नियोजन नीति को लेकर छात्रों के झारखंड बंद का देवघर में दिखा व्यापक असर
देवघर: नियोजन नीति को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है आमतौर पर देवघर में जहां बंदी का कोई असर नहीं देखा जाता है।
लेकिन आज छात्रों के झारखंड बंद का देवघर में व्यापक असर दिखा, झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा विभिन्न छात्र संगठनों ने एकजुट होकर सभी दुकानों को बंद कराया और झारखंड सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया 60-40 नाय चलतो नारे के साथ आज छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया, कोर्ट रोड स्थित सभी दुकानों को जबरन बंद कराया गया, और ट्रैफिक जाम कर दिया गया, दूसरी तरफ छात्रों ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि 60-40 नियोजन नीति नहीं चलेगी l
हेमंत सोरेन सरकार जिस नियोजन नीति को सही बता रही है उसे छात्र मानने को तैयार नहीं हैं ऐसी नियोजन नीति से बाहरी छात्रों को नौकरी मिलेगी और यहां के छात्र बेरोजगार रह जाएंगे अगर सरकार अपनी नियोजन नीति नहीं बदलती है तो छात्र आज प्रदर्शन कर रहे हैं आगे के दिनों में और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
छात्रों ने आज अंबेडकर चौक से लेकर वीआईपी चौक और फिर कोर्ट रोड होते हुए टावर चौक और मुख्य बाजार को बंद कराया इसके अलावा सड़क पर बैठकर पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को भी जाम रखा छात्रों ने 2 शब्दों में कह दिया है कि 60-40 नाय चलतो।
Apr 27 2023, 14:25