जमीन घोटला:अब ईडी ने ठीकेदार के यहां मारी छापे,सरकारी दस्तावेज में जालसाजी करके जमीन खरीदने के मामले में ईडी कर रही यह कार्रवाई


रांची: राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में कांट्रेक्टर समेत चार लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह ईडी की टीम मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में पहुंचकर छापेमारी कर रही है. 

जानकारी के अनुसार, सरकारी दस्तावेज में जालसाजी करके जमीन खरीदने के मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है.

बताया जा रहा है कि कांट्रेक्टर बिपिन को ईडी ने नोएडा में ट्रैक किया था. इसके बाद ईडी की टीम उसके रांची स्थित घर पहुंची. लेकिन ईडी के पहुंचने से पहले ही पूरा परिवार बुधवार सुबह 6:30 बजे तक सभी सामान के साथ निकल गये. 

ईडी ने प्रभात पांडेय (फ्लैट मालिक) को बुलाया है और फ्लैट 402 को सील कर दिया गया है. इधर बिपिन को आज सुबह 10:30 बजे तक दिल्ली ईडी कार्यालय में आत्मसमर्पण करने और उनके परिवार को रांची ईडी कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है. यह मामला जमीन के गलत नामांतरण से जुड़ा है और बिपिन इस मामले में बिचौलिया था.

आज झामुमो का हरमू स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, सुप्रियो भट्टाचार्य करेंगे संबोधित

राँची : आज 25 अप्रैल 2023 को शाम 04.30 बजे हरमू स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय (कैम्प) में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. 

उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य जी संबोधित करेंगे. तथा सरकार की उपलब्धि और संघटनात्मक पर बातचीत करेंगे.

स्थानीय भाषा में प्रचार-प्रसार कर जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़ रही हेमन्त सरकार

सरकारी स्कूलों में मातृभाषा आधारित शिक्षा

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन विभिन्न अवसरों पर अक्सर कहते हैं कि देश के कई राज्य आज अपनी परंपरा, संस्कृति और भाषा को साथ लेकर अग्रणी राज्यों में शामिल हैं। लेकिन, झारखण्ड में यहां की स्थानीय भाषाओं को प्रमुखता नहीं दी गई। यही वजह है कि झारखण्ड पिछड़ा रहा और सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लोगों को नहीं मिल पाया। अगर स्थानीय भाषा में उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जाती तथा स्थानीय भाषा में उनसे संवाद होता, तो योजना का लाभ लोगों को जरूर प्राप्त होता। मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य के सभी अधिकारी और कर्मचारी अब जोहार शब्द से अपना संवाद शुरू करने लगे हैं। 

सरकार कर रही प्रयास

सरकार स्थानीय भाषाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है। सरकार की योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने हेतु सरकार ने यह प्रयास शुरू किया है। अभी हाल में 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की जानकारी हिंदी, नागपुरी, हो, संथाली, मुंडारी और कुडुख भाषा में प्रचारित-प्रसारित कराया गया, ताकि लोगों को योजना की जानकारी के साथ लाभ मिल सके। 

स्थानीय भाषा में अधिकारी करें लोगों से संवाद

विगत दिनों मुख्यमंत्री सिविल सर्विस डे समारोह में कहा था कि झारखण्ड में अधिकारियों तथा पदस्थापित होने वाले अधिकारियों को स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए, जिससे वे अपनी बात लोगों तक सार्थक ढंग से पहुंचा सकें और उनसे संवाद कर सकें। ऐसा होने से लोग उनकी बातों को आसानी से समझकर उसपर अमल करेंगे। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस दिशा में उचित कदम उठाने का निर्देश भी दिया है। 

स्कूलों में भी मातृभाषा में शिक्षा

स्थानीय भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक की पढ़ाई हो, संथाली, कुडुख, मुंडारी और खड़िया में कराने का निर्णय लिया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा और गुमला में इसे शुरू किया गया है, जिससे बच्चों को मातृ भाषा आधारित शिक्षा प्राप्त हो सके।

स्थानीय भाषा में प्रचार-प्रसार कर जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़ रही हेमन्त सरकार


सरकारी स्कूलों में मातृभाषा आधारित शिक्षा

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन विभिन्न अवसरों पर अक्सर कहते हैं कि देश के कई राज्य आज अपनी परंपरा, संस्कृति और भाषा को साथ लेकर अग्रणी राज्यों में शामिल हैं। लेकिन, झारखण्ड में यहां की स्थानीय भाषाओं को प्रमुखता नहीं दी गई। यही वजह है कि झारखण्ड पिछड़ा रहा और सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लोगों को नहीं मिल पाया। अगर स्थानीय भाषा में उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जाती तथा स्थानीय भाषा में उनसे संवाद होता, तो योजना का लाभ लोगों को जरूर प्राप्त होता।

 मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य के सभी अधिकारी और कर्मचारी अब जोहार शब्द से अपना संवाद शुरू करने लगे हैं। 

सरकार कर रही प्रयास

सरकार स्थानीय भाषाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है। सरकार की योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने हेतु सरकार ने यह प्रयास शुरू किया है। अभी हाल में 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की जानकारी हिंदी, नागपुरी, हो, संथाली, मुंडारी और कुडुख भाषा में प्रचारित-प्रसारित कराया गया, ताकि लोगों को योजना की जानकारी के साथ लाभ मिल सके। 

स्थानीय भाषा में अधिकारी करें लोगों से संवाद

विगत दिनों मुख्यमंत्री सिविल सर्विस डे समारोह में कहा था कि झारखण्ड में अधिकारियों तथा पदस्थापित होने वाले अधिकारियों को स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए, जिससे वे अपनी बात लोगों तक सार्थक ढंग से पहुंचा सकें और उनसे संवाद कर सकें। ऐसा होने से लोग उनकी बातों को आसानी से समझकर उसपर अमल करेंगे। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस दिशा में उचित कदम उठाने का निर्देश भी दिया है। 

स्कूलों में भी मातृभाषा में शिक्षा

स्थानीय भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक की पढ़ाई हो, संथाली, कुडुख, मुंडारी और खड़िया में कराने का निर्णय लिया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा और गुमला में इसे शुरू किया गया है, जिससे बच्चों को मातृ भाषा आधारित शिक्षा प्राप्त हो सके।

रांची:रांची के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह को हनी ट्रैप में की गई फंसाने की कोशिश।

रांची:- रांची के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गयी है. सीपी सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल, सोमवार की रात एक अज्ञात महिला के द्वारा फोन नंबर 7408335243 से व्हाट्सएप कॉल कर अश्लील बात करने की कोशिश की गयी.

यह फोन रात के 1:15 बजे आया जब वह सोने गये और फोन की घंटी बजी और उन्होंने फोन उठाया तो उधर से किसी महिला के द्वारा अश्लील बातें सुनाई दी। 

उन्होंने बताया कि महिला बिल्कुल आपत्तिजनक स्थिति में थी. उन्होंने फोन काटने की कोशिश की लेकिन जब फोन नहीं कटा तो उन्होंने स्विच ऑफ कर दिया।

राज्यपाल के शैक्षणिक सलाहकार आज रांची वि वि का करेंगे निरीक्षण


रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन के शैक्षणिक सलाहकार प्रो (डॉ) इ बालागुरुस्वामी मंगलवार को रांची विवि और डीएसपीएमयू निरीक्षण करने पहुंचेंगे. 

इनके साथ राज्यपाल के ओएसडी (जे) मुकलेश चंद्र नारायण भी रहेंगे. दोनों अधिकारी सुबह साढ़े 10 बजे रांची विवि मुख्यालय पहुंचेंगे. वहां वीसी व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद बेसिक साइंस भवन जंतुविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र व आइक्वेक, भौतिकी, भूगर्भशास्त्र व गणित में विभागाध्यक्ष व फेकल्टी मेंबर से रू-ब-रू होंगे. दोनों अधिकारी मास कम्यूनिकेशन व आइएलएस के बाद टीआरएल विभाग भी जायेंगे. 11 बजे कर 55 मिनट पर अधिकारी सोशल साइंस ब्लॉक, कॉमर्स विभाग के बाद सवा 12 बजे ह्यूनिमिटिज ब्लॉक व व टू सहित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन जायेंगे.

राँची: 25 एवं 26 अप्रैल को कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से सीसीएल सीएसआर सम्मेलन का आयोजन, पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू देंगे व्याख्यान


रांची: कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सीसीएल 25 एवं 26 अप्रैल को सीएसआर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसका आयोजन सीसीएल मुख्यालय में होगा. 

इसका विषय - री इंजीनियरिंग सीएसआर है. इसमें विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 प्रतिभागी शामिल होंगे. सम्मेलन को रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता प्रख्यात पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू भी संबोधित करेंगे. 

सम्मेलन को आइआइएफएम भोपाल के अध्यक्ष डॉ पारुल ऋषि, आइएएस भास्कर चटर्जी, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख की सीइओ गीतांजलि जेबी, बीआइएफ डेवलपमेंट फाउंडेशन के भरत काकड़े, सेवानिवृत्त आइएएस डॉ सतीश अग्निहोत्री और माइंडट्री के निदेशक प्रत्युष पांडा अतिथि वक्ता होंगे.

आईएएस छवि रंजन को 10 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने छोड़ा

रांची:- रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से सोमवार को लगभग 10 घंटों की लंबी पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्हें ED ने घर जाने के लिए छोड़ दिया। आइएएस छवि रंजन ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय हिनू में सुबह 10:30 ही पहुंच गए थे।

 छवि रंजन से ईडी ने आर्मी जमीन घोटाला मामले में समन भेज कर हाजिर होने को कहा था। गौरतलब है कि छवि रंजन सहित अंचलाधिकारी पर नियम के उलंघन कर जमीन के खरीद- बिक्री का आरोप है। इसी से संबंधित ईडी के अधिकारीयो ने सवाल-जवाब की।

जमीन घोटाला मामले में ही सात आरोपियों का 5 दिनों की रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद ईडी कोर्ट में सभी आरोपियों को पेश किया गया। साथ ही कोर्ट में और 4 दिनों की ईडी द्वारा रिमांड का आवेदन दिया गया। ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद 3 दिनों की ईडी रिमांड की अनुमति दी है। गिरफ्तार 7 मे से 6 आरोपियों बड़गाई सीआई भानु प्रताप प्रसाद ,जमीन दलाल प्रदीप बागची,अफसर अली, इम्तियाज खान,तलहा खान और मोहम्मद सद्दाम से ईडी और 3 दिनों तक अपने कब्जे में रखकर पूछताछ करेगी।

ब्रेकिंग: साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर चली गोली

साहिंबगंज में जमीन विवाद को लेकर गोली चली है. घटना जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर स्थित की है. बताया जाता है कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक पक्ष के लोगों ने जमकर गोलीबारी की. 

स्थानीय लोगों की मानें तो अपराधियों ने 5 से 6 राउंड गोलियां चलायी है. इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

दो समन के बाद ED ऑफिस पहुंचे IAS छवि रंजन,जमीन घोटाला मामले में पूछताछ शुरू

रांची: आइएएस छवि रंजन ईडी के हिनू क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए हैं। उन्हें ईडी ने आर्मी जमीन घोटाला मामले में समन भेज कर हाजिर होने को कहा था। अब उनके ईडी के अधिकारी जमीन घोटाना से संबंधित सवाल-जवाब करेगी। इसी मामले में हिरासत में लिए गए सात अन्य आरोपियों से भी ईडी ने पूछताछ किया है। आज रिमांड अवधि पूरा होने के बाद एक बार फिर से ईडी ने ईडी की विशेष अदालत में उन सातों आरोपियों को पेश किया है। वही देखने वाली बात यह होगी कि ईडी इन सातों आरोपियों कोई फिर से रिमांड की अदालत से गुहार लगाती है या अदालत उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज देगी इस पर सबकी नजरें बनी रहेगी।

वही ईडी सूत्रों की मानें तो आइएएस छवि रंजन से उन सभी सात अन्य आरोपियों के साथ ही पूछताछ करेगी। छवि रंजन ईडी की ओर से भेजे गए दो समन के बाद आज हाजिर हुए हैं।

ईडी ने छवि रंजन को 21 अप्रैल को ही हाजिर होने को कहा था, पर वे हाजिर नहीं हुए थे। उन्होंने पितृत्व अवकाश की वजह से रांची से बाहर होना बताया था। सूत्रों की मानें तो ईडी की नोटिस से पहले वे सरकार से पितृत्व अवकाश का आवेदन दिया था। सरकार से उन्हें पहले ही 17 अप्रैल से लेकर 1 मई तक ‘पितृत्व अवकाश’ की छुट्टी मिल चुकी थी। इसलिये उन्होंने आवेदन देकर मई के पहले हफ्ते के बाद का वक्त देने का निवेदन किया था। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया।

दरअसल रांची में आर्मी की जमीन को गलत कागजात प्रोड्यूश कर बेचने के मामले में रांची डीसी रहे छवि रंजन का भी नाम शामिल है। ईडी ने 13 अप्रैल को इसी आर्मी जमीन घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित जमीन के कारोबार से जुड़े 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा गया थाछापामारी के दायरे में झारखंड के 18, बिहार के एक और पश्चिम बंगाल के दो ठिकाने शामिल हैं।

इससे पहले ईडी ने उन्हें 17 अप्रैल को समन जारी कर 21 अप्रैल को ईडी क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने को कहा था, पर वे नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से दो हफ्ते का समय मांगा। इस पर ईडी ने उसी दिन दोबारा समन जारी कर शाम चार बजे तक ऑफिस आने को कहा था। इसके बाद भी वे हाजिर नहीं हुए। क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचने पर ईडी ने तीसरा समन जारी किया और 24 अप्रैल को दफ्तर पहुंचने को कहा है।

छवि रंजन से पहले इसी लैंड स्कैम मामले में ईडी सात लोगों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। ईडी जिन लोगों से पूछताछ कर रही है, उनमें प्रदीप बागची, बड़गाई अंचल के सीआई भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली, इम्तियाज अहमद, तलहा खान, फैयाज खान और सद्दाम हुसैन के नाम शामिल हैं। लैंड स्कैम मामले में भाजपा नेता बाबुलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए आइएएस अधिकारी छवि रंजन को नौकरी से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजने की बात कही है।