11 वर्षो से रोजेदारों को सहरी के समय जगाने की जिम्मेदारी निभा रहे अली रिजवी
फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कस्बा मे प्रति दिन रोजेदारो को सहरी के समय अंसारी मुहल्ला की टीम द्वारा जगाने का कार्य किया जा रहा है। इस नेक कार्य से रोजे दारो मे खुशी का माहौल है। वही क्षेत्र के खपडा गाव निवासी 23 वर्षीय अली रिजवी अपने गाव मे रोजेदारों को सहरी के समय मखसूस अन्दाज मे पिछले 11 वर्षो से जगा कर उनकी खिदमत कर सवाब के भागीदार बने हुए है।
अली प्रतिदिन सहरी के वक्त एक हाथ मे आमल-ए -माहे रमजान की किताब और दूसरे हाथ मे मोबाइल की टार्च जलाकर मस्जिद मे पहुच कर लाउडस्पीकर से सहरी के समय रोजेदारों को जगाकर उनकी खिद मत कर रहे है। इस बीच सहरी का समय खत्म होते ही शेष बचे समय की जानकारी की सूचना देने का अली रिजवी का अंदाज निराला है। अली को गाव के सभी बुजुर्गो का नाम की भी जानकारी है । यही वजह रही है की वे 11 वर्षो से इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे है।
आज घडियो और मोबाईल की सुविधा होने पर भी अली रिजवी की घड़ी पर ही लोगो को भरोसा है । अली रिजवी का कहना है कि रमजान के पाक महीने में सहरी के समय रोजेदारों को जगाना भी एक इबादत है । इसीलिए यह जिम्मेदारी निभाने से हमे सकून और शबाब मिलता है ।
गांव के वकार ,मेहदी हसन ,तस्सु ,इमाम हसन बताते है की रमजान किसी भी मौसम मे पड़े , चाहे गर्मी ,बरसात या ठंडक हो हर मौसम में अली रिजवी को रोजेदारो की फिक्र रहती है ,और जगाने का काम समय से करते चले आ रहे हैं । उनकी इस नेक इबादत पर लोगों को भरोसा हो गया है ।
Apr 14 2023, 13:43