*आवास की आस पूरी कर रही योगी सरकार*
![]()
गोरखपुर। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शहर में अपने आवास का सपना साकार करने में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बड़े काम की साबित हुई है। योगी सरकार की पहल पर इस योजना के तहत अकेले गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में 11400 आवास बन चुके हैं जबकि 10944 निर्माणाधीन हैं।
सीएम योगी की मंशा हर एक जरूरतमंद को पक्का मकान उपलब्ध कराने की है। इसके लिए शासन की तरफ से संचालित आवास योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना पर उनका खास ध्यान रहता है। गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 824.07 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाएं स्वीकृत की गईं। इन परियोजनाओं में कुल 22344 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया। परियोजना प्रगति की बात करें तो 408 करोड़ रुपये की लागत से 7 परियोजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। इनकी पूर्णता से 11400 पीएम आवास बन गए। 416.07 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच परियोजनाओं पर काम जारी है।
पीएम आवास योजना (शहरी) का लाभ सिर्फ नगर निगम के दायरे में रहने वाले जरूरतमंदों को ही नहीं मिला है बल्कि जनपद के नगर पंचायतों में भी 781.89 करोड़ रुपये की 54 परियोजनाओं को मंजूरी मिली। इन परियोजनाओं में 17249 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया। अबतक 127.21 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं पर काम पूरा हो जाने से 3514 जरूरतमंदों के आवास बन गए हैं। शेष आवासों कान निर्माण मार्च 2024 तक पूर्ण हो जाएगा।
पीएम आवास योजना में बनेगी एक और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की तरफ मानबेला में पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत करीब 1500 आवासों वाले मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है। इन आवासों का आवंटन हो चुका है। लोकार्पण व चाबी वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद शामिल होने आए थे। अब जीडीए सीएम योगी के हाथों लांच खोराबार आवासीय योजना में भी करीब एक हजार पीएम आवास बनवाने जा रहा है। इसका निर्माण भी मानबेला में बने प्रधानमंत्री आवासों की तरह ही होगा।
Apr 26 2023, 20:10