डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर निकाला गया गांजे बाजे के साथ जुलूस
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर   आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण इलाकों में डॉ भीमराव आंबेडकर के जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस दौरान जयंती के अवसर पर जगह जगह जुलूस निकाला गया ।तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में भीमराव आंबेडकर की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया ।
गोबरहा ,जगदीशपुर ,फूलपुर देहात ,खानपुर चितरावल , अस्पतपुर के अम्बेडकर समितियों के द्वारा फूलपुर नगर में सँविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर जुलूस निकाला गया , जुलूस जगदीशपुर कुँवर नदी से होते हुए फूलपुर शंकर तिराहा ,बस स्टॉप , खोरासन तिराहा ,फूलपुर तहसील तक गया । जुलूस में डॉ भीम राव अम्बेडकर और महात्मा बुद्ध की झांकी निकाली गयी ,डीजे पर महिला पुरूष खूब थिरके ।
इसी क्रम में माहुल नगर पंचायत के अलावा अम्बारी , पवई , मित्तूपुर ,मैगना ,गोधना ,खंजहापुर ,पल्थी ,हब्बीगंज आदि जगहों पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के 132 वीं जयंती पर धूमधाम से गांजे बाजे के साथ जुलूस देर शाम तक निकाला गया । जिसे देखने के लिए सड़कों पर दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
इस अवसर प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह यादव , डॉ राम अचल ,सुरेश भारती ,सूरज कुमार भारती ,नन्दलाल आदि रहे ।
वही फूलपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी नरेन्द्र गंगवार की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी । डॉ आंबेडकर के चित्र पर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया । इस दौरान वक्ताओं संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए चर्चा किया ।
संचालन लेखपाल समरजीत यादव ने किया । इस अवसर पर नवागत तहसीलदार राजकुमार बैठा , नायब तहसीलदार आदर्श सिंह ,सुशील कुमार भारती ,केशव प्रसाद यादव ,राकेश पाण्डेय , बिशाल सिंह ,वासुदेव यादव ,अशोक यादव आदि रहे ।
Apr 15 2023, 19:49