बड़े राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की राह में रोड़ा बने निर्दल प्रत्याशी
![]()
गोरखपुर। खजनी, उनवल नगर पंचायत क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। वहीं विभिन्न वार्डों से कुल 110 सभासद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रचार अभियान तेज हो चुका है। जैसा कि सभी जानते हैं असली लड़ाई अध्यक्ष पद के लिए ही होती है।
इस बार अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से एड.महेश दुबे समाजवादी पार्टी से दीलीप यादव बसपा से उपेंद्र यादव कांग्रेस से निज़ामुद्दीन वहीं निर्दल प्रत्याशी के रूप में हरिशंकर उर्फ हरी सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोरख उर्फ गोरखनाथ जयसवाल एवं पूर्व ग्रामप्रधान तैयब अहमद,गुड्डी देवी, विजयेंद्र उर्फ बृजेन्द्र कुमार जयसवाल, विंध्यवासिनी,अनित कुमार साहनी उर्फ अनित,मनोज समेत कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
नगर वासियों की मानें तो निर्दल प्रत्याशियों के कारण चुनावी गणित का सटीक हल निकालने में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के पसीने छूट रहे हैं। माना जा रहा है कि निर्दल प्रत्याशियों के कारण विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के घोषित प्रत्याशियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
दरअसल निर्दल प्रत्याशी अपने वार्डों के मतदाताओं को पूरी तरह से प्रभावित कर रहे हैं और मतदाताओं को अपने करीबी मुहल्ले के प्रत्याशी हमेशा सुख-दुःख में साथ रहने वाले लग रहे हैं। मतदाताओं ने बताया कि हार जीत चाहे जिसकी भी हो हम अपने वार्ड के प्रत्याशी को ही वोट देंगे।
कमोवेश यही हाल जातिवाद का भी है अपनी जाति बिरादरी के प्रत्याशी को वोट देने के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे हाल में चुनावी समीकरण और पार्टियों के घोषित प्रत्याशियों को चुनावी समर पार करने में बड़ी मुश्किलें पेश आ रही हैं।
Apr 26 2023, 19:51