दुर्भाग्य : धनबाद के सांसद की मांगों को तवज्जो नहीं देता रेल मंत्रालय !
धनबाद : अपनी सरकार होने के बावजूद रेल मंत्रालय धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह की बातों, मांग या सलाह को तवज्जो नहीं देता है.
ग्रीष्मऋतु के लिए ट्रेनों की सूची से धनबाद गायब है. धनबाद विधानसभा क्षेत्र से 3 बार विधायक और लगातार तीसरी बार सांसद बने पशुपतिनाथ सिंह के कार्यकाल में कई ट्रेनें धनबाद से छिन गईं, तो एम्स और एयरपोर्ट जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी धनबाद के खाते से फिसल कर देवघर चले गए.
धनबाद से गुजरने वाली युवा एक्सप्रेस, हावड़ा नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस के बाद धनबाद से खुलने वाली कोयंबटूर के मार्ग को भी परिवर्तित कर अब बरौनी से खोला जा रहा है. यह ट्रेन धनबाद के मरीजों के लिए साप्ताहिक विकल्प हुआ करती थी, जो अब काफी दूर चली गई है. रेलवे के अधिकारी भी धनबाद सांसद को कोई खास महत्व नही देते. सांसद ने पिछले कुछ वर्षों से बिहार समेत दिल्ली, पूना, नासिक आदि के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग उठाई. सब की सब अनसुनी ही रह गई. सांसद की चुप्पी व एम्स और एयरपोर्ट जैसे बड़े प्रोजेक्ट धनबाद के खाते से फिसल जाने के बाद लोग मानने लगे हैं कि उनकी बातों का महत्व घटा है.
रेलवे की ओर से गर्मी की छुट्टियों को लेकर 217 समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई. मगर धनबाद को एक भी ट्रेन नहीं मिली. इस कारण यहां के लोगों में निराशा है. गर्मियों की छुट्टी के लिए धनबाद होकर गुजरने वाली और यहांसे खुलने वाली ट्रेनों में अभी से टिकट के लिए मारामारी चल रही है. लोग स्पेशल ट्रेन की आस लगाए बैठे थे, जो अब टूट चुकी है.
आरोप है कि सांसद सीधे सादे व्यक्ति हैं. नौकरशाह उन्हें बरगला देते हैं. लोकसभा में भी उनकी आवाज कम ही सुनी जाती है. फलस्वरूप धनबाद निरंतर उपेक्षा का शिकार हो रहा है. नई ट्रेनें तो दूर, यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के भी रूट में परिवर्तन कर दिया गया है.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है कि पीएन सिंह धनबाद की शोभा बढ़ाने के लिए सांसद बने हैं. उन्हें यहां के विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं है. वह हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे हैं. जनहित के कार्यों में उन्हें नींद आ जाती है. उनके कार्यकाल में धनबाद से एयरपोर्ट, एम्स सहित कई ट्रेनें छिन गई और वह मुंह में पान दबाए बैठे रहे.
झारखंड कांग्रेस के महासचिव रवींद्र वर्मा का कहना है कि धनबाद के लोगों ने उन्हें वरदान समझकर सांसद चुना था. वह वरदान अब उनके लिए अभिशाप साबित हो रहा है. धनबाद से दुरंतो, एम्स, एयरपोर्ट सहित कई ट्रेनों का छिन जाना मौनी बाबा की ही देन है. यह मोदी जी के नाम पर आम जनता को छलने का काम कर रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष देबू महतो का कहना है कि केंद्र में अपनी सरकार रहने के बावजूद धनबाद के विकास के लिए सांसद पीएन सिंह कभी मुंह नहीं खोल सके. खामियाजा धनबाद की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
झामुमो की केंद्रीय सदस्य नीलम मिश्रा कहती हैं कि धनबाद डायमंड सिटी होने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. कुछ नए बड़े प्रोजेक्ट तो दूर, जो बचा है वह भी लूटा जा रहा है.
Apr 18 2023, 18:13