सुदनीपुर में 15 लोगों ने किया रक्तदान, दिया प्रशस्ति पत्र
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर के सुदनीपुर में ऑपरेशन विजय के जिलाकार्यालय के तत्वाधान में डॉ भीमराव राव अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सर्व प्रथम संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर मकसुदिया महाप्रधान प्रमोद यादव , जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर बिजय बहादुर यादव और ऑपरेशन बिजय के अध्यक्ष डॉ आर डी यादव ने धूप ,दीप और माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया ।
असहाय की अधिक से अधिक मदद किया जाय: डा.आरडी यादव
रक्तदान शिविर में एक दर्जन से अधिक रक्तदानियों ने रक्तदान किया । सभी रक्तदानियों को ऑपरेशन विजय के डॉ आर डी यादव और महाप्रधान प्रमोद यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । महाप्रधान प्रमोद यादव एवं जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर बिजय बहादुर यादव ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर का सपना था कि निर्बल एवं असहाय की अधिक से अधिक मदद किया जाय । इस पुनीत कार्य मे ऑपरेशन बिजय के अध्यक्ष डॉ आर डी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका है ,जो सराहना के पात्र हैं ।
रक्तदान करके लोगों का बढ़ाया हौसला
अपरेशन विजय के अध्यक्ष डॉ आर डी यादव ने बताया कि रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया है । सर्वप्रथम जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर बिजय बहादुर यादव ने 17 वीं बार रक्तदान देकर लोगो का हौसला बढ़ाया । इस अवसर पर माधवेश यादव , रविप्रकाश यादव ,जीशान अहमद , बिनय यादव , बबलू यादव , बिद्या रतन यादव ,मुन्ना यादव ,रमेश यादव , चन्द्रशेखर, शिवम ,विशाल आदि लोग रहे ।
Apr 14 2023, 17:20