*डीएम,एसएसपी पैदल भ्रमणकर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास*
गोरखपुर। ईद उल फितर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास कहा कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने त्यौहार को धूमधाम से मनाएं गोरखपुर की पुलिस सदैव आप की सुरक्षा के लिए तत्पर है। किसी को किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं उनके समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाएगा।
आज शुक्रवार को अंतिम जुमे की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी । किसी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई शहर क्षेत्र के मस्जिदों पर बराबर निगरानी बनाए रखे हुए थे सुरक्षा/ शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों ,धार्मिक स्थलों तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया आमजनमानस से संवाद कर सुरक्षा का एहसास कराया।
वही पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह दक्षिणी क्षेत्र में तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी उत्तरी क्षेत्र के पिपराइच क्षेत्र में रहकर बराबर निगरानी बनाए रखे हुए थे अब शनिवार को नमाज के दौरान हर मस्जिदों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे।
किसी नमाजी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।




















Apr 22 2023, 12:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k