धनबाद: शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ ईद का त्योहार, देर शाम तक चलता रहा सवईयों का दौर
धनबाद। शनिवार को पूरे जिले में शांति और सौहार्द के बीच ईद का त्योहार सम्पन्न हो गया। सुबह से ही लोग अपने अपने घरों के आसपास के मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने को निकल पड़े। नमाज के बाद देश मे अमन चैन व तरक्की के लिए दुआ की गई। वहीं सभी जगह मस्जिद और ईदगाहों में नमाज पढ़ाने वाले इमामों ने त्योहार को शांति, प्रेम और भाईचारे के बीच मनाने की अपील की ताकि यहां की गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे।
नमाज के उपरांत सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं व बधाई दी। इसके बाद सभी अपने अपने घरों की ओर कूच कर गए। धनबाद, झरिया, सिंदरी, बलियापुर, कतरास, बाघमारा, लोयाबाद, महुदा, मैथन, चिरकुंडा इत्यादि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में देर रात तक लोग ईद की खुमारी में खोए रहे।
रोजेदारों और बच्चों में दिखा विशेष उत्साह
ईद को लेकर जिले के सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में खासा उत्साह दिखा। विशेष कर रमजान के पूरे महीने रोजा रखने वाले रोजेदारों और बच्चों के चेहरे पर त्योहार की खुशियां साफ साफ देखी गईं। वहीं कई जगह ईदगाहों के समीप छोटे छोटे मेले का आयोजन किया गया जहां कई प्रकार के झूले, चाट, आइसक्रीम सहित अन्य कई मनोरंजन की चीजें मौजूद थीं।
त्योहार में घुली मिठास, देर शाम तक चलता रहा सवईयों का दौर
मस्जिद और ईदगाहों से ईद की नमाज अदा कर लौटने के बाद से ही सवईयों का दौर शुरू हो गया जिस कारण ईद की खुशियों में मिठास घुल गयी। इस मिठास को दोगुना कर दिया छोटे छोटे ईद मिलन के कार्यक्रमों ने।जिले में भर के कई गली मुहल्लों में ईद मिलन के कार्यक्रम आयोजन किये गए जहां सभी धर्म जाती के लोग जुटे और एक साथ सभी ने सवईयों का आंनद लिया।
पुलिस प्रशासन रही चौकस, जगह जगह तैनात थे दंडाधिकारी
एक साथ ईद और परशुराम जयंती को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस था। जिले के सभी 33 थानों और 22 ओपी क्षेत्रों में दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी। इसके अलावे 7 जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी। पूरे दिन जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहा। हर अंचल के थानेदार और सीओ पूरी तरह सक्रिय रहे। मस्जिद, ईदगाहों के समीप पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी।
Apr 23 2023, 20:10