बिहार में बनेगी अगली बार बनेगी बीजेपी की सरकार, अपराधियों का होगा सफाया भाजपा : सम्राट चौधरी

डेस्क : बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगली बार यहां भाजपा की सरकार बनेगी और कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। जरूरत हुई तो पुलिस अपराधियों का एनकाउंटर भी करेगी। 

उन्होंने मीडिया से बातचीत में गुरुवार को कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। आए दिन लूट और हत्या जैसी घटना को अपराधी अंजाम दे रहे है। अगली बार यहां भाजपा की सरकार बनेगी और कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। जरूरत हुई तो पुलिस अपराधियों का एनकाउंटर भी करेगी।   

देश में चल रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंधी से विपक्षी दलों का मनोबल पूरी तरह टूट चुका है। यही कारण है कि कल तक एक-दूसरे को पानी पी-पी कर कोसने वाले अवसरवादी आज एक साथ खड़े होने को मजबूर हो चुके हैं। लेकिन, दिल्ली पर कब्जा करने की इनकी मंशा कभी पूरी नहीं होने वाली। वर्ष 2024 से पहले इनकी एकता ताश के महल की तरह भरभरा कर ध्वस्त हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति या परिवार के इर्द-गिर्द बने इनके दलों में पहले ही दंगल मचा हुआ है। इनमें हर दूसरा व्यक्ति पीएम का उम्मीदवार है। अगर हिम्मत हो तो बताएं कि इनकी बारात का दूल्हा कौन है?

राज्य के अपराधियों, माफियाओं और नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 142 की संपत्ति जब्त करने के लिए ईओयू ने ईडी को भेजा प्रस्ताव

डेस्क : राज्य के अपराधियों, माफियाओं और नक्सलियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार ने इनकी अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए इसकी पूरी फेहरिस्त अपडेट करके ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भेज दी गई है। 142 अपराधियों के खिलाफ पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के अंतर्गत कार्रवाई कर संपत्ति जब्त करने के लिए यह प्रस्ताव आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने भेजा है।

इस लिस्ट में आय से अधिक संपत्ति मामले में पकड़े गए कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। इन पर पहले राज्य की जांच एजेंसी ईओयू या विशेष निगरानी इकाई के स्तर से शिकंजा कसा जा चुका है। इस सूची में सबसे ज्यादा 30 से अधिक नाम शराब माफियाओं या तस्करों के हैं। इसमें आधा दर्जन नाम दूसरे राज्यों से पकड़े गए शराब माफियाओं या सप्लायर के हैं, जिन्हें दूसरे स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। 

इस सूची के आधार पर ईडी लिस्ट तैयार करेगी, जिन्होंने करोड़ों की चल एवं अचल संपत्ति जमा कर ली है। इन पर इंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

जिन कुख्यात शराब माफियाओं के नाम सूची में हैं, उसमें राज कुमार यादव, अनिरुद्ध सिंह, मो. एकरामुल, सुधीर कुमार मंडल, जुगनू ओझा, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनीश शाह, प्रदीप यादव, बसंत सिंह, पंकज राय, विक्रम यादव, कन्हैया कुमार, विक्रम यादव, अमरनाथ शाह, जितेंद्र राय समेत अन्य शामिल हैं। इसमें दूसरे राज्यों से पकड़े गये माफियाओं में त्रेता सवालिया सिंह, जीते ऊर्फ जितेंद्र, चंदन कुमार, रविंद्र बिंदर, विश्वजीत जैसे नाम शामिल हैं।

एडीजी ईआयू नैयर हसनैन खान ने कहा है कि माफियाओं, अपराधियों, तस्करों समेत अन्य की यह सूची ईडी को भेजी गई है। ताकि इन पर पीएमएलए के तहत कार्रवाई हो सके। आपराधिक गतिविधि से संपत्ति अर्जित करने वाले ऐसे कुछ अन्य लोगों की जांच अभी चल रही है और जल्द ही कुछ अन्य नाम भी ईडी को भेजे जायेंगे। अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज, राष्ट्र कर रहा नमन

डेस्क : देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की आज 132वीं जयंती है। आज उन्हें पूरा राष्ट्र नमन कर रहा है। जगह- जगह पर कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें याद किया रहा है। 

आंबेडकर जयंती को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वहीं इस जयंती को मनाने के पीछे एक वजह और भी है। भीमराव आंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा था, जो जाति और धर्म की परवाह न करते हुए सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है।

जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले डॉ. आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल वहीं माता का नाम भीमाबाई था। 

महार जाति के होने की वजह से डॉ. अंबेडकर को बचपन से ही भेदभाव का सामना करना पड़ा। यही वजह भी है कि अब इस जयंती को जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने के रूप में भी मनाया जाता है।

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी, फिर मिले 61 नए मरीज

डेस्क : बिहार में एकबार फिर कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है। सबसे बड़ी बातय यह है कि नए मरीजों में सर्वाधिक संख्या पटना से सामने आ रही है।  

गुरुवार को कोरोना के 61 नए मरीज मिले हैं। 14 जिलों में नये मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे अधिक 40 पटना जिले में हैं। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 254 हो गई है। बुधवार को राज्य में 57 और मंगलवार को 52 नए मरीज मिले थे। राज्य में कुल 61 में नए मरीजों में भागलपुर, दरभंगा, सहरसा और खगड़िया में चार-चार मिले हैं। 

इसके अलावा बांका में तीन तथा गया, गोपालगंज और जमुई में दो-दो मरीज मिले हैं। राज्य में गुरुवार को 57 हजार 262 लोगों की कोरोना जांच हुई। देशभर में कोरोना के दस हजार 162 नए मरीज मिले हैं।

डॉक्टर समेत पांच कोरोना संक्रमित 

पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पातल एनएमसीएच में अस्पताल के एक डॉक्टर समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अधीक्षक डॉ राजीव रंजन व नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डा मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला डॉक्टर और चार मरीज संक्रमित मिले है।

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज, राष्ट्र कर रहा नमन

डेस्क : देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की आज 132वीं जयंती है। आज उन्हें पूरा राष्ट्र नमन कर रहा है। जगह- जगह पर कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें याद किया रहा है। 

आंबेडकर जयंती को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वहीं इस जयंती को मनाने के पीछे एक वजह और भी है। भीमराव आंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा था, जो जाति और धर्म की परवाह न करते हुए सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है।

जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले डॉ. आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल वहीं माता का नाम भीमाबाई था। 

महार जाति के होने की वजह से डॉ. अंबेडकर को बचपन से ही भेदभाव का सामना करना पड़ा। यही वजह भी है कि अब इस जयंती को जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने के रूप में भी मनाया जाता है।

बड़ी खबर : मोतिहारी के बाद अब छपरा में बैंक लूट, गोर्ड को गोली मारकर पीएनबी की शाखा से 12 लाख रुपये लूट ले गए अपराधी

ड़ेस्क : बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गये है। हत्या और लूट जैसी बड़ी घटना को अपराधी दिन-दहाड़े अंजाम देकर चलते बन रहे है। बीते बुधवार को अपराधियों ने जहां मोतिहाली में आईसीआईसीआई बैंक में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। वहीं आज गुरुवार को अपराधियों ने छपरा में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस दौरान अपराधियों ने बैंक की सुरक्षा मे तैनात दो होम गार्ड के जवान को गोली मार दी है। जिसमें एक की मौत हो गई है। 

घटना जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाका रेलवे डीआरएम ऑफिस के चंद कदमों की दूरी पर हुई है, जहां पंजाब नेशनल बैंक से दिनदहाड़े बेखौफ लुटेरों ने 12 लाख रुपए की कैश लूट कर फरार हो गए हैं। वहीं इस दौरान लुटेरों को रोकने की कोशिश कर रहे बैंक में ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड के दो जवानों लुटेरों ने गोली मार दी। जिसमें एक गार्ड के सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं एक गार्ड के पेट में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। 

बैंक में काम करनेवाली महिला कर्मी की मानें मोटरसाइकिल सवार पांच लुटेरों ने दिनदहाड़े गन पॉइंट पर बैंक के अंदर दाखिल हुए थे। बताया गया कि इस दौरान लुटेरों ने बैंक के अंदर पांच राउंड गोली चलाई है। जिसमें एक गोली मैनेजर के केबिन और चार बैंक के बाहरी हिस्से में चलाई गई है। बैंक में अपने आंखों के सामने गार्ड के सिर में गोली मारकर हुई हत्या की घटना को देख बैंककर्मी सहित वहां मौजूद सभी लोगों में डर की स्थिति बनी हुई थी।

वहीं बैंक लूट की इस घटना की सूचना मिलते ही सारण एसपी गौरव मंगला भी मौके पर पहुंच अब पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटे है। फिलहाल बैंक और आसपास के सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील करने का आदेश दिया है।

चिकित्सकों को डीएनबी कोर्स कराने के लिए सरकार ने शुरू की कवायद, 9 सदर अस्पतालों समेत इन हॉस्पिटल में होगी डीएनबी पढ़ाई

डेस्क : चिकित्सकों को डीएनबी कोर्स कराने के लिए सरकार ने कवायद शुरू की है। राज्य के नौ सदर अस्पतालों के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य संस्थान कोईलवर और पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) की पढ़ाई होगी। मेडिकल कॉलेज से हटकर अन्य 11 स्वास्थ्य संस्थानों में डीएनबी की पढ़ाई पहली बार शुरू होगी। इसी साल शुरू होने वाले नए सत्र से इसकी पढ़ाई शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार की ओर से जारी पत्र में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के अलावा पटना एलएनजेपीएन संस्थान और कोईलवर के निदेशक को पत्र लिखकर आवेदन करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। 

विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में सदर अस्पतालों में डीएनबी पाठ्यक्रम शुरुआत करने की पहल की जा रही है। लेकिन बिहार देश का इकलौता राज्य है जहां सदर अस्पतालों में इतनी संख्या में डीएनबी की अनुमति देने जा रहा है। अरसा पहले एक-दो जिलों में ही डीएनबी पाठ्यक्रम शुरू करने की चर्चा थी जिसका विस्तार 11 संस्थानों में कर दिया गया है। व्यवहारिक ज्ञान के लिए सदर अस्पताल की पूरी आधारभूत संरचना उनके लिए उपलब्ध रहेगी।

विभाग ने कहा है कि राज्य के औरंगाबाद, गया, गोपालगंज, खगड़िया, सहरसा, सीतामढ़ी, सारण, मधुबनी व वैशाली सदर अस्पताल के अलावा बिम्हास, कोईलवर और एलएनजेपी पटना में डीएनबी की पढ़ाई होनी है। इसमें सेवारत चिकित्सकों को ही पढ़ने की अनुमति दी जाएगी। इसका मकसद कार्यरत चिकित्सकों को सेवा के दौरान ही विशेषज्ञता प्रदान कराना है। 

डीएनबी एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जो डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) के समकक्ष होता है। इस कोर्स की अनुमति नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) द्वारा दी जाती है। डीएनबी की पढ़ाई शुरू करने के लिए संबंधित संस्थानों की ओर से एनबीई को आवेदन देना पड़ता है। विभाग ने संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारियों से अनुरोध किया है कि वे एनबीई नई दिल्ली के यहां ससमय आवेदन कर दें ताकि पढ़ाई शुरू करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

राजधानी पटना में फिर बढ़ा कोढ़ा गिरोह का आतंक, तीन दिनों के अंदर 13 लाख रुपये झपटे

डेस्क : राजधानी पटना में एकबार फिर से कोढ़ा गिरोह ने दस्तक दे दी है। बीते तीन दिनों के अंदर राजधानी पटना में इस गिरोह ने लोगों को अपना शिकार बनाते हुए 13 लाख रुपये झपट लिये है। इस गिरोह ने पटना के अति व्यस्त कदमकुआं और सचिवालय थाना इलाके में घटन को अंजाम दिया है। हालांकि अब तक कोढ़ा गिरोह के सदस्यों का सुराग नहीं लग सका है।

कदमकुआं थाना इलाके के वैशाली गोलंबर के समीप बीतचे 10 अप्रैल की शाम साढ़े पांच बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने ऑटो में जा रहे नौबतपुर निवासी मुकेश कुमार के हाथ से दस लाख रुपये से भरा बैग झपट लिया। 

गिरोह के शिकार मुकेश कुमार ने बताया कि व्यवसायियों से रुपये लेकर वे घर से निकले थे। बाकरगंज में परिचित के यहां बाइक लगा दी। वहां से वे पैदल ही नाला रोड गए फिर 90 फीट के लिए ऑटो में बैठ गये। वैशाली गोलंबर होते हुए वे राजेंद्र नगर पुल के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो को रोकवा दिया। इसके बाद बैग छीनकर भाग निकले। 

कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि यह मामला संदिग्ध है। पुलिस हर पहलुओं पर छानबीन कर रही है। 

वहीं दूसरी ओर बीते मंगलवार को सचिवालय गेट नंबर दो के समीप रिक्शा सवार अधेड़ से तीन लाख रुपये झपटे लिये थे। 

सूत्रों की मानें तो इस मामले में अब तक फुटेज पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है। बीते वर्ष 2022 के 14 दिसंबर को हवलदार से तीन लाख रुपये की छिनतई भी इसी जगह हुई थी।

15 से 20 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही पछुआ हवा से तपने लगी धरती, राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में पारा पहुंचा 40 के पार

डेस्क : अप्रैल महीने में ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में दिनभर 15 से 20 किमी प्रति घंटे के निरंतर गर्म पछुआ हवा के प्रभाव से दोपहर में धरती तपने लगी है। आलम यह है कि पटना समेत तीन जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार चला गया है।

मौसम के इस बदले मिजाज और भीषण गर्मी ने अप्रैल महीने में ही आमजन से लेकर पशु पक्षी तक को बेहाल करना शुरु कर दिया हैं। पिछले 24 घंटों में पटना समेत प्रदेश के 23 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है। बुधवार को 40.7 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि फारबिसगंज, अररिया, किशनगंज, सबौर के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी दर्ज की गई।

बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर पहुंचकर 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। पटना में इस सीजन का यह सर्वाधिक अधिकतम तापमान है। इससे पहले मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी व मध्य भागों में हवा की गति 15-20 किमी प्रति घंटा व कुछ स्थानों पर झोंके के साथ 30 किमी प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है। वहीं अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है। हालांकि एक-दो दिनों में पटना के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी आ सकती है, लेकिन उसके बाद चार-पांच दिनों में अधिकतम तापमान 41 के पार जा सकता है। फिलहाल बारिश की स्थिति बनती नहीं दिख रही है।

*राहुल गांधी की बढ़ी मुसीबत, पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिया यह सख्त निर्देश*

डेस्क : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा में मोदी नाम वाले लोगों को निशाना साधते हुए ‘सारे मोदी चोर हैं’ कहा था। उनके इस बयान की उन्हे बड़ी सजा भुगतनी पड़ रही है। उक्त बयान को लेकर सूरत की कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता खत्म हो गई है। वहीं अब उन्हें पटना की अदालत ने भी सख्त निर्देश दिया है। 

दरअसल उक्त बयान को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पिछली सुनवाई में राहुल गांधी को कोर्ट ने 12 अप्रैल को उपस्थित होने कहा था लेकिन वे आज बुधवार को पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में नहीं आए। जिसके बा न्यायालय ने सख्त निर्देश दिया। 

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर 25 अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान राहुल गांधी सशरीर पेश नहीं हुए तो उनका बेल-बांड रद्द कर दिया जाएगा। 

राहुल की कोर्ट में उपस्थिति की संभवना को देखते हुए बुधवार को कोर्ट परिसर में काफी गहमागहमी रही। हालांकि राहुल खुद नहीं आए और उनके वकीलों ने कोर्ट को बताया कि वे राहुल किन कारणों से आज पेश नहीं हुए हैं। 

राहुल के वकीलों ने कोर्ट के बाहर मीडिया से कहा कि अगली सुनवाई के दौरान राहुल पेश हो सकते हैं। हालांकि इसे लेकर कांग्रेस के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। अब राहुल के लिए 25 अप्रैल का दिन बेहद अहम होगा। वे अगर कोर्ट में आते हैं तब भी उनके खिलाफ आगे की प्रक्रिया पर कोर्ट का अहम फैसला आ सकता है। वहीं अगर वे उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाएगी।