ब्रेकिंग: धनबाद में चावल कारोबारी के मुंशी से अपराधियों ने छीने 3 लाख 72 हजार रुपये


धनबाद : इन दिनों धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद है। धनबाद के पॉलिटेक्निक थाना क्षेत्र के निकट चावल कारोबारी के मुंशी से छिनतई का मामला सामने आया है. 

मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने मुंशी से करीब 3 लाख 72 हजार रुपये छीन लिए.

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को नही मिली वेल, वकील ने उनके बीमारी का हवाला देकर जमानत के लिए लागई थी गुहार


धनबाद: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की जमानत याचिका कोर्ट ने एक बार फिर खारिज कर दी है. इन दिनों वे बीमार चल रहे हैं.जिसके आधार पर अधिवक्ता ने कोर्ट में दलील दी थी कि वे कई बीमारियों से पीड़ित हैं. उन्हें मानसिक अस्वस्थता, हृदय रोग के साथ शरीर के बाएं हिस्से में दर्द है. उनके शरीर में लकवा के भी लक्षण है. डिमेंशिया सहित अन्य बीमारी से पीड़ित है. इन बीमारियों का इलाज जेल में संभव नहीं है. इसलिए उन्हें जमानत दी जाए.

विदित हो कि पूर्व विधायक अपने चचेरे भाई की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पिछले 6 वर्षों से जेल में बंद हैं. 

आज के सुनवाई और अधिवक्ता के दलील के वाबजूद झरिया के पूर्व विधायक को एक बार फिर कोर्ट से झटका लगा है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने सोमवार को संजीव सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी. संजीव सिंह की ओर से उनके 

अपर लोक अभियोजक ने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि कोर्ट ने धनबाद जेल अधीक्षक से संजीव सिंह की मेडिकल रिपोर्ट मांगी थी. मेडिकल रिपोर्ट में संजीव सिंह के स्वस्थ रहने की बात कही गई है. इसलिए उन्हें जमानत देना उचित नहीं होगा. इसके पहले भी संजीव सिंह की जमानत अर्जी सेशन कोर्ट से लेकर उच्च न्यायालय तक खारिज हो चुकी है. 10 अप्रैल को संजीव सिंह को धनबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था .वहां उनकी जांच की गई थी. तीन-चार दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद फिर उन्हें धनबाद जेल भेज दिया गया था.

बागला नववर्ष पर,झारखंड बंगाली एसोसिएशन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद :रविवार को बंगाली एसोसिएशन झारखंड की धनबाद के विभिन्न शाखाओ ने सम्मलित रूप से लिंडसे क्लब में 1430 बंगाली नववर्ष के सन्दर्भ मे एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के जानेमाने लेखक कवि एव नाट्यकार तपन राय द्वारा रचित 'नववर्ष' नाटक का मंचन किया गया।

जिसके अन्तर्गत संगीत और नृत्य भी शामिल था।उक्त नाटक बंगला पहला बैशाख क्या है?बंगला नववर्ष की उत्पत्ति कहां से और कैसे हुई पर आधारित था।

इस नाटक में पोती की भुमिका में

स्रुजनिका, पुत्रवधू की भुमिका में

अनिन्दिता साहा,पितामह की भुमिका में तपन राय और तामान्ना 

की भुमिका में बर्णाली सेनगुप्त अभिनय किये।मजुंलिका, आरात्रिका और प्रणब ने इस नाटक के अन्तर्गत संगीत प्रस्तुत किया।सौमिलि,अनन्या,दितिप्रया, रुपल,अदिति,आराद्या,श्रेष्ठा,अन्वेषा,स्वस्तिका,ईशिका,रिशिका,सिग्धा,स्मृति, प्रिया,अत्री,ईप्सिता, राजप्रिया,सुर्यांशी,अदिति,अनन्या,ईप्सा, अनुस्का,इन्द्राणी,इन्द्रनील, काव्य,श्रेष्ठा,स्रुजनिका,रिशिता, रिशान,सौमिलि,विभा,श्रुति, अर्णवी और पूनम ने नृत्य प्रस्तुत किया।

स्वाती,अरविंद,लीलामय, मनोज और शुभ्रा अपने कवितापाठ से दर्शको को मन्त्रमुग्ध कर दिया। तपन राय ने जानेमाने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कवि मिलि दास को मेमोण्टो देकर सम्मानित किया।साथ ही काकुलि सेनगुप्त ने धनबाद के दर्शको के साथ मिली दास का परिचय कराते हुए अनकी कुछ प्रमुख पुस्तक के बारे मे बताया।दुर दुर से आये हुए बंगाली समुदाय के दर्शको ने बंगाला नाटक 'नववर्ष' की सराहना की।

धनबाद : कोयला मंत्रालय के अधिकारियों ने किया मुनीडीह कोलियरी का निरीक्षण

धनबाद : पुटकी कोयला मंत्रालय के अधिकारी भागवत प्रसाद व विवेक कुमार ने डब्ल्यू के एरिया झरिया के मुनीडीह 15 नम्बर सीम इंक्लाइन व प्रोजेक्ट कोलियरी के उत्पादन पद्धति एवं कार्य संस्कृति का अध्ययन किया

अधिकारियों ने देश की कोयला खदान में लगी पहली मोनो रेल की सवारी कर उसे भी देखा,परखा. भूमिगत खदान में कार्यरत आउटसोर्सिंग इंदु कंपनी के 15 नंबर सीम इंक्लाइन में 17 सौ मीटर नीचे उतर कर कोयला खनन पद्धति एवं कार्य संस्कृति का अध्ययन किया. 

अधिकारियों ने जोखिम भरे विषम परिस्थिति में देश को ऊर्जा देने के मजदूरों के जुनून की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए हाईटेक व्यवस्था पर खुशी जाहिर की. कोलियरी को कोल इंडिया द्वारा 5 स्टार रैंकिंग दी गयी है.

खदान में आने जाने के लिए मोनो रेल पद्धति को भी सराहा. कोलियरी के इंजीनियरों ने मंत्रालय के अधिकारियों को सभी कोयला खनन की लॉंगवाल तकनीक से अवगत कराया. मौके पर प्रोजेक्ट ऑफिसर अरिंदम मुस्तफी,आर आर कर्ण, सुनील कुमार पांजा,सेफ्टी ऑफिसर एस वर्णवाल, मनीष कुमार, आदि मौजूद थे.

धनबाद कमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

धनबाद :धनबाद कमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन का वर्ष 2023-25 के लिए दिनांक 22 अप्रेल 23 शनिवार को धनबाद क्लब मे चुनाव संपन्न हुआ जिसमें निम्न प्रकार से पदाधिकारियों/ सदस्यों का चयन किया गया -.  बी. एल. अग्रवाल को एसोसिएशन का संरक्षक के रूप चयन किया गया

1. पी. सी. अम्बस्टा- अध्यक्ष

2. गौतम राय एवं सर्वनी सिन्हा उपाध्यक्ष

3. बी. एम. चौधरी - सचिव

4. संजय डालमिया, भारतेश सपड़िया, सत्यजीत चटर्जी एवं कुंदन प्रसाद सिन्हा को संयुक्त सचिव के लिए चुना गया

5. आर. के. झा-कोषाध्यक्ष

6. पंकज केजरीवाल -सह कोषाध्यक्ष

7. विजय कुमार सिन्हा - पुस्तकालय अध्यक्ष

8. कार्यकारी सदस्य के लिए नमो कुमार मोदी, आर. वी. प्रसाद, टी. एस. बनर्जी, अयोध्या प्रसाद, करण कुमार एवं प्रतीक अग्रवाल का चयन किया गया।

दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय हैप्पीनेस वर्कशॉप कार्यशाला का धैया सेंटर में समापन

धनबाद : दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय हैप्पीनेस वर्कशॉप, रैमसन रेसिडेंसी, धैया सेंटर में सफलतापूर्वक समापन। इस कार्यशाला को मिडिया कोऑर्डिनेटर व झारखंड स्टेट चिल्ड्रेन टीन्स कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह और टीएओएल प्रशिक्षिका सोनी कुमारी ने सुगम किया। 

तीन दिनों में प्रतिभागियो ने योगासन, सूर्यनमस्कार, ध्यान, प्राणायाम, और दी आर्ट ऑफ लिविंग की फ्लैगशिप लयबद्ध स्वांस की प्रक्रिया - सुदर्शन क्रिया को सिखा। कार्यशाला में आए विद्यार्थियों को कंसंट्रेशन प्राणायाम, स्ट्रेस रिलीव की विधि भी सिखाई गई। वही शांती, ज्ञान और साकर्तमक ऊर्जा का भी प्रतिभागियों ने अनुभव किया। 

योगासन से शरीर में स्फूर्ति और ऊर्जा का अनुभव सुमंत गुप्ता, सोनल अग्रवाल ने सकार्तमकता अनुभव किया, अंकित अग्रवाल ने पहली बार योग और सूर्य नमस्कार करके अत्यंत आनन्द प्राप्त किया। वही विद्यार्थी विशाल भगत को कंसंट्रेशन प्राणायाम करके मन में एकाग्रता और ध्यान अत्यंत प्रभावित किया।

इस कार्यशाला को सफल बनाने मे सोनाली सिंह, सुमन सिंह इत्यादि का योगदान रहा।

धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में हुआ आईपीएल फैन पार्क का आयोजन, बड़े स्क्रीन पर क्रिकेट प्रेमियों ने मैच का खूब लिया आनंद

धनबाद। शहर के गोल्फ ग्राउंड में बीसीसीआई और धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया गया जिसमें हजारों खेल प्रेमियों ने बड़े स्क्रीन पर खेले जा रहे आईपीएल मैच का आनंद लिया।

 इस दौरान खेल प्रेमियों को पूरी तरह स्टेडियम में होने का एहसास होता रहा। विकेट गिरने या बड़े शॉट लगने के बाद समर्थकों का खूब जोश दिखा सभी अपनी टीमों को जिताने के लिए उनके समर्थन में नारे लगाते रहे मानो जैसे वे स्टेडियम में बैठ कर मैच देख रहे हैं। रविवार को भी इसी जगह यह आयोजन किया जाएगा।

धनबाद: शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ ईद का त्योहार, देर शाम तक चलता रहा सवईयों का दौर

धनबाद। शनिवार को पूरे जिले में शांति और सौहार्द के बीच ईद का त्योहार सम्पन्न हो गया। सुबह से ही लोग अपने अपने घरों के आसपास के मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने को निकल पड़े। नमाज के बाद देश मे अमन चैन व तरक्की के लिए दुआ की गई। वहीं सभी जगह मस्जिद और ईदगाहों में नमाज पढ़ाने वाले इमामों ने त्योहार को शांति, प्रेम और भाईचारे के बीच मनाने की अपील की ताकि यहां की गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे। 

नमाज के उपरांत सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं व बधाई दी। इसके बाद सभी अपने अपने घरों की ओर कूच कर गए। धनबाद, झरिया, सिंदरी, बलियापुर, कतरास, बाघमारा, लोयाबाद, महुदा, मैथन, चिरकुंडा इत्यादि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में देर रात तक लोग ईद की खुमारी में खोए रहे।

रोजेदारों और बच्चों में दिखा विशेष उत्साह

ईद को लेकर जिले के सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में खासा उत्साह दिखा। विशेष कर रमजान के पूरे महीने रोजा रखने वाले रोजेदारों और बच्चों के चेहरे पर त्योहार की खुशियां साफ साफ देखी गईं। वहीं कई जगह ईदगाहों के समीप छोटे छोटे मेले का आयोजन किया गया जहां कई प्रकार के झूले, चाट, आइसक्रीम सहित अन्य कई मनोरंजन की चीजें मौजूद थीं।

त्योहार में घुली मिठास, देर शाम तक चलता रहा सवईयों का दौर



मस्जिद और ईदगाहों से ईद की नमाज अदा कर लौटने के बाद से ही सवईयों का दौर शुरू हो गया जिस कारण ईद की खुशियों में मिठास घुल गयी। इस मिठास को दोगुना कर दिया छोटे छोटे ईद मिलन के कार्यक्रमों ने।जिले में भर के कई गली मुहल्लों में ईद मिलन के कार्यक्रम आयोजन किये गए जहां सभी धर्म जाती के लोग जुटे और एक साथ सभी ने सवईयों का आंनद लिया। 

पुलिस प्रशासन रही चौकस, जगह जगह तैनात थे दंडाधिकारी

एक साथ ईद और परशुराम जयंती को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस था। जिले के सभी 33 थानों और 22 ओपी क्षेत्रों में दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी। इसके अलावे 7 जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी। पूरे दिन जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहा। हर अंचल के थानेदार और सीओ पूरी तरह सक्रिय रहे। मस्जिद, ईदगाहों के समीप पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी।

*मियां-बीवी का हाई वोल्टेज ड्रामा, पति पर पत्नी का आरोप- सीबीआई अफसर का पीए बताकर की शादी, अब कर रहे मारपीट*


धनबाद : गुरुवार देर रात तक धनबाद में पत्नी का हंगामा होता रहा. सदर थाना क्षेत्र में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देख पुलिस भी सकते में आ गयी. महिला का पति पर आरोप है कि सीबीआई अधिकारी की पीए बताकर उससे शादी की गयी.

इधर आरोपी पति ने पत्नी के तमाम आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि वो मेरे घर में नहीं रहना चाहती है.

धनबाद में एक लड़के और उसके परिजनों ने दहेज के चक्कर में धोखे से शादी रचाई. लड़की और उसके परिजनों को लड़का सीबीआई अधिकारी का पीए होने का दावा किया गया. लेकिन शादी होने के बाद लड़के वालों के दावे की पोल खुल ही गई. जिसके बाद अब दोनों के बीच लगातार मारपीट हो रही है. 

लड़की ने पुलिस का भी सहारा लिया लेकिन दोनों में सुलह करा दी गई. लिहाजा लड़की और लड़के के परिजनों के बीच लड़ाई झगड़े का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार देर रात इन दोनों के बीच का झगड़ा बीच सड़क पर आ गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाना ले गई.

धनबाद में पत्नी का हंगामा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन से हाउसिंग कॉलनी जाने वाले रास्ते पर स्थित डीजीएमएस क्वार्टर की सड़क पर पति पत्नी और उसके परिजनों का देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा चला. जिस कारण आने जाने वालों और आसपास की भीड़ मौके पर जुट गई. देर रात घंटों सड़क पर मजमा लगा रहा. इसकी सूचना पर बीजेपी महिला मंडल की सदस्य फूल जोशी भी मौके पर पहुंची. मामले की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाना ले गई.

पत्नी का कहना है कि उसके पति विशाल पासवान और उसके परिजनों के द्वारा अक्सर मारपीट की जाती है. महिला थाना में मामले की लिखित शिकायत भी की लेकिन दोनों के बीच सुलहनामा करा दिया गया. 

सुलहनामा के बाद ही एक दिन पहले ही वो ससुराल पहुंची. लेकिन गुरुवार की रात पति और उसके माता पिता और भाई द्वारा महिला से मारपीट की गयी. महिला का आरोप है कि परिजनों ने उसपर किरोसिन तेल डालने की कोशिश की, घर से बाहर जान बचाकर वो बाहर भागी. उसके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए, जिसके कारण उसकी जान बच सकी.

पीड़िता ने बताया कि वह भूली आजाद नगर की रहने वाली है, उनके पिता का नाम राजू प्रसाद है. 7 जुलाई 2019 को डीजीएमएस कर्मी चंद्रभूषण पासवान के बेटे विशाल पासवान से शादी हुई थी. विशाल और उसके परिजनों के द्वारा बताया गया था कि वह सीबीआई अधिकारी के पीए हैं. जबकि असल में वह एंबुलेंस का ड्राइवर है. इनके द्वारा धोखा देकर मुझसे शादी की गयी. लेकिन इन बातों को ससुराल में बोलने पर उनके द्वारा मारपीट की जाती है, इसको लेकर पूजा कुमारी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

वहीं पत्नी द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को पीड़िता के पति विशाल पासवान ने बेबुनियाद बताया है. विशाल पासवान का कहना है कि उसकी पत्नी मेरे घर में नहीं रहना चाहती है, वो अक्सर मेरी मां और परिवार वालों से लड़ाई झगड़ा करती है. वहीं मौके पर पहुंचे सदर थाना के सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना पर पहुंचे हैं, सभी को थाना ले जाया जा रहा है. इस मामले की जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद में शांति और सद्भाव के बीच सम्पन्न हुआ ईद , शाम तक चलता रहा सवईयों का दौर,देखिए तस्बीरों में एक झलक
धनबाद। शनिवार को पूरे जिले में शांति और सौहार्द के बीच ईद का त्योहार सम्पन्न हो गया। सुबह से ही लोग अपने अपने घरों के आसपास के मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने को निकल पड़े,देखें तस्बीरों में एक झलक....