चुनाव एवं त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए किया गया मॉक ड्रिल


रमेश दुबे

संतकबीरनगर ।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों / नगर निकाय चुनाव - 2023 को सकुशल / भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने हेतु पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का किया गया पूर्वाभ्यास।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आगामी त्यौहारों अलविदा की नमाज, ईद, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया व उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया, रिजर्व पुलिस लाइन्स में कार्यरत उपनिरीक्षकों / मुख्य आरक्षियों / आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस दौरान पुलिस टीम को दंगा निरोधक / बल्वा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया ।

पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके / गुर सिखाये गये । अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार / लाठी चार्ज / आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले / एंटी राइट गन / रबर बुलेट गन / टीयर गैस गन / हैंड ग्रेनेड / मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी मेहदावल श्री अम्बरीष सिंह भदौरिया, प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकांत ओझा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

डीएम और एसपी ने नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा


रमेश दुबे

संतकबीरनगर ।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील सदर पहुंचकर नगर निकाय निर्वाचन के नामांकन प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा । उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत गुरुवार से जनपद संतकबीरनगर में शुरु हो रही नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत तहसील सदर में चल रही नामांकन प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

डीएम द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को अलर्ट रहने तथा सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के साथ बताया गया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजात किए गए है तथा पुलिस बल का किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु रिजर्व किया गया है यदि किसी के भी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

पुलिस कप्तान संत कबीर नगर के निर्देश पर महुली थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक


रमेश दुबे

संतकबीरनगर ।आगामी त्यौहार ईद के दृष्टिगत थाना महुली पर आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग। लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी त्योहार ईद के दृष्टिगत 20 अप्रैल को क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक थाना महुली संतोष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग की गई।

जिसमें थाना क्षेत्र के मस्जिदों व ईदगाह के प्रबंधक व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों से त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया साथ ही उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई ।

नामांकन के तीसरे दिन एक नगर पालिका परिषद एवं सात नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद हेतु 43 एवं सदस्य पद हेतु 222 नामांकन पत्र क्रय किये गये


संतकबीरनगर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन के तीसरें दिन नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष पद हेतु कुल 04 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु 43 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत मेंहदावल में अध्यक्ष पद हेतु कुल 06 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 54 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

नगर पंचायत बेलहर कला में अध्यक्ष पद हेतु 13 नामांकन पत्र क्रय किया गया, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 33 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत धर्मसिंहवा में अध्यक्ष पद हेतु कुल 01 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 21 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत बखिरा में अध्यक्ष पद हेतु कुल 08 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 24 नामांकन पत्र क्रय किये गये। इसी प्रकार नगर पंचायत मगहर में अध्यक्ष पद हेतु कुल 02 व सदस्य पद हेतु कुल 12 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में अध्यक्ष पद हेतु 09 नामांकन पत्र एवं सदस्य पद हेतु 25 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत हरिहरपुर में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र नही लिये गये, सदस्य पद हेतु 10 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

इस प्रकार जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु नामांकन के तीसरे दिन अध्यक्ष पद हेतु कुल 43 एवं सदस्य पद हेतु कुल 222 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य पद हेतु 06 तथा नगर पंचायत मगहर में अध्यक्ष पद हेतुु 01 एवं सदस्य पद हेतु 07, नगर पंचायत बखिरा में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य पद हेतु 02, नगर पंचायत मेंहदावल में सदस्य हेतु 08, नगर पंचायत बेलहर कला में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य पद हेतु 01, नगर पंचायत धर्मसिंहवा में सदस्य पद हेतु 02 एवं नगर पंचायत हैंसर बाजार में सदस्य पद हेतु 01 एवं नगर पंचायत हरिहरपुर में सदस्य पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया।

सपा ने जारी किए संत कबीर नगर जनपद के लिए नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशियों की सूची


रमेश दुबे

संत कबीर नगर। जनपद की अलग-अलग नगर पंचायतों के लिए समाजवादी पार्टी की एक सूची सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही है।सूची में खलीलाबाद से जगत जायसवाल को टिकट मिला है । हैसर बाजार धनघटा से मनीषा पासवान को टिकट मिला है। मगहर से जनतुनिशा एवं मेहदावल से रितिका सत्येंद्र पांडे को टिकट मिला है। बेलहर से प्रतिमा निषाद,हरिहर पुर से रामकेश को टिकट मिला है। धनुष फांसी मोहम्मद अली बखिरा से इसाक अंसारी को टिकट मिला है।

विजय लक्ष्मी आम आदमी पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी के तौर पर प्रचार प्रसार में जुटी


संत कबीर नगर। जनपद के नव सृजित टाउन एरिया हैसर बाजार धनघटा में नगर पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है । अभी तक किसी बड़ी पार्टी ने चेयरमैन प्रत्याशी पर की घोषणा नहीं की है। लेकिन देखा जा रहा है आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर विजयलक्ष्मी पत्नी डॉ विनोद कुमार चेयरमैन पद के जिले क्षेत्र में वोट मांगते देखी जा रही हैं। अपने समर्थकों के साथ लगातार क्षेत्र प्रचार प्रसार कर रही हैं।

विजयलक्ष्मी ने कहा कि दिल्ली माडल के तौर पर नगर पंचायत का विकास किया जाएगा। हर हाथ को रोजगार दिया जाएगा। विकास की ऐसी किरण बिखेरी जाएगी जिससे नगर पंचायत हमेशा प्रकाशमान रहेगा।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियानों व निरोधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक पर उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे अभियानों / निरोधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

समीक्षा गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम व अभियानों एचएस के सत्यापन की स्थिति, आपरेशन क्लीन(नीलामी हेतु चिन्हित वाहनों से सम्बन्धित), आपरेशन सुदर्शन ( नशे के विरुद्ध) व टाप -10 अपराधियों के सत्यापन से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी ली गयी ।

गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय, प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल दूबे, प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना महुली संतोष कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल रविन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना बखिरा श्याम मोहन, थानाध्यक्ष बेलहरकला अमित कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बृजेश यादव सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।

डीएम व एसपी ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संत कबीर नगर एवं पुलिस कप्तान संतकबीरनगर ने नामांकन स्थल धनघटा तहसील परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

अफवाह फैलाएगा तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा

नामांकन के दिन वाहनों के आने-जाने पर रूट डायवर्जन की बात भी कही गई। सोशल मीडिया पर निगाह रखने की बात कही गई । अगर कोई अफवाह फैलाएगा तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा। लोगों से अपील की गई है नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें । इस मौके पर एसडीएम धनघटा, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा ,तहसीलदार धनघटा व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जनपद संत कबीर नगर में अध्यक्ष पद हेतु प्रथम दिन 96 पर्चे खरीदे गए


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । जनपद में नामांकन के प्रथम दिन 01 नगर पालिका परिषद एवं 07 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद हेतु 96 एवं सदस्य पद हेतु 485 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

संत कबीर नगर 17 अप्रैल 2023 को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन के प्रथम दिन नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष पद हेतु कुल 14 नामांकन पत्र क्रय किये गये। जबकि सदस्य पद हेतु 156 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

नगर पंचायत मेंहदावल में अध्यक्ष पद हेतु कुल 08 नामांकन पत्र क्रय किये गये जबकि सदस्य पद हेतु कुल 87 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत बेलहर कला में अध्यक्ष पद हेतु 18 नामांकन पत्र क्रय किया गया, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 52 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत धर्मसिंहवा में अध्यक्ष पद हेतु कुल 14 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 29 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत बखिरा में अध्यक्ष पद हेतु कुल 17 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 50 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

इसी प्रकार नगर पंचायत मगहर में अध्यक्ष पद हेतु कुल 18 व सदस्य पद हेतु कुल 63 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में अध्यक्ष पद हेतु 07 नामांकन पत्र एवं सदस्य पद हेतु 41 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत हरिहरपुर में सदस्य पद हेतु 07 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि अध्यक्ष पद हेतु कोई भी नामांकन पत्र क्रय नही किया गया।

इस प्रकार जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद हेतु कुल 96 एवं सदस्य पद हेतु कुल 485 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से किया पैदल मार्च सुरक्षा का कराया एहसास


     

रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से 16 अप्रैल को आगामी त्यौहार ईद व उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव-2023 को शांन्ति एवं सकुशल संम्पन्न कराये जाने व चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना दुधारा अन्तर्गत मय पुलिस बल के पैदल गश्त किया गया । 

फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की गई। जगह-जगह रुककर आम जनता से बातचीत की गई। भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया गया। साथ ही चुनाव / त्यौहार में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । मार्च के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद संतकबीरनगर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।

 पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर, प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल दूबे सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।