धनबाद:बलियापुर के भोक्ता मेला में चाट खाने से 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार,SNMMCH में भर्ती, चल रहा है इलाज़
़
धनबाद(बलियापुर): धनबाद जिला के बलियापुर प्रखंड स्थित करमाटांड पंचायत में आयोजित भोक्ता मेला में मेला घूमने गए बच्चे एवं बड़े ने चाट खाये जिसके कारण 100 से भी अधिक लोग बीमार हो गए।चाट खाने के बाद सभी को उल्टी और दस्त होने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया। इस समय सभी भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है। इन भर्ती मरीजों में जिसमे कई लोगों की स्थिति गंभीर है।
चाट खाकर बीमार होने वाले में अधिक बच्चे हैं। वहीं अचानक से अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के आ जाने से बेड की कमी हो गयी तो किसी प्रकार जमीन में लिटा कर ही मरीजो का इलाज़ किया जा रहा है ।
अस्पताल की स्थिति यह है कि स्लाइन चढ़ाने के लिए स्टैंड की भी कमी पड़ गयी है जिसके कारण जमीन पर लेट कर इलाज़ कराने वालों की स्लाइन या तो दीवार और खिड़की में टांग कर किया जा रहा है या परिजन हाथ से पकड़ कर स्लाइन चढ़ा रहे हैं।
इस घटना की सूचना मिलते हीं उपायुक्त के निर्देश पर बलियापुर सीओ अस्पताल पहुंचे व घटना की जनकारी ली। वहीं अस्पताल में बेड की कमी को देखते हुए सीएस ने अस्पताल प्रबंधन को किसी वार्ड में भी खाली बेड पर फ़ूड पॉइजनिंग के मरीजों के उपचार के लिए निर्देश दिया।
पुलिस भी अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले को देख रहे हैं। इस बीच इस तरह की स्थिति क्यों हुई और चाट में क्या मिलावट था इसकी भी जांच की जाएगी।इस घटना के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है।
Apr 21 2023, 20:11