नामांकन के तीसरे दिन एक नगर पालिका परिषद एवं सात नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद हेतु 43 एवं सदस्य पद हेतु 222 नामांकन पत्र क्रय किये गये


संतकबीरनगर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन के तीसरें दिन नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष पद हेतु कुल 04 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु 43 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत मेंहदावल में अध्यक्ष पद हेतु कुल 06 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 54 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

नगर पंचायत बेलहर कला में अध्यक्ष पद हेतु 13 नामांकन पत्र क्रय किया गया, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 33 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत धर्मसिंहवा में अध्यक्ष पद हेतु कुल 01 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 21 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत बखिरा में अध्यक्ष पद हेतु कुल 08 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 24 नामांकन पत्र क्रय किये गये। इसी प्रकार नगर पंचायत मगहर में अध्यक्ष पद हेतु कुल 02 व सदस्य पद हेतु कुल 12 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में अध्यक्ष पद हेतु 09 नामांकन पत्र एवं सदस्य पद हेतु 25 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत हरिहरपुर में अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन पत्र नही लिये गये, सदस्य पद हेतु 10 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

इस प्रकार जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु नामांकन के तीसरे दिन अध्यक्ष पद हेतु कुल 43 एवं सदस्य पद हेतु कुल 222 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य पद हेतु 06 तथा नगर पंचायत मगहर में अध्यक्ष पद हेतुु 01 एवं सदस्य पद हेतु 07, नगर पंचायत बखिरा में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य पद हेतु 02, नगर पंचायत मेंहदावल में सदस्य हेतु 08, नगर पंचायत बेलहर कला में अध्यक्ष पद हेतु 01 एवं सदस्य पद हेतु 01, नगर पंचायत धर्मसिंहवा में सदस्य पद हेतु 02 एवं नगर पंचायत हैंसर बाजार में सदस्य पद हेतु 01 एवं नगर पंचायत हरिहरपुर में सदस्य पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया।

सपा ने जारी किए संत कबीर नगर जनपद के लिए नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशियों की सूची


रमेश दुबे

संत कबीर नगर। जनपद की अलग-अलग नगर पंचायतों के लिए समाजवादी पार्टी की एक सूची सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही है।सूची में खलीलाबाद से जगत जायसवाल को टिकट मिला है । हैसर बाजार धनघटा से मनीषा पासवान को टिकट मिला है। मगहर से जनतुनिशा एवं मेहदावल से रितिका सत्येंद्र पांडे को टिकट मिला है। बेलहर से प्रतिमा निषाद,हरिहर पुर से रामकेश को टिकट मिला है। धनुष फांसी मोहम्मद अली बखिरा से इसाक अंसारी को टिकट मिला है।

विजय लक्ष्मी आम आदमी पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी के तौर पर प्रचार प्रसार में जुटी


संत कबीर नगर। जनपद के नव सृजित टाउन एरिया हैसर बाजार धनघटा में नगर पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है । अभी तक किसी बड़ी पार्टी ने चेयरमैन प्रत्याशी पर की घोषणा नहीं की है। लेकिन देखा जा रहा है आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर विजयलक्ष्मी पत्नी डॉ विनोद कुमार चेयरमैन पद के जिले क्षेत्र में वोट मांगते देखी जा रही हैं। अपने समर्थकों के साथ लगातार क्षेत्र प्रचार प्रसार कर रही हैं।

विजयलक्ष्मी ने कहा कि दिल्ली माडल के तौर पर नगर पंचायत का विकास किया जाएगा। हर हाथ को रोजगार दिया जाएगा। विकास की ऐसी किरण बिखेरी जाएगी जिससे नगर पंचायत हमेशा प्रकाशमान रहेगा।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियानों व निरोधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक पर उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे अभियानों / निरोधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

समीक्षा गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम व अभियानों एचएस के सत्यापन की स्थिति, आपरेशन क्लीन(नीलामी हेतु चिन्हित वाहनों से सम्बन्धित), आपरेशन सुदर्शन ( नशे के विरुद्ध) व टाप -10 अपराधियों के सत्यापन से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी ली गयी ।

गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय, प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल दूबे, प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना महुली संतोष कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल रविन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना बखिरा श्याम मोहन, थानाध्यक्ष बेलहरकला अमित कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बृजेश यादव सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।

डीएम व एसपी ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संत कबीर नगर एवं पुलिस कप्तान संतकबीरनगर ने नामांकन स्थल धनघटा तहसील परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

अफवाह फैलाएगा तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा

नामांकन के दिन वाहनों के आने-जाने पर रूट डायवर्जन की बात भी कही गई। सोशल मीडिया पर निगाह रखने की बात कही गई । अगर कोई अफवाह फैलाएगा तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा। लोगों से अपील की गई है नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें । इस मौके पर एसडीएम धनघटा, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा ,तहसीलदार धनघटा व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जनपद संत कबीर नगर में अध्यक्ष पद हेतु प्रथम दिन 96 पर्चे खरीदे गए


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । जनपद में नामांकन के प्रथम दिन 01 नगर पालिका परिषद एवं 07 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद हेतु 96 एवं सदस्य पद हेतु 485 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

संत कबीर नगर 17 अप्रैल 2023 को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन के प्रथम दिन नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में अध्यक्ष पद हेतु कुल 14 नामांकन पत्र क्रय किये गये। जबकि सदस्य पद हेतु 156 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

नगर पंचायत मेंहदावल में अध्यक्ष पद हेतु कुल 08 नामांकन पत्र क्रय किये गये जबकि सदस्य पद हेतु कुल 87 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत बेलहर कला में अध्यक्ष पद हेतु 18 नामांकन पत्र क्रय किया गया, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 52 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत धर्मसिंहवा में अध्यक्ष पद हेतु कुल 14 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 29 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत बखिरा में अध्यक्ष पद हेतु कुल 17 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 50 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

इसी प्रकार नगर पंचायत मगहर में अध्यक्ष पद हेतु कुल 18 व सदस्य पद हेतु कुल 63 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में अध्यक्ष पद हेतु 07 नामांकन पत्र एवं सदस्य पद हेतु 41 नामांकन पत्र क्रय किये गये। नगर पंचायत हरिहरपुर में सदस्य पद हेतु 07 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि अध्यक्ष पद हेतु कोई भी नामांकन पत्र क्रय नही किया गया।

इस प्रकार जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद हेतु कुल 96 एवं सदस्य पद हेतु कुल 485 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से किया पैदल मार्च सुरक्षा का कराया एहसास


     

रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से 16 अप्रैल को आगामी त्यौहार ईद व उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव-2023 को शांन्ति एवं सकुशल संम्पन्न कराये जाने व चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना दुधारा अन्तर्गत मय पुलिस बल के पैदल गश्त किया गया । 

फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की गई। जगह-जगह रुककर आम जनता से बातचीत की गई। भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया गया। साथ ही चुनाव / त्यौहार में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । मार्च के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद संतकबीरनगर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।

 पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर, प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल दूबे सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

*कच्ची शराब कारोबारियों पर कहर बनकर टूट रही*


रमेश दुबे

संत कबीर नगर-पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंहक्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह व थानाध्यक्ष बेलहरकला अमित कुशवाहा के नेतृत्व में क्रमशः धनघटा थानाक्षेत्र अन्तर्गत चपरा पूर्वी माझा क्षेत्र से अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें माझा क्षेत्र से अवैध शराब बनाते समय 03 अभियुक्तों लक्ष्मी निषाद, रामकेश, और मिश्री लाल को शराब बनाने वाले उपकरण, 02 अदद तसला एल्युमिनियम, 02 अदद टीन का ड्रम पाइप लगा हुआ, लगभग 01 किलो ग्राम यूरिया, एक जरिकैन मे 20 लीटर कच्ची शराब व 4 जरिकैन मे 05-05 लीटर कच्ची शराब व एक जरिकैन मे 5 लीटर स्प्रिट बरामद करते हुए कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त 02 अदद भठ्ठियो को नष्ट किया गया ।

थाना बेलहरकला क्षेत्रान्तर्गत भगौसा से 01 अभियुक्ता बिन्दा देवी पुत्री रामबरन निवासी भगौसा थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर के पास से 10 ली0 अवैध शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 68/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । इस कार्यवाही से थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में भय का महौल व्याप्त है जिससे कि अवैध कच्ची शराब बनने व विक्रय पर रोग लग सकेगी । पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने हेतु अवैध शराब काराबारियों के खिलाफ समय समय पर अभियान चलाकर कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

*नगर निकाय चुनाव बाद मई में निकलेगी भव्य कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प यात्रा*


रमेश दुबे

संतकबीर नगर-- भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा कैलाश मानसरोवर मुक्ति महा संकल्प भव्य विशाल यात्रा को लेकर शुक्रवार की रात गूगल मीट पर केंद्रीय संयोजक हेमेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महामंत्री विजय मान,राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद केशरी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा के संयोजक रामकुमार सिंह समेत संघ के सौ से ज्यादा लोगों ने बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर इस यात्रा को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई तथा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सबसे भरपूर आग्रह किया गया।

बठक में ये निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री से मिलकर 18 मई को गुरु गोरखनाथ मंदिर से प्रारंभ करने की अनुमति ली जाएगी।यात्रा का प्रारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो श्री गुरु गोरखनाथ के प्रमुख तथा नाथ संप्रदाय के अगुआ हैं, और प्रदेश के मुखिया हैं के कर कमलों द्वारा ध्वज प्रदान कर प्रारंभ किया जाएगा तथा समापन *उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून में यात्रा का स्वागत कर किया जाएगा। भगवान कैलाश मानसरोवर के मुक्ति हेतु यात्रा श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर संत कबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, आगरा, मथुरा, वृंदावन, होते हुए दिल्ली तथा दिल्ली से गाजियाबाद/गजप्रस्थ, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, होते हुए देहरादून तक जाएगी। रास्ते में पड़ने वाले जिलों में सभी जिले के पदाधिकारी तथा उनके सहयोगी-संबंधी यात्रा का स्वागत करेंगे, यात्रा का स्वागत भाषण एवं पुष्प वर्षा तथा रथ में बने सेल्फी प्वाइंट पर लोग अपने फोटो बनाएंगे और यात्रा चलती रहेगी।

यात्रा पूरे देश में हिंदुत्व जगाने का तथा दुष्ट चीन के कब्जे से भगवान शंकर के मूल गांव कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने में सहयोग करेगा।यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले शिवालयों में संकल्प (हे भोलेनाथ, अपने मूलस्थान कैलाश मानसरोवर को दुष्ट चीन के चंगुल से मुक्त कराइए मुक्त कराइए मुक्त कराइए) भी कराया जायेगा।बैठक की जानकारी भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प यात्रा के संयोजक राम कुमार सिंह एवं यात्रा के सह संयोजक संदीप रसम त्यागी ने दिया।

जनपद में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती


संत कबीर नगर । भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयन्ती जनपद में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संदीप कुमार व अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा संविधान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग, हर तबके का ध्यान रखा, भारतीय संविधान में भारत के नागरिकों को समान अधिकार दिलाया।

जिसका परिणाम है कि विभिन्न जातियों, सम्प्रदायों, भाषाओं आदि की विविधता के बावजूद हमारा देश एक सूत्र में बंधा हुआ है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे सब संवैधानिक दायरे में रहकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करें, यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि अंबेडकर जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि अपने आप में एक संस्था थे। उन्होंने कहा कि यदि हमें अपने दायित्व का बोध होे और हम उनका सम्यक निर्वहन निष्ठा के साथ करें तो निश्चित ही डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हम सबकों डॉ भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों, संघर्षों और उनके जीवन मूल्यों से सीख लेकर उसे अपने व्यवहार में लाने की कोशिश करनी चाहिए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नवीन श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इसी क्रम में विकास भवन में भी भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिलाधिकारी संदीप कुमार ने विकास भवन पहुंचकर डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एवं विकास भवन के अन्य अधिकारियों ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने कहा कि भारत रत्न डा0 भीम राव अम्बेडकर कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए जो संवैधानिक व्यवस्था बनाई वह अपने आप में विशिष्ट है। उन्होंने कहा कि हम विविधताओं, विषमताओं, असमानताओं के बावजूद, इतने वर्षाे से साथ बने हुए है तो इसका बहुत बड़ा कारण हमारा संविधान ही है। भारतीय संविधान ने भारत को वह ऊॅचाईयां दी है जिसके कारण आज भारत पूरे विश्व में एक अलग और मजबूत राष्ट्र के रूप में नजर आता है।

इस अवसर पर विकास भवन के समस्त अधिकारीगणों एवं कर्मचारियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।