सपा मेयर पद की प्रत्याशी ने केंद्रीय कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन
![]()
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी गोरखपुर नगर निगम महापौर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने किया समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय को केंद्रीय चुनाव कार्यालय के रूप में उद्घाटन करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध से त्रस्त हो गई है ।
जनता भाजपा को हटाने का मन बना चुकी है भाजपा सरकार में हत्या, लूट,चोरी और बलात्कार की घटनाओं से जनता परेशान हो चुकी है अपराध नियंत्रण में भाजपा विफल है शहर में टूटी सड़कें, जलभराव, गंदगी और कचरे से जनता बेहाल है जनता नगर निकाय चुनाव में भाजपाइयों को अपने वोट से देगी मुंहतोड़ जवाब।
इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद जगदीश यादव अवधेश यादव प्रहलाद यादव रजनीश यादव नगीना प्रसाद साहनी राम सिंह कबीर आलम विनय शंकर तिवारी राम भुआल निषाद अखिलेश यादव दयाशंकर निषाद संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू श्यामदेव निषाद राहुल यादव रामजतन यादव सत्येंद्र गुप्ता शब्बीर कुरेशी बिंदा देवी सुशीला भारती उर्मिला देवी दुईजा देवी अरविंद शुक्ला अशोक चौधरी विश्वनाथ विश्वकर्मा मैंना भाई सुरेंद्र निषाद खरभान यादव आदि मौजूद रहे ।
वही हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अशफाक मेकरानी तथा प्रदेश महासचिव अदील अख्तर प्रदेश उपाध्यक्ष देवदत्त कुमार ने जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम से मिलकर पार्टी प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद के पक्ष में अपना समर्थन दिया तथा सभी व्यापारियों से उनके पक्ष में मतदान की अपील किया।
Apr 26 2023, 20:04