10 लीटर अर्ध निर्मित देशी चुलाई शराब के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार


वाल्मीकि नगर । वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के झरहरवा के भिमसिहंवा टोला गांव में वाल्मीकि नगर थाना की पुलिस ने रविवार की सुबह छापेमारी करके10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की है।

शराब एक प्लास्टिक के गैलन में रखा गया था। गृह स्वामी का नाम गौरी देवी उम्र लगभग 55 वर्ष पति हरिलाला उरॉव है, जो अपने घर में अवैध रूप से शराब का निर्माण एवं धंधा कर रही थी।

बिक्री किए जाने के गुप्त सूचना के आधार पर वाल्मीकि नगर थाना ने रविवार की सुबह छापेमारी का अंजाम दिया, जिसका नेतृत्व वाल्मीकि नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुनिल कुमार कर रहे थे।

छापेमारी दौरान घर के अंदर बोरा से ढककर रखा गया 10 लीटर शराब बरामद हुआ। पकड़े गए शराब कारोबारी गौरी देवी को बिहार नई उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 50/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पक्की फुलवारी मुहल्ले की जल निकासी दुरुस्त बनाने के लिए 19.22 लाख से बनेगा नाला:गरिमा

बेतिया। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 5 के पक्की फुलवारी मुहल्ले की जल निकासी व्यवस्था और दुरुस्त की जायेगी। वर्षों से जल जमाव झेल रहे लोगों को जल्दी ही बड़ी राहत मिलेगी।

पक्की फुलवारी में महापौर एवं कनीय अभियंता मनीष कुमार द्वारा बनने वाले नाले के स्थान का अवलोकन करने के बाद जानकारी देते हुए नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मुहल्ले के अजय तिवारी के घर से अरुण कुमार के भूखंड के पास से एनएच

727 तक की कुल 616 फीट लंबाई के इस आरसीसी नाले के निर्माण पर 19.22 लाख से भी अधिक की लागत आएगी। महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र को जलजमाव मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है।

पूरे नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी की बेहतर से बेहतर व्यवस्था के साथ नाले के गंदे पानी का उपचार करके उसे पुनः उपयोग के लायक बनाने के लिए भी योजना पर पहल जारी है।

महापौर ने बताया कि वार्ड वार सर्वेक्षण के आधार पर निविदा प्रकाशित करने की पहल जारी है। उन्होंने बताया कि आगामी बरसात में कही भी जल जमाव की समस्या का सामना लोगों को नहीं करनी पड़े इसके लिए नगर निगम प्रशासन कई स्तरों पर कार्य और अन्य पहल कर रहा है।

एसएसबी 21वीं बटालियन ने वन्य जीवों की रक्षा और उसके संरक्षण के साथ पहचान के लिए चलाया एक दिवसीय अभियान

बगहा ।

एसएसबी 21 वीं बटालियन ने डब्ल्यूटीआई के सौजन्य से वीटीआर के जंगलों के दुर्गम क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों के बीच वन्य जीवों की रक्षा और उसके संरक्षण के साथ उसकी पहचान के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया । इसके तहत ग्रामीणों को जानवरों की पहचान उसकी तस्करी,उसकी सुरक्षा व संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी ।

 इसके लिए डब्ल्यूटीआई के फील्ड ऑफिसर पावेल घोष व सहयोगी सहायक सुनील कुमार ने चलचित्र के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि जंगली जीवों का शिकार पूर्णतः प्रतिबंधित है । जंगल मे आग लगाने से जंगली जीवों के जीवन पर संकट आ जाता है । आग लगने से पर्यावरण का नुकसान भी होता है । 

अगर जंगल मे जाल,फंदा,इलेक्ट्रिक तार,कुल्हाड़ी,धारदार हथियार दिखे तो तुरंत वन विभाग,पुलिस या एसएसबी को इसकी सूचना दे। बतादें की यह कार्यक्रम कमरछिनवां के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । 

इस अवसर पर कमांडेंट श्रीप्रकाश,एमएम बीके,इंस्पेक्टर नानक राय,सहायक उपनिरीक्षक सुमित बामत,गुमानी नाथ,अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

जिले में भाकपा-माले ने मानाया 54 स्थापना दिवस

बेतिया 

भाकपा-माले के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 22 अप्रैल 2023 को पार्टी की स्थापना की 54वीं वर्षगांठ पर धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा झंडात्तोलन करने के उपरांत कामरेड चारू मजूमदार और पार्टी के सभी संस्थापक नेताओं समेत उन सभी साथियों को क्रांतिकारी श्रधांजलि दिया,

जिन्होंने इन 54 सालों में पार्टी को बनाने और क्रांतिकारी आन्दोलन को अग्रगति देने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, दुसरी तरफ 22 अप्रैल दुनिया की पहली समाजवादी क्रांति के रचनाकार और मार्क्स एवं एंगेल्स के बाद मार्क्सवाद के महानतम शिक्षक कामरेड लेनिन का जन्मदिन भी है. हम कामरेड लेनिन की क्रांतिकारी सलाम पेश करते हुए उनकी महान क्रांतिकारी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं.

भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव ने कहा कि फासीवाद को शिकस्त देने और शहीदों के सपने का भारत बनाने के लिए सम्पूर्ण पार्टी के कार्यकर्ता कटिबद्ध है,

आगे कहा कि जैसे जैसे मोदी अदानी गठजोड़ की पोल खुल रही है और मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी और दमनकारी बुलडोजर राज के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है, मोदी सरकार और संघ ब्रिगेड की परेशानी बढ़ रही है..

माले नेता ने कहा कि भाजपा एक बार फिर साम्प्रदायिक उन्माद भड़का कर और फासीवादी मंसूबों को पूरा करने के लिए एवं उत्पीडित जनता के बीच से अपने पैदल सैनिकों (बजरंग दल) की भर्ती कर इस से पार पाने की कोशिश कर रही है. हमने इस बार की रामनवमी पर भी इसी बांटो और राज करो के खेल की खतरनाक झलक देखी है,

भाकपा माले स्थापना दिवस पर बैरिया में पार्टी का अंचल सचिव सुरेंद्र चौधरी और तधवानंदपूर में अवध बिहारी पटेल ने फहराया झंडा और मिठाई का किया वितरण


बेतिया भाकपा माले स्थापना दिवस पर बैरिया में पार्टी का अंचल सचिव सुरेंद्र चौधरी और तधवानंदपूर में अवध बिहारी पटेल ने फहराया और मिठाई का वितरण किया गया।

उक्त अवसर पर पार्टी सदस्यों को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि भाकपा माले की भाकपा माले की स्थापना सर्वहारा के महान नेता कॉमरेड लेनिन के जन्मदिन पर किया गया था। फासीवाद के दौर में लेनिन की कांन्तिकारी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी को और मजबूत वैचारिक रूप से और मजबूत बनाने की जरूरत है ।

पटना में पार्टी महाधिवेशन में फासीवाद को शिकस्त देने और शहीदों के सपनों का भारत बनाने के संकल्प को पूरा करना पार्टी का कार्यभार है । उन्होंने कहा कि जैसे जैसे मोदी अड़ानी गठजोड़ की पोल कूल रही है और महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और दमनकारी बुलडोजर राज के खिलाफ जनता का व्यापक गुस्सा बढ़ रहा है वैसे वैसे भाजपा और संघ बिग्रेड की परेशानी बढ़ रही है । परेशानी को पाटने के लिए भाजपा और संघ बिग्रेड अपने सांप्रदायिक एजेंडे को और तेजी से बढ़ाने में लगा है ।

इस बार रामनवमी के मौके पर बिहार शरीफ समेत राज्य में अपने सांप्रदायिक एजेंडे को लागू करने का प्रयास किया।इसी के साथ विपक्ष का दमन, न्यायपालिका और लोकतंत्र के तमाम संस्थाओं को बाधित करने में जुट गई है। ऐसे में हमें भाजपा और संघ बिग्रेड के खतरनाक इरादों के खिलाफ मजबूत रुप से उभरना होगा। कार्यक्रम को भाकपा माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि आज का संकल्प है कि भाजपा जैसी खतरनाक ताकतों से निपटने के लिए सभी शाखा कमिटियों को मजबूत करने का है।

माले नेता और मुखिया नवीन कुमार ने कहा भाकपा माले जनता के सवालों को लेकर 27 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। बैठक में भाकपा माले नेता ठाकुर साह, योगेन्द्र चौधरी,काशी मुखिया, सुरेंद्र साह,धामू चौधरी,अवध बिहारी पटेल आदि मौजूद थे।

मझौलिया प्रखंड अंतर्गत परसा मौजे मंदिर प्रांगण में मनाई गई परशुराम की जयंती

जिसमें मंच संचालन कर रहे प्रिंस चौबे ने बताया कि अपने समाज वह सभ्यता संस्कृति को अग्रसर करने के लिए एक सूत्र में बंधकर चलना होगा

मझौलिया प्रखंड अंतर्गत परसा मौजे मंदिर प्रांगण में दादा परशुराम की जन्म जयंती मनाई गई जिसमें मंच संचालन कर रहे प्रिंस चौबे ने बताया कि अपने समाज वह सभ्यता संस्कृति को अग्रसर करने के लिए एक सूत्र में बंधकर चलना होगा कार्यक्रम की मुख्य रूप से

अध्यक्षता कर रहे अभिषेक तिवारी ने बताया कि अपने पूर्वजों के दिए हुए संस्कार के स्तंभों को अग्रसर करने के लिए सभी ब्राह्मण समाज

को एकजुट होकर समाज कल्याण की ओर अग्रसर होना होगा वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण तिवारी रुपेश मणि शास्त्री सुशील कुमार पांडे आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे

खुशी प्रेम आपसी भाईचारे का प्रतीक ईद पर्व मझौलिया में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई।

मुस्लिम भाइयों ने 30 दिन रोजा रखने के बाद शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में अमन शांति के साथ ईद की नमाज अदा किया,

मझौलिया प्रखंड अंतर्गत में मनाया गया जहाँ खुशी देखने को मिली । खुशी प्रेम आपसी भाईचारे का प्रतीक ईद पर्व मझौलिया में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई।मुस्लिम भाइयों ने 30 दिन रोजा रखने के बाद शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में अमन शांति के साथ ईद की नमाज अदा किया,नमाज के बाद बच्चे,

बुजुर्ग और नौजवान एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दीया और सबकी सलामती की दुआएं की। ईद की नमाज को शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न कराने के लिए मझौलिया पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था भी की गई थी इस दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर भारी संख्या मे पुलिस बलों को तैनात किया गया था।

बता दे की मझौलिया स्थित ईदगाह मे बड़ी संख्या मे अकीदतमंदों ने पहुंचकर ईद की नमाज अदा किया नमाज के बाद रोजेदारों ने मुल्क मे अमन शांति,सांप्रदायिक सौहार्द,स्वस्थ समाज,विकसित भारत व भाईचारे को लेकर अल्लाह ताला से दुआएं मांगी ।

मझौलिया हरि पकड़ी रोड स्थित नवी हेल्थ केयर के निदेशक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस टी नबी ने कहा कि ईद उल फितर का पावन पर्व रमजान के पवित्र महीने के बाद आता है,रोजेदार रमजान के महीने में रोजा रखते है और अल्लाह की इबादत करते है,यह त्योहार खुशी और आपसी प्रेम भाईचारा व एकजुटता का प्रतीक है।

रोजेदारों ने इस पावन पर्व को शांति सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया तथा कामना की गई कि यह पर्व सभी के जीवन मे शांति और खुशियां प्रदान करे।नमाज में नमाजियों ने भारत की अखंडता, तरक्की ,समाजिक समरसता ,शांति प्रेम भाईचारा तथा बेहतरी के लिए दुआ मांगी ।

ईद पर्व के पावन अवसर पर तिरवाह क्षेत्र स्थित समस्त ईद गाहो में ईद की नमाज पूरे हर्षोल्लास के साथ अता की गई। ईद गाहो के आसपास मेला जैसा नजारा देखने को मिल रहा था। उसके बाद जमकर सेवईयो का दौर चला।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने उल-फ़ित्र पर दिया विश्व शांति मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक एकता का दिया संदेश

बेतिया : आज ईद उल फितर पर विश्व शांति मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक एकता का संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी पश्चिम चंपारण कला मंच के संयोजक शाहीन परवीन, मदर ताहिरा चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट की निर्देशक एस एस सबा एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि मुस्लमान रमज़ान उल-मुबारक के एक महीने के बाद एक ख़ुशी का त्यौहार मनाते हैं। जिसे ईद उल-फ़ित्र कहा जाता है।

ये यक्म शवाल अल-मुकर्रम्म को मनाया जाता है। ईद उल-फ़ित्र अरबी कैलेण्डर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है। अरबी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चाँद के दिखने पर शुरू होता है। सामाजिक सद्भावना का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार को सभी आपस में मिल के मनाते है और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं।

पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है। पहली ईद उल-फ़ितर पैगम्बर मुहम्मद ने सन 624 ईसवी में जंग-ए-बदर के बाद मनायी थी। ईद उल फित्र के अवसर पर पूरे महीने अल्लाह के मोमिन बंदे अल्लाह की इबादत करते हैं रोज़ा रखते हैं और क़ुआन करीम कुरान की तिलावत करके अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं जिसका अज्र या मजदूरी मिलने का दिन ही ईद का दिन कहलाता है जिसे उत्सव के रूप में पूरी दुनिया के मुसलमान बडे हर्ष उल्लास से मनाते हैं।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि

ईद उल-फितर का सबसे अहम मक्सद एक और है कि इसमें ग़रीबों को फितरा देना वाजिब है जिससे वो लोग जो ग़रीब हैं मजबूर हैं अपनी ईद मना सकें ।नये कपडे पहन सकें और समाज में एक दूसरे के साथ खुशियां बांट सकें ।फित्रा वाजिब है उनके ऊपर जो 52.50 तोला चाँदी या 7.50 तोला सोने का मालिक हो ।अपने और अपनी नाबालिग़ औलाद का सद्कये फित्र अदा करे जो कि ईद उल फितर की नमाज़ से पहले करना होता है।

ईद भाई चारे व आपसी मेल का तयौहार है ईद के दिन लोग एक दूसरे के दिल में प्यार बढाने और नफरत को मिटाने के लिए एक दूसरे से गले मिलते हैं।

उपवास की समाप्ति की खुशी के अलावा इस ईद में मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा इसलिए भी करते हैं कि अल्लाह ने उन्हें महीने भर के उपवास रखने की शक्ति दी। ईद के दौरान बढ़िया खाने के अतिरिक्त नए कपड़े भी पहने जाते हैं और परिवार और दोस्तों के बीच तोहफ़ों का आदान-प्रदान होता है।

एसपी के आदेश पर बथवरिया पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान।

बगहा, 21अप्रैल ।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथुवरिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को मकरी - परसौनी मुख्य पथ के मझौवा चौक पर घंटो सघन वाहन जांच अभियान चलाया। बथुवरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बगहा के आदेश के आलोक में नियमित व सुचारु रुप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सअनि रविन्द्र दुबे के नेतृत्व में सिपाही राजेश कुमार, गोविंद कुमार, अजय कुमार, चालक व सिपाही राहुल कुमार के नेतृत्व में मकरी - परसौनी मुख्य पथ के मझौवा चौक के समीप घंटों वाहन जांच अभियान चलाई गई।

उन्होंने बताया कि वाहन जांच के क्रम में असमाजिक तत्वों, शराब धंधेबाजों पर पैनी नजर रखते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बाईक की डिक्की,

हेलमेट समेत विभिन्न प्रकार की कागजातों की जांच की गई तथा बीना कागजात के वाहन चालकों से जुर्माना वसूल की गई। बथुवरिया थाना पुलिस की लगातार इस मुहिम से वाहन चालकों में हडकंप मचा हुआ है।

डीएम ने अनुमंडल कार्यालय का किया निरीक्षण,भसूरारी पंचायत के योजनाओं के जांच के लिए सौंपा पत्र।

नरकटियागंज ।बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय नरकटियागंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय और लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दलालों पर विशेष नजर रखें, आमजन को असुविधा ना होने दें। अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचलों का समय समय पर निरीक्षण किया जाता रहेगा। इसके बाद जिला पदाधिकारी ने कार्यालय में चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के उपरांत डीएम श्री राय ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता देना पहली जिम्मेवारी है। किसी भी सूरत में महत्कांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को मिले, इसका प्रयास रहेगा।अनुमंडल कार्यालय में निरीक्षण के क्रम में भसुरारी पंचायत के औरेंजजेब आलम ने आवास योजना, राशन कार्ड, नल जल योजना समेत कई बिंदुओं पर एक शिकायत पत्र डीएम को सौंपा हैं

शिकायतकर्ता ने अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तमाम योजनाओं के जांच की मांग उठाई हैं साथ ही कहा हैं भसुरारी पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है अगर सभी योजनाओं की जांच गहनता से हो तो मामले उजागर हो जायेगें.