कक्षा तीन के बच्चों को गणित में सफल होने के लिए शिक्षक लक्ष्मीकांत ने बताया नायाब तरीका
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर (आजमगढ़) । प्री-प्राइमरी से कक्षा 3 तक के बच्चे किस तरह से दुनिया की कठिन विषयों में से एक गणित की बारीकियां आसानी से सीख सके, इसके लिए लक्ष्मीकांत यादव ने 22 पेज की टीएलएम(शिक्षण अधिगम सामग्री) बनाई है। विद्यालय की जांच करने पहुंचे शिक्षा उपनिदेश भी टीएलएम देख हैरान रह गए। उन्होंने लक्ष्मीकांत को अपने साथ काम करने का आफर देने के साथ पीडीएफ भी अपने साथ ले गए।
इस नये तरीके से गणित की बारीकियां सीखने में मिलेगी आसानी
लक्ष्मीकांत यादव शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय टेउंगा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने टीएलएम के माध्यम से प्री-प्राइमरी से कक्षा 3 तक के बच्चों को गणित सिखाने की आसान तरीका बनाया है। जिसके माध्यम से बच्चे गणित की बारीकियां सीख सकते हैं। बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों के स्थलीय निरीक्षण के संदर्भ में प्रादेशिक टीम जिसमे अशोक कुमार (उप शिक्षा निदेशक ,बेसिक शिक्षा निदेशालय, उ0प्र0,लखनऊ), श्याम किशोत तिवारी (यूनिट प्रभारी, सीएसआर,समग्र शिक्षा, रापका,लखनऊ), सरोज प्रजापति(वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा निदेशालय ,प्रयागराज) ने टेऊँगा विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
49 पेज का निपुण भारत मिशन पर भी कार्य किया
लक्ष्मीकांत टीएलएम के साथ ही 49 पेज का निपुण भारत मिशन पर भी कार्य किया है। टीम की जांच के बाद बीईओ राजीव यादव, बीएसए अतुल कुमार सिंह ने लक्ष्मीकांत को सम्मानित भी किया है।लक्ष्मीकांत बताते हैं कि जब से टीम जांच कर गयी है तब से शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों और शिक्षकों द्वारा फोन कर उनसे टीएलएम और निपुण भारत का पीडीएड मांगा जा रहा है। बताया कि टीएलएम पर अभी और काम करना है। जिससे बच्चों में रटने की जगह सीखने की समझ विकसित की जा सके। उन्होंने अपने इस काम मे बीईओ राजीव यादव एवं पांचों एआरपीसी को दिया है। बीईओ फूलपुर राजीव यादव ने बताया कि लक्ष्मीकांत ने गणित सीखने के लिए बेहतर टीएलएम बनाया है।
Apr 14 2023, 16:02