों की तलाशी तथा परिसर, कार्यालय, हास्पिटल व मेस आदि की साफ सफाई का लिया गया जायजा।

जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने व साफ सफाई आदि के सम्बन्ध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*

आज 25 अप्रैल को जिलाधिकारी संतकबीरनगर संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्त द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार संतकबीरनगर का औचक निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई, तत्पश्चात कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई । मौजूद सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण / सही तरीके से करें ।

जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।

कच्ची शराब कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई


रमेश दुबे

संतकबीरनगर ।जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में कच्ची शराब कारोबार खिलाफ आबकारी टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है ।आबकारी आयुक्त महोदय के विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिला अधिकारी संत कबीर नगर के आदेशानुसार जनपद में आबकारी निरीक्षक धनघटा तथा प्रवर्तन-2 टीम बस्ती प्रभार,बस्ती , चौकी प्रभारी लोहरैया थाना धनघटा मय फ़ोर्स द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम घोराँग थाना धनघटा, तथा उसके आस पास के क्षेत्रों में दबिश दिया गया। दबिश के दौरान लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके पर 500 के जी महुआ लहन नष्ट कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।

आम आदमी पार्टी से लक्ष्मी पत्नी डॉक्टर विनोद ने चेयरमैन पद के लिए किया पर्चा दाखिल


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जनपद के नवसृजित टाउन टाउन एरिया हैसर बाजार धनघटा से आम आदमी पार्टी से चेयरमैन पद के लिए लक्ष्मी पत्नी डॉ विनोद ने पर्चा दाखिला किया है। लक्ष्मी पत्नी डॉक्टर विनोद ने बताया कि पार्टी ने जिस आशा विश्वास साथ उनको मौका दिया है। उस पर खरा उतरते हुए वह यह सीट जीतकर पार्टी की झोली में डाल देंगी । डॉ लक्ष्मी ने कहा कि हैसर धनघटा नगर पंचायत क्षेत्र में जरूरी मूलभूत सुविधाओं की कमी है।

यहां न तो कोई समुचित स्वास्थ्य सुविधा है,न तो बिजली पानी की उत्तम व्यवस्था है। सड़कों की स्थिति भी काफी दयनीय है। उन्होंने कहा कि सब के सहयोग से वह चुनाव जीतने के बाद प्रमुख मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान देंगी। शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य के लिए वह और उनके पति पहले से ही इस क्षेत्र के लिए समर्पित हैं।

इस मौके पर उनके साथ दिग्विजय यादव, डॉ विनोद कुमार ,डॉ धर्मेंद्र आर्य, डॉ डीके आर्य, डॉ डीके सागर, अरविंद यादव, जसवंत यादव, रामसेवक कनोजिया, अजय नारायण मिश्र, जुनैद अहमद सिद्दीकी ,राहुल शर्मा, मनोज कनौजिया ,जहांगीर आलम ,विजय यादव शिवाकांत ,आकाश गौतम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।पर्चा दाखिला की खास बात यह देखने को मिली लक्ष्मी पत्नी डॉ विनोद को सभी धर्म में सभी वर्ग के लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त हो रहा है।

फरार चल रहे वारंटियों को संत कबीर नगर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार


रमेश दुबे

संत कबीर नगर ।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आरके भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य।

फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 03 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 03 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, विवरण निम्नवत हैः-

थाना महुली पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त नाम पता अच्छेलाल पुत्र हजारीलाल निवासी केवटली थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उनि0 श्री दद्दन राय मय हमराह ।

थाना बखिरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्त ( 01 महिला व 01 पुरुष) नाम पता 1- दुर्गेश पुत्र हरीराम, 2- श्रीमती किसमती पत्नी सत्यवान निवासीगण बिहारे थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 कल्पनाथ सिंह, उ0नि0 रामदरस यादव, कां0 रणजीत यादव, कां0 आशु यादव, म0कां0 नेहा सिंह ।

बच्चों को सिखाए गए सेल्फ डिफेंस के गुण


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में बच्चों को सिखाए गए सेल्फ डिफेंस के गुण। 

 वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में पुलिस परिवार के बच्चों को स्टेडियम प्रशिक्षक जिलाजीत त्रिपाठी के द्वारा सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये । 

कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन जनीकान्त ओझा, एसआईएपी अजय सिंह, एचसीपी योगेश द्विवेदी, पीटीआई सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।