माहुल और फूलपुर नगर अध्यक्ष के लिए 5 लोगों ने खरीदा पर्चा , सभासद के लिए रहा जीरो
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । नगरीय चुनाव के नामांकन सोमवार से शुरू हो गए। नामांकन के पहले दिन फूलपुर और माहुल नगर पचायत मे अध्यक्ष पद के लिए 5 पर्चे खरीदे गए। इसमें फूलपुर 3 और माहुल मे 2 पर्चों की बिक्री हुई। वहीं, आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने पोस्टर, बैनर, वॉल पेंटिंग सहित दूसरी प्रचार सामग्रियों को हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह के द्वारा नगर निकाय चुनाव के नामांकन से सम्बंधित जानकारी पुलिस कर्मियों को दी गयी ।
निकाय चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। नगर पंचाय चुनाव को लेकर सुबह 11 बजे तक नामांकन स्थलों पर सन्नाटा देखने को मिला, लेकिन सूरज के चढ़ने के साथ ही नामांकन स्थलों पर प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। फॉर्म खरीदने पहुंचे प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी नामांकन स्थल पहुंच रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा उनके वाहनों को नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर रोक दिया गया। नामांकन स्थल पर प्रवेश के लिए प्रत्याशी समेत चार लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति थी। नाम वापसी 27 अप्रैल को होगी।
पहले दिन सभासद के लिये एक भी परचा की बिक्री नही हुई। एसडीएम नरेंद्र गंगवार ने बताया कि फूलपुर नगर अध्यक्ष पद के लिए 3 पर्चा और माहुल नगर अध्यक्ष पद के 2 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे । सुरक्षा की दृष्टि से फूलपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे ,और समय पर कोतवाल अनील सिंह के द्वारा पुलिस कर्मियों को अनुशासन बनाये रखने के लिए जानकारी दी गयी ।
Apr 17 2023, 18:39