*बूढ़नपुर तहसील में 17 अप्रैल से होगा नामांकन*
आजमगढ़ - बुढ़नपुर तहसील मुख्यालय पर एस डी एम बूढ़नपुर नवीन प्रसाद ,तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर ,इंस्पेक्टर कप्तानगंज राजेश कुमार सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करते हुए एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया कि किसी भी प्रकार की नामांकन में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल से अध्यक्ष पद और सभासद के लिए अलग-अलग कमरे निर्धारित किए गए है। इसमें बैरिकेडिंग व्यवस्था की सुरक्षा महत्व पूर्ण रहेगी। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नामांकन में नहीं जाएगा। नामांकन करने के पहले अच्छी तरीके से पर्चो की जांच की जाएगी उसके बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
नामांकन प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक कराई जाएगी कोई भी व्यक्ति रहेगा वह नियम के अनुसार ही नामांकन कर पाएगा ।नामांकन पत्रों की जांच में जो अवैध पाए जाएगा । वह चुनाव नही लड़ सकेगा। इस मौके पर एसडीएम नवीन प्रसाद,तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ,नायब तहसीलदार रंजीत बहादुर सिंह ,नायब तहसीलदार श्री राम ,क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर, कप्तानगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ,उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ,खंड विकास अधिकारी कोयलसा स्वेतांक सिंह, हल्का लेखपाल नीरज तिवारी,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Apr 16 2023, 12:03