आजमगढ़ : भाकपा के जिला कौंसिल का हुआ चुनाव, जितेन्द्रहरि पाण्डेय जिला सचिव के लिए हुए निर्वाचित


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।फूलपुर तहसील के गनवारा स्थित के आर डी इंटर कालेज में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिलाकौन्सिल की बैठक किया गया । इस दौरान जिला कार्यकारिणी का चुनाव के अलावा महंगाई ,वेरोजगारी , भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार की वक्ताओं ने जमकर खिंचाई किया । वांछित अपराधी अतीक अहमद की हुई हत्या को वक्ताओ ने सुनियोजित बताते हुए डीजीपी को हटाने और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग किया । जिला कौंसिल के चुनाव में कराया गया जिसमें जितेंद्र हरि पाण्डेय 4 मतों से विजयी हुए ।

केआरडी इंटर कालेज गनवारा में जिलाकौन्सिल की बैठक जिला सचिव आज़मगढ़ के चुनाव को लेकर बैठक हुई। जिसमें जिलासचिव के लिए खरपत्तू राजभर और जितेंद्र हरि पाण्डेय ने पर्चा भरा । चुनाव में जितेंद्र हरि पाण्डेय 26 मत पाए और खरपत्तू राजभर 22 मत पाए । इस ढंग से 4 मत पाकर जितेंद्र हरि पाण्डेय जिला सचिव के लिए निर्वाचित हुए ।

भाकपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रदेश के पूर्व सचिव डॉ गिरीश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा वेरोजगारी के अवसर समाप्त किया जा रहे हैं यही भाजपा के लोग सब्सीडी , मुफ्त अनाज पर का विरोध करने वाली आज क्यो मुफ्त अनाज बाट रही है । एबीएम मशीन को हैक करके सरकार बना रही है ,एबीएम से जबर्दस्ती सरकार भाजपा द्वारा बनाई जा रही है । मुलायम का विरोध करने वाली आर एसएस और भाजपा पद्मभूषण से सम्मानित कर रही है ,यही सपा पार्टी के अखिलेश यादव भाजपा का विरोध करने वाले पद्मभूषण ले रहे हैं ।

भाकपा ने हमेशा किसानों के संघर्षों की लड़ाई लड़ने का काम किया है , और लड़ाई लड़ रही है , वामपंथी दलों को मिलाकर संघषों की लड़ायी अब फिर एक बार शुरू कर दिया है । यूपी की पुलिस सरकारी गुंडा हो गयी हैं । वांछित अपराधी अतीक अहमद की प्रयागराज में जिस ढंग की हत्या हुई है , यह सरकार की विफलता है , योगी जी को तत्काल डीजीपी को हटा देना चाहिए , नही हटाते है तो नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए । यूपी सुलग रहा है । वामपंथी के संघर्ष की शुरुआत आजमगढ़ एवं मऊ से होगा ।

भाकपा के प्रदेश सचिव अरबिंद राय स्वरूप ने कहा कि कांग्रेस की बागडोर दिल्ली में है । हम एक पार्टी है । हम सामाजिक तौर भाकपा हमेशा संघर्ष करती है । भाकपा ही है जो जनता के सवालों को लेकर लड़ती है । लखनऊ के हवाई अड्डा गौतम अडानी को बेच दिया गया है । पुलिस ने अपने सुटर्स को ले जाकर अतीक को मरवा दिया । भाजपा सरकार देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर रही है । सामाजिक हालत में बिग्रह के हालात पैदा हो गए है । इन सभी मुद्दों को उठाने की जरूरत है । इस अवसर पर इम्तियाज वेग , रामाज्ञा यादव ,रामनेत यादव , जितेंद्र हरि पाण्डेय , चंद्र भान , राजनरायन , राम चन्दर ,मंगल देव आदि रहे। अध्यक्षता दुर्बली राम एवं संचालन खरपत्तू ने किया ।

आजमगढ़ : माहुल नगर के श्रीराम जानकी मंदिर का धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत स्थित श्री राम जानकी मंदिर का 5 वार्षिकोत्सव धूम धाम से नगर वासियों द्वारा मनाया गया । इस दौरान रामचरित मानस पाठ , हवन ,प्रसाद वितरण और देर शाम भण्डारा का आयोजन किया गया ।

मन्दिर के संरक्षक अमित अग्रहरि ने बताया कि माहुल रामलीला मैदान में स्थित श्री राम जानकी मन्दिर के 5 वें वार्षिकोत्सव के अवसर श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किया गया और रविवार को पूर्णाहुति के अवसर पर हवन ,प्रसाद वितरण के अलावा विशाल भण्डारा का आयोजन नगर वासियों के सहयोग से किया गया ।

इस मौके पर सुजीत जायसवाल आंसू, हरिकेश गुप्ता ,गोपाल अग्रहरि, छुट्टन गुप्ता, सभाजीत यादव, उपदेश शुक्ल, दुर्गेश जायसवाल, संतोष सोनी, अमित अग्रहरि, कमलेश अग्रहरि, संतोष मोदनवाल, संदीप ऊर्फ दीपू अग्रहरि, रमेश गुप्ता, ईशू गुप्ता, आशीष चौरसिया, रिंकू राजभर, आदि नगरवासियों का सहयोग रहा ।

आजमगढ़ में ट्रिपल मर्डर से लोगों में मचा हड़कम्प


सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) थाना कप्तानगंज के धनधारी गांव में पुत्र द्वारा माता -पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर पुत्र फरार हो गया । ट्रिपल मर्डर से लोगों में हड़कंप मच गया । मौके पर जिले के उच्चाधिकारियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । पुलिस ने तीनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । कप्तानगंज थाना के धनधारी गांव निवासी राजन सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह एक बोरी गेहूं चोरी कर लिया था। इस पर नाराज होकर भानु प्रताप सिंह और उनकी पत्नी सुनीता सिंह ने डांट फटकार लगाई थीं ।

डांट फटकार से नाराज होकर पुत्र ने पिता भानु प्रताप सिंह उम्र 48 वर्ष, मां सुनीता सिंह उम्र 45 वर्ष और बहन राशि सिंह उम्र 12 को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी । इसके फरार हो गया। इस बात की जैसे ही सूचना ग्रामीणों को सुबह लगी। उन्होंने थाने पर फोन किया मौके पर सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कप्तानगंज राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए । थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने ट्रिपल मर्डर की कहानी उच्चाधिकारियों को दिया । जानकारी पर डीआईजी अखिलेश कुमार यादव , पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य , ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अरुण दीक्षित ,क्षेत्राधिकारी, बूढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर सहित, अतरौलिया इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार सिंह, अहरौला इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ पहुच गए ।

मौके पर डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंच गई । जैसे इस बात की सूचना राजन सिंह की बहन रानी सिंह को मिली वह आजमगढ़ अपने बड़े पिता के यहां शादी है , तैयारी के लिए गई थी । आते ही दहाड़ मारकर रोने लगी । भानु प्रताप सिंह तीन भाई हैं । भान प्रताप सिंह, उदय भानसिंह , भूपत सिंह है । मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी । लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

आजमगढ़: डांट से नाराज युवक ने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या


आजमगढ़।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। रविवार तड़के तीन बजे डांट-फटकार से नाराज एक युवक ने सोते वक्त कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दौड़ा-दौड़ाकर तीनों को कुल्हाड़ी से काट डाला। पिता का शव बरामदे में, मां का शव दरवाजे पर और बहन का शव बगल के खेत में मिला। इससे आशंका है कि बेटे ने पहले पिता को मारा होगा, बचाने आ रही मां को दरवाजे पर मार डाला। फिर बहन दौड़ी होगी तो उसे दौड़ाते हुए खेत में ले जाकर मार डाला। वारदात के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।

सुबह गांव वाले घूमने निकले तो तीनों का पड़ा देखा शव

सुबह गांव वाले घूमने निकले, तो देखा कि तीनों का शव पड़ा है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आईजी अखिलेश कुमार, एसपी अनुराग आर्य कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वारदात कप्तानगंज के धनधारी गांव की है।पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी युवक का नाम राजन सिंह (20) है। उसने शनिवार को घर से एक बोरी गेहूं चोरी कर लिया था। जब इसकी जानकारी उसके पिता भानु प्रताप सिंह (48) और मां सुनीता देवी (45) को हुई, तो उन्होंने राजन को फटकार लगाई। इससे नाराज होकर राजन ने वारदात को अंजाम दिया।

मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जुटी* 

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना में भानु प्रताप और उनकी पत्नी सुनीता देवी और बेटी राशि सिंह (12) की मौत हुई है। भानु प्रताप की एक बेटी रानी सिंह (15) वारदात के वक्त मौजूद नहीं थी। वह अपने बड़े पापा के यहां गई थी। इसलिए वह बच गई। भानु प्रताप गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करते थे। घटना की जांच की जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जुटी हैं।

*बूढ़नपुर तहसील में 17 अप्रैल से होगा नामांकन*


आजमगढ़ - बुढ़नपुर तहसील मुख्यालय पर एस डी एम बूढ़नपुर नवीन प्रसाद ,तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर ,इंस्पेक्टर कप्तानगंज राजेश कुमार सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करते हुए एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया कि किसी भी प्रकार की नामांकन में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल से अध्यक्ष पद और सभासद के लिए अलग-अलग कमरे निर्धारित किए गए है। इसमें बैरिकेडिंग व्यवस्था की सुरक्षा महत्व पूर्ण रहेगी। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नामांकन में नहीं जाएगा। नामांकन करने के पहले अच्छी तरीके से पर्चो की जांच की जाएगी उसके बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

नामांकन प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक कराई जाएगी कोई भी व्यक्ति रहेगा वह नियम के अनुसार ही नामांकन कर पाएगा ।नामांकन पत्रों की जांच में जो अवैध पाए जाएगा । वह चुनाव नही लड़ सकेगा। इस मौके पर एसडीएम नवीन प्रसाद,तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ,नायब तहसीलदार रंजीत बहादुर सिंह ,नायब तहसीलदार श्री राम ,क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर, कप्तानगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ,उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ,खंड विकास अधिकारी कोयलसा स्वेतांक सिंह, हल्का लेखपाल नीरज तिवारी,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर निकाला गया गांजे बाजे के साथ जुलूस


 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर  ;( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण इलाकों में डॉ भीमराव आंबेडकर के जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस दौरान जयंती के अवसर पर जगह जगह जुलूस निकाला गया ।तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में भीमराव आंबेडकर की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया । 

  

गोबरहा ,जगदीशपुर ,फूलपुर देहात ,खानपुर चितरावल , अस्पतपुर के अम्बेडकर समितियों के द्वारा फूलपुर नगर में सँविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर जुलूस निकाला गया , जुलूस जगदीशपुर कुँवर नदी से होते हुए फूलपुर शंकर तिराहा ,बस स्टॉप , खोरासन तिराहा ,फूलपुर तहसील तक गया । जुलूस में डॉ भीम राव अम्बेडकर और महात्मा बुद्ध की झांकी निकाली गयी ,डीजे पर महिला पुरूष खूब थिरके । 

इसी क्रम में माहुल नगर पंचायत के अलावा अम्बारी , पवई , मित्तूपुर ,मैगना ,गोधना ,खंजहापुर ,पल्थी ,हब्बीगंज आदि जगहों पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के 132 वीं जयंती पर धूमधाम से गांजे बाजे के साथ जुलूस देर शाम तक निकाला गया । जिसे देखने के लिए सड़कों पर दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी । 

 इस अवसर प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह यादव , डॉ राम अचल ,सुरेश भारती ,सूरज कुमार भारती ,नन्दलाल आदि रहे । 

वही फूलपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी नरेन्द्र गंगवार की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी । डॉ आंबेडकर के चित्र पर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया । इस दौरान वक्ताओं संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए चर्चा किया । 

संचालन लेखपाल समरजीत यादव ने किया । इस अवसर पर नवागत तहसीलदार राजकुमार बैठा , नायब तहसीलदार आदर्श सिंह ,सुशील कुमार भारती ,केशव प्रसाद यादव ,राकेश पाण्डेय , बिशाल सिंह ,वासुदेव यादव ,अशोक यादव आदि रहे ।

सुदनीपुर में 15 लोगों ने किया रक्तदान, दिया प्रशस्ति पत्र


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर के सुदनीपुर में ऑपरेशन विजय के जिलाकार्यालय के तत्वाधान में डॉ भीमराव राव अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सर्व प्रथम संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर मकसुदिया महाप्रधान प्रमोद यादव , जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर बिजय बहादुर यादव और ऑपरेशन बिजय के अध्यक्ष डॉ आर डी यादव ने धूप ,दीप और माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया ।

असहाय की अधिक से अधिक मदद किया जाय: डा.आरडी यादव

रक्तदान शिविर में एक दर्जन से अधिक रक्तदानियों ने रक्तदान किया । सभी रक्तदानियों को ऑपरेशन विजय के डॉ आर डी यादव और महाप्रधान प्रमोद यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । महाप्रधान प्रमोद यादव एवं जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर बिजय बहादुर यादव ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर का सपना था कि निर्बल एवं असहाय की अधिक से अधिक मदद किया जाय । इस पुनीत कार्य मे ऑपरेशन बिजय के अध्यक्ष डॉ आर डी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका है ,जो सराहना के पात्र हैं ।

रक्तदान करके लोगों का बढ़ाया हौसला

अपरेशन विजय के अध्यक्ष डॉ आर डी यादव ने बताया कि रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया है । सर्वप्रथम जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर बिजय बहादुर यादव ने 17 वीं बार रक्तदान देकर लोगो का हौसला बढ़ाया । इस अवसर पर माधवेश यादव , रविप्रकाश यादव ,जीशान अहमद , बिनय यादव , बबलू यादव , बिद्या रतन यादव ,मुन्ना यादव ,रमेश यादव , चन्द्रशेखर, शिवम ,विशाल आदि लोग रहे ।

कक्षा तीन के बच्चों को गणित में सफल होने के लिए शिक्षक लक्ष्मीकांत ने बताया नायाब तरीका


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़) । प्री-प्राइमरी से कक्षा 3 तक के बच्चे किस तरह से दुनिया की कठिन विषयों में से एक गणित की बारीकियां आसानी से सीख सके, इसके लिए लक्ष्मीकांत यादव ने 22 पेज की टीएलएम(शिक्षण अधिगम सामग्री) बनाई है। विद्यालय की जांच करने पहुंचे शिक्षा उपनिदेश भी टीएलएम देख हैरान रह गए। उन्होंने लक्ष्मीकांत को अपने साथ काम करने का आफर देने के साथ पीडीएफ भी अपने साथ ले गए।

इस नये तरीके से गणित की बारीकियां सीखने में मिलेगी आसानी

लक्ष्मीकांत यादव शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय टेउंगा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने टीएलएम के माध्यम से प्री-प्राइमरी से कक्षा 3 तक के बच्चों को गणित सिखाने की आसान तरीका बनाया है। जिसके माध्यम से बच्चे गणित की बारीकियां सीख सकते हैं। बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों के स्थलीय निरीक्षण के संदर्भ में प्रादेशिक टीम जिसमे अशोक कुमार (उप शिक्षा निदेशक ,बेसिक शिक्षा निदेशालय, उ0प्र0,लखनऊ), श्याम किशोत तिवारी (यूनिट प्रभारी, सीएसआर,समग्र शिक्षा, रापका,लखनऊ), सरोज प्रजापति(वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा निदेशालय ,प्रयागराज) ने टेऊँगा विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

49 पेज का निपुण भारत मिशन पर भी कार्य किया

लक्ष्मीकांत टीएलएम के साथ ही 49 पेज का निपुण भारत मिशन पर भी कार्य किया है। टीम की जांच के बाद बीईओ राजीव यादव, बीएसए अतुल कुमार सिंह ने लक्ष्मीकांत को सम्मानित भी किया है।लक्ष्मीकांत बताते हैं कि जब से टीम जांच कर गयी है तब से शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों और शिक्षकों द्वारा फोन कर उनसे टीएलएम और निपुण भारत का पीडीएड मांगा जा रहा है। बताया कि टीएलएम पर अभी और काम करना है। जिससे बच्चों में रटने की जगह सीखने की समझ विकसित की जा सके। उन्होंने अपने इस काम मे बीईओ राजीव यादव एवं पांचों एआरपीसी को दिया है। बीईओ फूलपुर राजीव यादव ने बताया कि लक्ष्मीकांत ने गणित सीखने के लिए बेहतर टीएलएम बनाया है।

11 वर्षो से रोजेदारों को सहरी के समय जगाने की जिम्मेदारी निभा रहे अली रिजवी


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कस्बा मे प्रति दिन रोजेदारो को सहरी के समय अंसारी मुहल्ला की टीम द्वारा जगाने का कार्य किया जा रहा है। इस नेक कार्य से रोजे दारो मे खुशी का माहौल है। वही क्षेत्र के खपडा गाव निवासी 23 वर्षीय अली रिजवी अपने गाव मे रोजेदारों को सहरी के समय मखसूस अन्दाज मे पिछले 11 वर्षो से जगा कर उनकी खिदमत कर सवाब के भागीदार बने हुए है।

अली प्रतिदिन सहरी के वक्त एक हाथ मे आमल-ए -माहे रमजान की किताब और दूसरे हाथ मे मोबाइल की टार्च जलाकर मस्जिद मे पहुच कर लाउडस्पीकर से सहरी के समय रोजेदारों को जगाकर उनकी खिद मत कर रहे है। इस बीच सहरी का समय खत्म होते ही शेष बचे समय की जानकारी की सूचना देने का अली रिजवी का अंदाज निराला है। अली को गाव के सभी बुजुर्गो का नाम की भी जानकारी है । यही वजह रही है की वे 11 वर्षो से इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे है।

आज घडियो और मोबाईल की सुविधा होने पर भी अली रिजवी की घड़ी पर ही लोगो को भरोसा है । अली रिजवी का कहना है कि रमजान के पाक महीने में सहरी के समय रोजेदारों को जगाना भी एक इबादत है । इसीलिए यह जिम्मेदारी निभाने से हमे सकून और शबाब मिलता है ।

गांव के वकार ,मेहदी हसन ,तस्सु ,इमाम हसन बताते है की रमजान किसी भी मौसम मे पड़े , चाहे गर्मी ,बरसात या ठंडक हो हर मौसम में अली रिजवी को रोजेदारो की फिक्र रहती है ,और जगाने का काम समय से करते चले आ रहे हैं । उनकी इस नेक इबादत पर लोगों को भरोसा हो गया है ।

मजलिसों का हुआ आयोजन ,निकाला गया ताबूत , मौलाना ने किया तकरीर


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण इलाकों ने स्थिति इमाम बारगाह मे अन्जुमन मासूमिया के तत्वावधान मे हजरत अली अलैहस्लाम की शहादत पर मजलिसों का आयोजन किया गया, साथ ही उनकी याद में ताबूत निकाले गए। इस दौरान शिया समुदाय में तीन दिन का शोक रहा और उन्होंने हजरत अली के गम में काले वस्त्र पहने।

मजलिस को मोहम्मद शाहिद ने खिताब किया।

मो शाहिद ने कहा कि नबी- ए -करीम के दामाद हजरत अली को मस्जिदे कूफा में 19 रमजान को फज्र की नमाज के समय आक्रमण किया गया , जिससे वह जख्मी हो गए थे और 21 रमजान को हजरत अली की शहादत हो गई। मजलिस के बाद ताबूत बरामद हुआ। इसमें जीशान हैदर और उनके साथियों ने नौहा पढ़ा। इसके साथ ही 21वीं की शब मे मस्जिद मे मौलाना शकील फराज ने विशेष अमाल करवाया। इबादत के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए मौलाना ने कहा कि अकीदत के साथ किया गया इबादत हमेशा सकून देता है , और सच्चाई के रास्ते पर चलने के लिए नसीहत मिलती है ।

इसलिए नमाज और इबादत जरूरी है । बुधवार देर रात तक मस्जिदों में नमाज अदा कर मुल्क एवं कौम की तरक्की के लिए दुआएं की गईं। इस क्रम मे अम्बारी, माहुल, नहरपुर, कन्दरी, चमावां ,खपडा , मलगाँव , सैदपुर विशेखा,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर ,पवई , आदि गांव मे भी हजरत अली की शहादत की याद मे मजलिसे आयोजित की गई , और जगह जगह ताबूत निकाला गया । वही मौलाना के द्वारा मजलिस में तकरीर पेश किया गया ।