बागला नववर्ष पर,झारखंड बंगाली एसोसिएशन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
धनबाद :रविवार को बंगाली एसोसिएशन झारखंड की धनबाद के विभिन्न शाखाओ ने सम्मलित रूप से लिंडसे क्लब में 1430 बंगाली नववर्ष के सन्दर्भ मे एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के जानेमाने लेखक कवि एव नाट्यकार तपन राय द्वारा रचित 'नववर्ष' नाटक का मंचन किया गया।
जिसके अन्तर्गत संगीत और नृत्य भी शामिल था।उक्त नाटक बंगला पहला बैशाख क्या है?बंगला नववर्ष की उत्पत्ति कहां से और कैसे हुई पर आधारित था।
इस नाटक में पोती की भुमिका में
स्रुजनिका, पुत्रवधू की भुमिका में
अनिन्दिता साहा,पितामह की भुमिका में तपन राय और तामान्ना
की भुमिका में बर्णाली सेनगुप्त अभिनय किये।मजुंलिका, आरात्रिका और प्रणब ने इस नाटक के अन्तर्गत संगीत प्रस्तुत किया।सौमिलि,अनन्या,दितिप्रया, रुपल,अदिति,आराद्या,श्रेष्ठा,अन्वेषा,स्वस्तिका,ईशिका,रिशिका,सिग्धा,स्मृति, प्रिया,अत्री,ईप्सिता, राजप्रिया,सुर्यांशी,अदिति,अनन्या,ईप्सा, अनुस्का,इन्द्राणी,इन्द्रनील, काव्य,श्रेष्ठा,स्रुजनिका,रिशिता, रिशान,सौमिलि,विभा,श्रुति, अर्णवी और पूनम ने नृत्य प्रस्तुत किया।
स्वाती,अरविंद,लीलामय, मनोज और शुभ्रा अपने कवितापाठ से दर्शको को मन्त्रमुग्ध कर दिया। तपन राय ने जानेमाने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कवि मिलि दास को मेमोण्टो देकर सम्मानित किया।साथ ही काकुलि सेनगुप्त ने धनबाद के दर्शको के साथ मिली दास का परिचय कराते हुए अनकी कुछ प्रमुख पुस्तक के बारे मे बताया।दुर दुर से आये हुए बंगाली समुदाय के दर्शको ने बंगाला नाटक 'नववर्ष' की सराहना की।
Apr 25 2023, 16:32