*पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में स्टैटिक टीम द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान*


संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, व बिना किसी प्रलोभन के कराये जाने के साथ साथ आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में निरन्तर स्टैटिक टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में दिनांक 22.04.2023 को थाना मेहदावल अंतर्गत उ0नि0 उदयभान मिश्र के नेतृत्व में स्टैटिक टीम द्वारा बाराखाल, टंड़वरिया, मंझरिया तिवारी आदि स्थानों पर चार पहिया व अन्य बड़े वाहनों की डिग्गी व बोनट को खुलवाकर सघन तलाशी लेते हुए जांच पड़ताल की गयी ।

चेकिंग के दौरान किसी भी वाहन से नकदी व चुनाव से सम्बंधित आपत्ति जनक सामग्री न मिलने पर वाहनों को जाने की इजाजत दी गयी । नगर निकाय चुनाव को पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व बिना किसी प्रलोभन के सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है, इसके लिए सभी टीमें सक्रियता से क्षेत्र में काम कर रही है, किसी भी तरह चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को अवसर नही दिया जाएगा । इस दौरान मु0आ0 मैनेजर प्रसाद, मु0आ0 कैलाश पाण्डेय, हो0गां0 रामप्रकाश गुप्ता, हो0गा0 रामगुलाम यादव ड्यूटी पर मुस्तैद रहे ।

खलीलाबाद संतकबीरनगर मटिहना गांव में मिली डेड बॉडी की हुई पहचान


संतकबीरनगर। मटिहना गाँव में नग्न अवस्था में मिली बॉडी की पहचान राजाराम पुत्र भगाने ग्राम कौवाटार के रूप में हुई है हरिजन बिरादरी का लड़का उम्र 35 वर्ष के लगभग जिसकी शादी 10 वर्ष पहले बिछापार गांव में हुई थी 1 साल बाद संबंध विच्छेद करके लड़की अपने मायके चली गयी ।

अभी हाल में कुछ माह पहले से पैली खास की एक लड़की राजाराम के साथ उसके घर पर बतौर पत्नी रह रही थी। गाँव के लोगों ने बताया कि अभी चार दिन पहले वह लड़की नाराज होकर घर से निकल कहीं चली गयी।

फिर दो दिन बाद राजाराम अपने रिश्ते दार के वहाँ चला गया मृतक ठेला चलाकर अपना गुजर बसर कर रहा था बताया जा रहा है कि वह बहुत नशा का आदी भी था अपनी माँ बाप का वह इकलौता लड़का था । उसकी दो बहने भी है उसके माँ और बाप का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।

मौत का कारण अभी पता नही चल पाया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ तथ्य सामने आ पाएगा पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है।

भारी लाव लश्कर के साथ सपा चेयरमैन पद की प्रत्याशी मनीषा पासवान ने किया पर्चा दाखिल


रमेश दुबे

संतकबीरनगर ।जनपद के नव सृजित टाउन एरिया हैसर धनघटा से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी मनीषा पासवान ने अपने समर्थकों के हुजूम के साथ पर्चा दाखिल किया।

मनीषा पासवान सबसे पहले अपने कार्यालय पर पहुंची। धीरे-धीरे कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव ,वरिष्ठ सपा नेता केडी यादव , सपा नेता नित्यानंद यादव, ग्राम प्रधान श्रवण यादव ,पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवनाथ यादव, धनंजय यदुवंशी ,सपा विधानसभा उपाध्यक्ष धनघटा बबलू यादव भंडारी ,सपा नेता संजय मोदनवाल सहित तमाम सपा के नेता मौके पर पहुंच गए।

पर्चा दाखिला के बाद सपा चेयरमैन प्रत्याशी मनीषा पासवान ने कहा कि हैसर धनघटा नगर पंचायत विकास से कोसों दूर है। यहां शिक्षा ,स्वास्थ्य की व्यवस्था समुचित कहीं दिखाई नहीं देती है । उन्होंने कहा चुनाव जीतने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार ,स्वच्छ जल, बिजली, पानी, सड़क उनकी प्राथमिकता में रहेंगे।

मनीषा पासवान ने कहा जिस प्रकार से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके ऊपर विश्वास व्यक्त किया है वह यह सीट जीतकर सपा की झोली में डाल देंगी। नामांकन की खास बात यह रही कि मनीषा पासवान के साथ स्वतः स्फूर्त जन समुदाय जुड़ता चला गया।

मनीषा पासवान ने कहा इस चुनाव में जात धर्म की दीवार टूट गई है और सभी लोग उनका खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं। ऐतिहासिक मतों से उनकी विजय होगी।

शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में ईदगाहों में अदा की गई ईद की नमाज

संतकबीरनगर रमेश दुबे ब्यूरो चीफ

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा ईद उल फितर की नमाज़ के दृष्टिगत भ्रमण कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा ईद उल फितर की नमाज को कराया गया सकुशल संपन्न.

22.04.2023 को अलविदा की नमाज़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी संतकबीरनगर संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से भ्रमणशील रहकर कस्बा खलीलाबाद में खलीलाबाद ईदगाह, विधियानी ईदगाह, मगहर ईदगाह आदि विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए आमजनमानस से वार्ता कर नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु बताया गया व नमाज़ की ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रीफ कर सतर्क रहकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए ईद उल फितर की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ईद उल फितर की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना बखिरा अन्तर्गत कस्बा बखिरा में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया व लोगों से शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई । इसी प्रकार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा नमाज़ के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस होकर मस्जिदों पर सर्तकता पूर्वक ड्यूटी करते हुए ईद उल फितर की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।

एसपी को पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी और अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की


दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद /संत कबीर नगर । यूपी के संतकबीरनगर जिले में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की गई है पीड़ित युवक का कहना है कि अभियुक्त खुलेआम उसे धमकी दे रहे हैं।

कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के विसरापार गांव में बीते 10 अप्रैल को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर महिला की हत्या कर दी गई थी। मामले में पीड़ित अनिल यादव के द्वारा की गई शिकायत में चार लोगों लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

लेकिन अब तक दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार बेहद परेशान है, दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित अनिल यादव ने बताया कि अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं और आए दिन उन्हें तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं. पीड़ित व्यक्ति ने एसपी को पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी और अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।

अलविदा की नमाज को कराया गया सकुशल संपन्न डीएम एसपी लेते रहे पल-पल की


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । अलविदा की नमाज़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी संतकबीरनगर संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से भ्रमणशील रहकर कस्बा खलीलाबाद में नूरी मस्जिद, विधियानी मस्जिद, सिशा मस्जिद मगहर व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के साथ थाना दुधारा अंतर्गत जामा मस्जिद सेमरियावां सहित विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर मस्जिद के इमामों से वार्ता कर नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु बताया गया ।

नमाज़ की ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रीफ कर सतर्क रहकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए अलविदा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए कस्बा मगहर में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया व लोगों से शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई ।

इसी प्रकार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा नमाज़ के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस होकर मस्जिदों पर सर्तकता पूर्वक ड्यूटी करते हुए अलविदा की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।

चुनाव एवं त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए किया गया मॉक ड्रिल


रमेश दुबे

संतकबीरनगर ।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों / नगर निकाय चुनाव - 2023 को सकुशल / भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने हेतु पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का किया गया पूर्वाभ्यास।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आगामी त्यौहारों अलविदा की नमाज, ईद, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया व उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया, रिजर्व पुलिस लाइन्स में कार्यरत उपनिरीक्षकों / मुख्य आरक्षियों / आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस दौरान पुलिस टीम को दंगा निरोधक / बल्वा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया ।

पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके / गुर सिखाये गये । अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार / लाठी चार्ज / आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले / एंटी राइट गन / रबर बुलेट गन / टीयर गैस गन / हैंड ग्रेनेड / मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी मेहदावल श्री अम्बरीष सिंह भदौरिया, प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकांत ओझा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

डीएम और एसपी ने नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा


रमेश दुबे

संतकबीरनगर ।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील सदर पहुंचकर नगर निकाय निर्वाचन के नामांकन प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा । उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत गुरुवार से जनपद संतकबीरनगर में शुरु हो रही नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत तहसील सदर में चल रही नामांकन प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

डीएम द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को अलर्ट रहने तथा सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के साथ बताया गया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजात किए गए है तथा पुलिस बल का किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु रिजर्व किया गया है यदि किसी के भी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

पुलिस कप्तान संत कबीर नगर के निर्देश पर महुली थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक


रमेश दुबे

संतकबीरनगर ।आगामी त्यौहार ईद के दृष्टिगत थाना महुली पर आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग। लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी त्योहार ईद के दृष्टिगत 20 अप्रैल को क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक थाना महुली संतोष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग की गई।

जिसमें थाना क्षेत्र के मस्जिदों व ईदगाह के प्रबंधक व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों से त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया साथ ही उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई ।

नामांकन के तीसरे दिन एक नगर पालिका परिषद एवं सात नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद हेतु 43 एवं सदस्य पद हेतु 222 नामांकन पत्र क्रय किये गये


संतकबीरनगर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन के तीसरें दिन नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष पद हेतु कुल 04 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु 43 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत मेंहदावल में अध्यक्ष पद हेतु कुल 06 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 54 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

नगर पंचायत बेलहर कला में अध्यक्ष पद हेतु 13 नामांकन पत्र क्रय किया गया, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 33 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत धर्मसिंहवा में अध्यक्ष पद हेतु कुल 01 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 21 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत बखिरा में अध्यक्ष पद हेतु कुल 08 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 24 नामांकन पत्र क्रय किये गये। इसी प्रकार नगर पंचायत मगहर में अध्यक्ष पद हेतु कुल 02 व सदस्य पद हेतु कुल 12 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में अध्यक्ष पद हेतु 09 नामांकन पत्र एवं सदस्य पद हेतु 25 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत हरिहरपुर में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र नही लिये गये, सदस्य पद हेतु 10 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

इस प्रकार जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु नामांकन के तीसरे दिन अध्यक्ष पद हेतु कुल 43 एवं सदस्य पद हेतु कुल 222 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य पद हेतु 06 तथा नगर पंचायत मगहर में अध्यक्ष पद हेतुु 01 एवं सदस्य पद हेतु 07, नगर पंचायत बखिरा में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य पद हेतु 02, नगर पंचायत मेंहदावल में सदस्य हेतु 08, नगर पंचायत बेलहर कला में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य पद हेतु 01, नगर पंचायत धर्मसिंहवा में सदस्य पद हेतु 02 एवं नगर पंचायत हैंसर बाजार में सदस्य पद हेतु 01 एवं नगर पंचायत हरिहरपुर में सदस्य पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया।