दिल्ली एनसीआर न्यूज:अप्रैल के अंत तक दिल्ली में कोरोना होगा पीक पर,संक्रमण दर 36 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान
दिल्ली में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं ।सम्भावना है कि अप्रैल के अंत तक यह पिक तक पहुंच जा सकता हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भी अप्रैल के अंत तक मामले तेजी से बढ़े थे।
राहत की बात है कि अधिकतर आबादी वैक्सीन लगा चुकी है। वहीं, संक्रमित होने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत हुई है।
डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण दर 28 फीसदी तक पहुंच गई है। आशंका है कि यह आंकड़ा बढ़कर 36 फीसदी तक सकता है। पिछली लहरों में भी आंकड़ा 36 फीसदी तक पहुंचा था। हालांकि, पिछले बार के मुकाबले दिल्ली में इस बार कोरोना की जांच कम हो रही है। संक्रमित होने वाले लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं। कई मरीजों में संक्रमण होने के बाद भी लक्षण नहीं दिख रहे। हालांकि गंभीर मरीजों की समस्या जरूर बढ़ रही है।
इस बारे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजय राय का कहना है कि कोरोना आरएनए वायरस है। इसमें बदलाव होते रहेंगे और इसमें गंभीरता भी घटती रहेगी। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, सतर्क जरूर रहना होगा। आने वाले दिनों में कोरोना के मामले पीक पकड़ सकते हैं। ऐसे में आशंका है कि कोरोना की दूसरी लहर की तरह ही मामले बढ़े, लेकिन राहत की बात है कि मौत का आंकड़ा स्थिर या बहुत कम रहेगा।
बता दें कि दिल्ली के अस्पतालों में 242 मरीज भर्ती हैं। इनमें 10 फीसदी (कुल 19 मरीज) से भी कम मरीज आईसीयू के साथ वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। वहीं स्थिति खराब होने के बाद करीब 76 मरीजों को आईसीयू पर भर्ती करना पड़ा, जबकि अधिकतर मरीज सामान्य या ऑक्सीजन बेड पर भर्ती हैं जिन्हें जल्द स्वस्थ होने पर छुट्टी मिल सकती है।
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ज्यादा संक्रमित जिला भी बदल रही है
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ज्यादा संक्रमित जिला भी बदल रही है। दिल्ली में पांच अप्रैल से पहले दक्षिणी दिल्ली सबसे टॉप पर था, जो अब दूसरे नंबर पर आ गया है। 11 अप्रैल तक के आंकड़ों में पूर्वी दिल्ली नंबर वन पर है। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 28 फीसदी के करीब पहुंच गया है।
जिला संक्रमण दर
पूर्व - 29.30
दक्षिण -26.62
मध्य -26.34
उत्तर पश्चिम -26.21
नई दिल्ली -23.13
पश्चिम। - 21.99
दक्षिण पूर्व -19.51
उत्तर -17.70
दक्षिण पश्चिम। -17.30
शाहदरा। - 13.91
उत्तर पूर्व -12.32
गर्मी बढ़ने के साथ मौसमी बीमारी घटेगा
दिल्ली में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। गर्मी बढ़ने के साथ मौसमी बीमारी के मामले तेजी से घटेंगे। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के अंत तक तापमान 42 डिग्री को पार कर जाएगा और साथ ही मौसमी बीमारी भी लोगों को संक्रमित नहीं कर पाएगी।
गर्मी बढ़ाएगी समस्या
दिल्ली का पारा बढ़ने के साथ हीट वेव से परेशान लोगों भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों में नाक से खून आना, उल्टी होना, निर्जलीकरण होना, जी मिचलाना, सिरदर्द, उल्टी, डायरिया सहित अन्य लक्षण दिख रहे हैं। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के साथ अस्पताल आने वाले इन मरीजों की समस्या बढ़ सकती है।
इस बारे में डॉ. संजय राय का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ छोटे बच्चे और बुजुर्गों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है।
Apr 16 2023, 19:04