आरपी यादव बालिका कॉलेज मडहाराजा की छात्राओं का रहा दबदबा, मैनेजिंग डायरेक्टर केसी यादव ने दी शुभकामनाएं
*रमेश दुबे* संतकबीरनगर । यूपी बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल की परीक्षा में पिछले बार के जिला टॉपर स्कूल आरपी यादव बालिका हायर सेकेंड्री स्कूल मड़हाजोत की छात्राओं का प्रदर्शन इस बार भी शानदार रहा। ओवर ऑल 98 प्रतिशत छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल करते हुए सफलता का परचम फहराया। स्कूल की छात्रा कंचन जायसवाल ने सर्वाधिक 93 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टॉप किया तो छात्रा खुशी चौधरी 92 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और छात्रा प्रीति ने 91 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के एमडी एवम् नाथनगर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख प्रत्याशी कृष्णचंद्र यादव केसी ने उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई दिया। स्कूल की टॉपर छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। इसके आलावा श्री यादव ने आरपी यादव ग्रुप ऑफ कॉलेज के अन्य विद्यालयों के सभी टॉपर छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। श्री यादव ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अपना शत प्रतिशत योगदान देने की अपील किया। इस दौरान राम जी मिश्रा, केपी सिंह, प्रदीप, विनोद, रेनू, लक्ष्मी, तसनीम आदि लोग मौजूद रहे।

डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण


रमेश दुबे

संतकबीरनगर।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण। इस दौरान बैरकों की तलाशी तथा परिसर, कार्यालय, हास्पिटल व मेस आदि की साफ सफाई का लिया गया जायजा।

जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने व साफ सफाई आदि के सम्बन्ध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*

आज 25 अप्रैल को जिलाधिकारी संतकबीरनगर संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्त द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार संतकबीरनगर का औचक निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई, तत्पश्चात कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई । मौजूद सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण / सही तरीके से करें ।

जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।

कच्ची शराब कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई


रमेश दुबे

संतकबीरनगर ।जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में कच्ची शराब कारोबार खिलाफ आबकारी टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है ।आबकारी आयुक्त महोदय के विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिला अधिकारी संत कबीर नगर के आदेशानुसार जनपद में आबकारी निरीक्षक धनघटा तथा प्रवर्तन-2 टीम बस्ती प्रभार,बस्ती , चौकी प्रभारी लोहरैया थाना धनघटा मय फ़ोर्स द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम घोराँग थाना धनघटा, तथा उसके आस पास के क्षेत्रों में दबिश दिया गया। दबिश के दौरान लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके पर 500 के जी महुआ लहन नष्ट कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।

आम आदमी पार्टी से लक्ष्मी पत्नी डॉक्टर विनोद ने चेयरमैन पद के लिए किया पर्चा दाखिल


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जनपद के नवसृजित टाउन टाउन एरिया हैसर बाजार धनघटा से आम आदमी पार्टी से चेयरमैन पद के लिए लक्ष्मी पत्नी डॉ विनोद ने पर्चा दाखिला किया है। लक्ष्मी पत्नी डॉक्टर विनोद ने बताया कि पार्टी ने जिस आशा विश्वास साथ उनको मौका दिया है। उस पर खरा उतरते हुए वह यह सीट जीतकर पार्टी की झोली में डाल देंगी । डॉ लक्ष्मी ने कहा कि हैसर धनघटा नगर पंचायत क्षेत्र में जरूरी मूलभूत सुविधाओं की कमी है।

यहां न तो कोई समुचित स्वास्थ्य सुविधा है,न तो बिजली पानी की उत्तम व्यवस्था है। सड़कों की स्थिति भी काफी दयनीय है। उन्होंने कहा कि सब के सहयोग से वह चुनाव जीतने के बाद प्रमुख मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान देंगी। शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य के लिए वह और उनके पति पहले से ही इस क्षेत्र के लिए समर्पित हैं।

इस मौके पर उनके साथ दिग्विजय यादव, डॉ विनोद कुमार ,डॉ धर्मेंद्र आर्य, डॉ डीके आर्य, डॉ डीके सागर, अरविंद यादव, जसवंत यादव, रामसेवक कनोजिया, अजय नारायण मिश्र, जुनैद अहमद सिद्दीकी ,राहुल शर्मा, मनोज कनौजिया ,जहांगीर आलम ,विजय यादव शिवाकांत ,आकाश गौतम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।पर्चा दाखिला की खास बात यह देखने को मिली लक्ष्मी पत्नी डॉ विनोद को सभी धर्म में सभी वर्ग के लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त हो रहा है।

फरार चल रहे वारंटियों को संत कबीर नगर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार


रमेश दुबे

संत कबीर नगर ।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आरके भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य।

फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 03 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 03 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, विवरण निम्नवत हैः-

थाना महुली पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त नाम पता अच्छेलाल पुत्र हजारीलाल निवासी केवटली थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उनि0 श्री दद्दन राय मय हमराह ।

थाना बखिरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्त ( 01 महिला व 01 पुरुष) नाम पता 1- दुर्गेश पुत्र हरीराम, 2- श्रीमती किसमती पत्नी सत्यवान निवासीगण बिहारे थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 कल्पनाथ सिंह, उ0नि0 रामदरस यादव, कां0 रणजीत यादव, कां0 आशु यादव, म0कां0 नेहा सिंह ।

बच्चों को सिखाए गए सेल्फ डिफेंस के गुण


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में बच्चों को सिखाए गए सेल्फ डिफेंस के गुण। 

 वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में पुलिस परिवार के बच्चों को स्टेडियम प्रशिक्षक जिलाजीत त्रिपाठी के द्वारा सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये । 

कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन जनीकान्त ओझा, एसआईएपी अजय सिंह, एचसीपी योगेश द्विवेदी, पीटीआई सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

अध्यक्ष पद हेतु कुल 07 एवं सदस्य पद हेतु कुल 137 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये


रमेश दुबे

संतकबीरनगर।जनपद में नामांकन के छठवें दिन 01 नगर पालिका परिषद एवं 07 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद हेतु कुल 20 एवं सदस्य पद हेतु 39 नामांकन पत्र क्रय किये गये

अध्यक्ष पद हेतु कुल 07 एवं सदस्य पद हेतु कुल 137 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।

संत कबीर नगर गरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन के छठवें दिन नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष पद हेतु कुल 10 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु 05 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत मेंहदावल में अध्यक्ष पद हेतु कुल 02 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 14 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

नगर पंचायत बेलहर कला में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र क्रय नही किया गया, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 01 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत धर्मसिंहवा में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र क्रय नही किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 02 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत बखिरा में अध्यक्ष पद हेतु कुल 03 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 09 नामांकन पत्र क्रय किये गये। इसी प्रकार नगर पंचायत मगहर में अध्यक्ष पद हेतु कुल 02 एवं सदस्य पद हेतु कुल 03 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में अध्यक्ष पद हेतु 03 नामांकन पत्र एवं सदस्य पद हेतु 01 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

नगर पंचायत हरिहरपुर में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र नही लिये गये एवं सदस्य पद हेतु 04 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

इस प्रकार जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु नामांकन के छठवें दिन अध्यक्ष पद हेतु कुल 20 एवं सदस्य पद हेतु कुल 39 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष पद हेतु 02 नामांकन पत्र दााखिल किया गया एवं सदस्य पद हेतु 28 तथा नगर पंचायत मगहर में अध्यक्ष पद हेतुु कोई नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया एवं सदस्य पद हेतु 11, नगर पंचायत बखिरा में अध्यक्ष पद हेतु 02 एवं सदस्य पद हेतु 36, नगर पंचायत मेंहदावल में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य हेतु 19, नगर पंचायत बेलहर कला में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र नही दााखिल किया गया एवं सदस्य पद हेतु 07, नगर पंचायत धर्मसिंहवा में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र नही दाखिल किया गया एवं सदस्य पद हेतु 07 एवं नगर पंचायत हैंसर बाजार में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य पद हेतु 27 एवं नगर पंचायत हरिहरपुर में अध्यक्ष पद हेतुु 01 एवं सदस्य पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया। इस प्रकार नामांकन के छठवें दिन अध्यक्ष पद हेतु कुल 07 एवं सदस्य पद हेतु कुल 137 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये।

जनपद में नामांकन के छठवें दिन 01 नगर पालिका परिषद एवं 07 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद हेतु कुल 20 एवं सदस्य पद हेतु 39 नामांकन पत्र क्रय किये गये


संतकबीरनगर। अध्यक्ष पद हेतु कुल 07 एवं सदस्य पद हेतु कुल 137 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।

संत कबीर नगर गरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन के छठवें दिन नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष पद हेतु कुल 10 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु 05 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत मेंहदावल में अध्यक्ष पद हेतु कुल 02 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 14 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत बेलहर कला में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र क्रय नही किया गया, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 01 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

नगर पंचायत धर्मसिंहवा में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र क्रय नही किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 02 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत बखिरा में अध्यक्ष पद हेतु कुल 03 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 09 नामांकन पत्र क्रय किये गये। इसी प्रकार नगर पंचायत मगहर में अध्यक्ष पद हेतु कुल 02 एवं सदस्य पद हेतु कुल 03 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में अध्यक्ष पद हेतु 03 नामांकन पत्र एवं सदस्य पद हेतु 01 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत हरिहरपुर में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र नही लिये गये एवं सदस्य पद हेतु 04 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

इस प्रकार जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु नामांकन के छठवें दिन अध्यक्ष पद हेतु कुल 20 एवं सदस्य पद हेतु कुल 39 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष पद हेतु 02 नामांकन पत्र दााखिल किया गया एवं सदस्य पद हेतु 28 तथा नगर पंचायत मगहर में अध्यक्ष पद हेतुु कोई नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया एवं सदस्य पद हेतु 11, नगर पंचायत बखिरा में अध्यक्ष पद हेतु 02 एवं सदस्य पद हेतु 36, नगर पंचायत मेंहदावल में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य हेतु 19, नगर पंचायत बेलहर कला में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र नही दााखिल किया गया एवं सदस्य पद हेतु 07, नगर पंचायत धर्मसिंहवा में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र नही दाखिल किया गया एवं सदस्य पद हेतु 07 एवं नगर पंचायत हैंसर बाजार में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य पद हेतु 27 एवं नगर पंचायत हरिहरपुर में अध्यक्ष पद हेतुु 01 एवं सदस्य पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया। इस प्रकार नामांकन के छठवें दिन अध्यक्ष पद हेतु कुल 07 एवं सदस्य पद हेतु कुल 137 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये।

*पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में स्टैटिक टीम द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान*


संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, व बिना किसी प्रलोभन के कराये जाने के साथ साथ आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में निरन्तर स्टैटिक टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में दिनांक 22.04.2023 को थाना मेहदावल अंतर्गत उ0नि0 उदयभान मिश्र के नेतृत्व में स्टैटिक टीम द्वारा बाराखाल, टंड़वरिया, मंझरिया तिवारी आदि स्थानों पर चार पहिया व अन्य बड़े वाहनों की डिग्गी व बोनट को खुलवाकर सघन तलाशी लेते हुए जांच पड़ताल की गयी ।

चेकिंग के दौरान किसी भी वाहन से नकदी व चुनाव से सम्बंधित आपत्ति जनक सामग्री न मिलने पर वाहनों को जाने की इजाजत दी गयी । नगर निकाय चुनाव को पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व बिना किसी प्रलोभन के सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है, इसके लिए सभी टीमें सक्रियता से क्षेत्र में काम कर रही है, किसी भी तरह चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को अवसर नही दिया जाएगा । इस दौरान मु0आ0 मैनेजर प्रसाद, मु0आ0 कैलाश पाण्डेय, हो0गां0 रामप्रकाश गुप्ता, हो0गा0 रामगुलाम यादव ड्यूटी पर मुस्तैद रहे ।

खलीलाबाद संतकबीरनगर मटिहना गांव में मिली डेड बॉडी की हुई पहचान


संतकबीरनगर। मटिहना गाँव में नग्न अवस्था में मिली बॉडी की पहचान राजाराम पुत्र भगाने ग्राम कौवाटार के रूप में हुई है हरिजन बिरादरी का लड़का उम्र 35 वर्ष के लगभग जिसकी शादी 10 वर्ष पहले बिछापार गांव में हुई थी 1 साल बाद संबंध विच्छेद करके लड़की अपने मायके चली गयी ।

अभी हाल में कुछ माह पहले से पैली खास की एक लड़की राजाराम के साथ उसके घर पर बतौर पत्नी रह रही थी। गाँव के लोगों ने बताया कि अभी चार दिन पहले वह लड़की नाराज होकर घर से निकल कहीं चली गयी।

फिर दो दिन बाद राजाराम अपने रिश्ते दार के वहाँ चला गया मृतक ठेला चलाकर अपना गुजर बसर कर रहा था बताया जा रहा है कि वह बहुत नशा का आदी भी था अपनी माँ बाप का वह इकलौता लड़का था । उसकी दो बहने भी है उसके माँ और बाप का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।

मौत का कारण अभी पता नही चल पाया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ तथ्य सामने आ पाएगा पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है।