शर्मनाक: दलालों के सहयोग से नवजात को बेचने वाली मां सहित 11 लोग गिरफ्तार,पुलिस कर रही अनुसंधान
बोकारो: नवजात शिशु को बेचने के मामले में चतरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नवजात को बोकारो से बरामद कर लिया है । इस मामले में नवजात की मां सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है। बच्चे को बेचने की डील 4 लाख 50 हजार रुपए में हुई थी। लेकिन एक लाख रुपए ही नवजात शिशु की मां को दिया गया था। शेष राशि मिडियेटर आपस में बांट लिए थे।
गिरफ्तार लोगों में शहर के दीभा मुहल्ला निवासी सहिया डिम्पल देवी, नवजात की मां आशा देवी, मालती देवी, बुच्चीडाड़ी गांव निवासी रामानंद कुमार, वहीं बोकारो के जाधाडीह मोड़ निवासी आनंद प्रकाश जायसवाल उर्फ मानु, हजारीबाग बड़कागांव थाना क्षेत्र केखराटी गोसाई, बलिया गांव निवासी सरोज कुमार, काला पत्थर गांव निवासी रजनीकांत साव, हजारीबाग बड़गांव के चंदनपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार, रामगढ़ गोला के खैरियाटांड़ गांव निवासी सारू देवी, हजारीबाग बड़कागांव के चंदनपुर गांव निवासी रीना देवी और बोकारो तैयताटांड सेक्टर 9 के चंदन कुमार शामिल हैं।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लगातार छापेमारी चलाकर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अरुण कुमार नामक एक व्यक्ति बचा है जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अभियान में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पु.अ.नि. बीना कुमारी, पु.अ.नि. निरंजन कुमार, सदर थाना के सशस्त्रत्त् बल और तकनीकी शाखा के जवानों ने अहम भुमिका निभाई।
Apr 15 2023, 14:04