दिल्ली एनसीआर न्यूज:अप्रैल के अंत तक दिल्ली में कोरोना होगा पीक पर,संक्रमण दर 36 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान

दिल्ली में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं ।सम्भावना है कि अप्रैल के अंत तक यह पिक तक पहुंच जा सकता हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भी अप्रैल के अंत तक मामले तेजी से बढ़े थे। 

 राहत की बात है कि अधिकतर आबादी वैक्सीन लगा चुकी है। वहीं, संक्रमित होने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत हुई है।

डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण दर 28 फीसदी तक पहुंच गई है। आशंका है कि यह आंकड़ा बढ़कर 36 फीसदी तक सकता है। पिछली लहरों में भी आंकड़ा 36 फीसदी तक पहुंचा था। हालांकि, पिछले बार के मुकाबले दिल्ली में इस बार कोरोना की जांच कम हो रही है। संक्रमित होने वाले लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं। कई मरीजों में संक्रमण होने के बाद भी लक्षण नहीं दिख रहे। हालांकि गंभीर मरीजों की समस्या जरूर बढ़ रही है।

इस बारे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजय राय का कहना है कि कोरोना आरएनए वायरस है। इसमें बदलाव होते रहेंगे और इसमें गंभीरता भी घटती रहेगी। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, सतर्क जरूर रहना होगा। आने वाले दिनों में कोरोना के मामले पीक पकड़ सकते हैं। ऐसे में आशंका है कि कोरोना की दूसरी लहर की तरह ही मामले बढ़े, लेकिन राहत की बात है कि मौत का आंकड़ा स्थिर या बहुत कम रहेगा।

बता दें कि दिल्ली के अस्पतालों में 242 मरीज भर्ती हैं। इनमें 10 फीसदी (कुल 19 मरीज) से भी कम मरीज आईसीयू के साथ वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। वहीं स्थिति खराब होने के बाद करीब 76 मरीजों को आईसीयू पर भर्ती करना पड़ा, जबकि अधिकतर मरीज सामान्य या ऑक्सीजन बेड पर भर्ती हैं जिन्हें जल्द स्वस्थ होने पर छुट्टी मिल सकती है।

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ज्यादा संक्रमित जिला भी बदल रही है

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ज्यादा संक्रमित जिला भी बदल रही है। दिल्ली में पांच अप्रैल से पहले दक्षिणी दिल्ली सबसे टॉप पर था, जो अब दूसरे नंबर पर आ गया है। 11 अप्रैल तक के आंकड़ों में पूर्वी दिल्ली नंबर वन पर है। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 28 फीसदी के करीब पहुंच गया है।

 

जिला संक्रमण दर

पूर्व -      29.30

दक्षिण     -26.62

मध्य        -26.34

उत्तर पश्चिम   -26.21

नई दिल्ली    -23.13

पश्चिम।     - 21.99

दक्षिण पूर्व    -19.51

उत्तर        -17.70

दक्षिण पश्चिम।  -17.30

शाहदरा।      - 13.91

उत्तर पूर्व       -12.32

गर्मी बढ़ने के साथ मौसमी बीमारी घटेगा

दिल्ली में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। गर्मी बढ़ने के साथ मौसमी बीमारी के मामले तेजी से घटेंगे। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के अंत तक तापमान 42 डिग्री को पार कर जाएगा और साथ ही मौसमी बीमारी भी लोगों को संक्रमित नहीं कर पाएगी।

गर्मी बढ़ाएगी समस्या

दिल्ली का पारा बढ़ने के साथ हीट वेव से परेशान लोगों भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों में नाक से खून आना, उल्टी होना, निर्जलीकरण होना, जी मिचलाना, सिरदर्द, उल्टी, डायरिया सहित अन्य लक्षण दिख रहे हैं।  आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के साथ अस्पताल आने वाले इन मरीजों की समस्या बढ़ सकती है। 

इस बारे में डॉ. संजय राय का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ छोटे बच्चे और बुजुर्गों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है।

दिल्‍ली तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्‍टर प्रिंस तेवतिया की चाकुओं से गोदकर हत्‍या

नईदिल्ली। दिल्‍ली तिहाड़ जेल में गैंगवार की खबर सामने आई है। इसमें गैंगस्‍टर प्रिंस तेवतिया की चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी गई है। 

यह घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है। गैंगवार में पांच कैदी घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जेल में गैंगवार के दौरान प्रिंस तेवतिया पर चाकुओं से हमला किया गया है। 

दिल्ली पुलिस की टीम तिहाड़ जेल पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है। अन्य कैदियों का पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है। इस संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।

अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार ने शेड्यूल किया जारी,1 जुलाई से शुरू होगी यात्रा, 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू

नईदिल्ली। अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल ये यात्रा एक जुलाई से यात्रा शुरू होगी और 62 दिनों के बाद 31 अगस्त को खत्म होगी। यात्रा के लिए 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर सुरक्षा की समीक्षा की थी। उसके बाद से भी यात्रा के शुरु होने के कयास लगाये जा रहे थे। श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा-2023 की तैयारियों को प्रशासन ने अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है। सीमा सड़क संगठन को निर्देश दिया गया है कि वह चंदनबाड़ी - पवित्र गुफा मार्ग पर 20 मई तक बर्फ हटाने का काम पूरा करे।

यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए हैं पूरे इंतजाम

पहलगाम विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक यात्रा के लिए पोनी स्टेशन भी बनाया जा रहा है, जहां से यात्री अपनी सुविधानुसार घोड़े-खच्चर की सेवा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हैलीपैड की मरम्मत का काम भी अंतिम चरण में है। यात्रा मार्ग पर साफ सफाई को सुनिश्चित बनाने के लिए इस वर्ष 100 सफाईकर्मी अतिरिक्त रूप से तैनात किए जाएंगे।

 इसके अलावा यात्रा मार्ग पर चिह्नित स्थानों पर शौचालयों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान भी अगले सप्ताह तक चिह्नित कर लिए जाएंगे और यात्रा मार्ग की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल की अमरनाथ गुफा तक सड़क बनाने के प्रस्ताव पर लगायी मुहर

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल की अमरनाथ गुफा तक सड़क बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। जुलाई माह तक इसकी डीपीआर बन जाएगी और उसके बाद टेंडर देकर निर्माण प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। 5300 करोड़ की लागत से इस परियोजना का कार्य पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर फिसलन और भूस्खलन जैसी चुनौतियों से मुक्ति मिल ही जाएगी। साथ ही तीन दिन की अमरनाथ यात्रा मात्र आठ-नौ घंटे में पूरी की जा सकेगी।

रेलवे जीरो कार्बन उत्सर्जक नीति को अमल में लाने के लिए एचओजी तकनीक से ट्रेनों को लैश कर डीजल की करेगी बचत

नई दिल्ली: रेलवे जल्द ही सभी लिंक हॉफ में बुश (एलएचबी) कोच वाली ट्रेन को एचओजी तकनीक से लैस करेगा। इस पॉवर जेनरेटर कार को पैसेंजर कोच में बदल दिया जाएगा। इससे करोड़ों लीटर डीजल से होने वाले प्रदूषण में कमी तो आएगी ही साथ ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जुड़ने से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे।

तेजी से रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण होने से ज्यादातर रेलवे रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन ही चलेगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि एलएचबी कोच को एंड-ऑन जनरेशन से हेड ऑन जेनरेशन में बदला जा रहा है ताकि ट्रेन में लगने वाले जेनरेटर कार को हटाया जा सके। इसका फायदा यह हुआ है कि इस वित्तीय वर्ष में उत्तर रेलवे ने 292.95 करोड़ रुपये मूल्य के 2.68 करोड़ लीटर हाई स्पीड डीजल (एचएसडी) की बचत हुई है। इस जेनरेट कार के हटने से ध्वनी प्रदूषण भी कम होगा। इसके जगह अतिरिक्त कोच लगने यात्रियों की क्षमता भी बढ़ेगी। ज्यादातर ट्रेन 24 कोच वाली हो जाएगी।

जानिए क्या है एचओजी तकनीक

इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन में तीन ट्रांसफार्मर (कन्वर्टर) होते हैं, जोकि ओवर हेड बिजली के तार से बिजली लेकर इंजन के मोटरों को चलाते हैं। इंजन को चलाने के लिए दो ट्रांसफार्मर पर्याप्त होता है, जबकि तीसरा ट्रांसफार्मर अतिरिक्त होता है। एचओजी तकनीक में इंजन में लगे स्विच और केबल की मदद से ट्रेन में बिजली सप्लाई की जा सकती है। इससे इंजन की बिजली से ही ट्रेन में वातानुकूलित और रोशनी का इंतजाम हो जाता है। इससे एनर्जी की बचत होगी और पर्यावरण के अनुकूल भी हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में अब सताने लगी है सूरज की तपिश,जून से अप्रैल तक पड़ेगी भीषण गर्मी


दिल्ली में गर्मी नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार, 11 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल का अब तक का सबसे अधिक तापमान है। वहीं, मौसम विभाग ने इस वीकेंड पर तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की है। हालांकि, आज (बुधवार), 12 अप्रैल को हवाएं चलने की वजह से गर्मी से मामूली राहत मिली रहेगी जबकि वीकेंड पर यानी 16-17 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। आइये जानते हैं, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

अप्रैल से जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की भविष्यवाणी की है। यानी दिल्ली वाले अब सख्त गर्मी से परेशान होने वाले हैं। बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने देश में इस बार सामान्य से कम मॉनसूनी बारिश होने का अंदेशा जताया है।

IMD के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सापेक्ष आर्द्रता 26 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच रही। वहीं, मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ मौसम स्टेशनों पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री या 39 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया है।

आज 12 अप्रैल के मौसम का हाल

आज यानी 12 अप्रैल की बात करें तो दिल्ली में सुबह के वक्त से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं और हवा चल रही है। इससे गर्मी में मामूली राहत महसूस हो रही है. हालांकि, तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान बढ़कर 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज, बुधवार को दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं।

दिल्ली में वीकेंड पर बढ़ेगा पाराएक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम ?

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली लंबे समय तक सूखे के लिए खुद को तैयार कर रही है, आने वाले हफ्ते में शहर के अलग-अलग स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "दिल्ली में कम से कम एक हफ्ते के लिए शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की गई है। किसी भी पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में अधिकतम तापमान 15-16 अप्रैल तक 38 डिग्री सेल्सियस के निशान को छूने की संभावना है।" वहीं, 17 अप्रैल तक राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के निशान को छू सकता है, लेकिन फिलहाल हीटवेव की संभावना नहीं है।

कब घोषित होती है हीट वेव ?

अगर किसी स्टेशन का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो जाता है तो उसे हीटवेव घोषित की जाती है।

मथुरा की सांसद हेमामालिनी की वीडियो हुई वायरल,अपनी कार छोड़ कर मेट्रो से सफर करते दिखी,शेयर की अपने इंस्टाग्राम पर कुछ हीं देर में हुआ वायरल


(दिल्ली एनसीआर डेस्क)

मथुरा की सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाल का फुटेज है है।  इस वीडियो में दिग्गज अभिनेत्री अपनी कार छोड़कर मेट्रो स्टेशन मेट्रो ट्रेन का इंतजार करते हुए नजर आ रही हैं। 

हालांकि, मेट्रो में एक्ट्रेस को देखकर लोगों का जो रिएक्शन रहा, उसे देखकर आप पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे। हेमा मालिनी के इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

मथुरा की एमपी हेमा मालिनी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले खुद भी शेयर किया है। जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

 इस वीडियो में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डीएन नगर मेट्रो स्टेशन पर इंतजार करती हुई नजर आ रही हैं।

इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनकी सिक्योरिटी गार्ड्स भी मौजूद थे। वीडियो में हेमा मालिनी मेट्रो आने के बाद ट्रेन में चढ़ती हुईं दिखाई दी और ट्रेन में खाली जगह देखकर बैठ गईं।

झारखंड में हेमंत सरकार की नीतियों व उनके कामकाज के खिलाफ आज भाजपा द्वारा सचिवालय घेराव,धुर्वा गोलचक्कर इलाके में की गयी बैरिकेडिंग


रांची:- झारखंड में हेमंत सरकार की नीतियों व उनके कामकाज के खिलाफ 11 अप्रैल 2023 भाजपा का सचिवालय घेराव का कार्यक्रम के दौरान हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ के नारे लगाए जा रहे है। 

शहर के धुर्वा गोलचक्कर इलाके की बैरिकेडिंग कर दी गई है क्‍योंक‍ि यह रास्‍ता सीधे सचिवालय की तरफ जाता है। सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की महिला कंपनी के अलावा झारखंड पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), एसआईएसएफ, झारखंड जगुआर के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है।

रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसएसपी किशोर कौशल धुर्वा गोलचक्कर के पास हर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। टकराव की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सु्रक्षा के मद्देनजर पूरे धुर्वा इलाके में1500फोर्स की तैनाती की गई है।

इसमें झारखंड जगुआर,जिला पुलिस के अलावा रैफ के जवान शामिल हैं. इसके अलावा जिले के सभी डीएसपी के साथ क्यूआरटी को भी लगाया गया है. डीएसपी को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है. उन्हें प्रतिनियुक्त स्थल पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए धुर्वा के विभिन्न इलाकों में 22 जगहों पर बैरिकेडिंग किया गया है. उन बैरिकेडिंग से प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा धुर्वा के कई इलाकों में अलग से सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से पूरे प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है. प्रदर्शन की वजह से शहर में कहीं जाम की स्थिति ना हो इसके लिए भी पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

बता दें कि प्रभात तारा मैदान में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद है। बीजेपी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर घेरावो में पहुंचे है। भ्रष्टाचार और नियोजन नीति को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी का दावा, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में 10 लाख लोगों ने लिया हस्ताक्षर अभियान में भाग

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ चलाए गए डोर-टू-डोर हस्ताक्षर अभियान में दिल्लीवालों का भारी समर्थन मिला है।

 आप ने 13 मार्च को शुरू किए गए अभियान में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने चिट्ठी पर हस्ताक्षर किया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लोगों में भारी आक्रोश है। 

आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में अभियान के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर गोपाल राय ने बताया कि सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर अभियान और मोहल्ला सभा कर चिट्ठी के जरिये लोगों की राय जानने का निर्णय लिया था। इसके लिए 13 मार्च से पार्टी ने दिल्ली में डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया था। उसने 70 विधानसभा क्षेत्रों में 2800 पोलिंग स्टेशनों पर डोर टू डोर कैंपेन चलाया। 

एक महीने में सिसोदिया और जैन के समर्थन में प्रधानमंत्री के नाम 10 लाख चिट्ठियां हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य रखा था और यह लक्ष्य रविवार को पूरा हो गया। इस दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे।

दिल्ली : कीर्ति नगर स्थित मानसरोवर गार्डन के एक फ्लैट की तीसरी मंजिल पर देर रात लगी आग,झुलस कर एक वृद्ध महिला की मौत


दिल्ली के कीर्ति नगर के मानसरोवर गार्डन स्थित एक फ्लैट की तीसरी मंजिल पर देर रात आग लग गई। 

आग में झुलस कर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान महिंदर कौर के रूप में हुई है। 

आग की चपेट में आने से बेटा सुरेंदर सिंह झुलस गया है। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

नोएडा डीएनडी में एक ट्रक को खराब होने से लगी जाम, ड्यूटी जाने वालों को हुई काफी दिक्कतें

दिल्ली एनसीआर:- नोएडा में डीएनडी टोल प्लाजा पर मंगलवार की सुबह को जाम लगा है। दरअसल, एक ट्रक के खराब होने की वजह से DND पर लगा भारी जाम के कारण सुबह से ही अफरा तफरी मची है।

 वाहन चालक डीएनडी पर जाम में फंसे हुए हैं। जाम लगने के कारण सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।