लौरिया में बरसात से पहले हो रहा है नाला की उडाही।
बरसात से पहले जल जमाव से निपटने के लिए नगर पंचायत लौरिया के प्रत्येक वार्ड के शाखा एवं मुख्य नालों की उड़ाही करने के लिए नगर पंचायत प्रशासन जुट गया है।
प्रत्येक वार्ड में जल निकासी करने के लिए नालों की साफ-सफाई प्राथमिकता के आधार पर की जा रही हैं। बता दे कि प्रत्येक वर्ष नगर पंचायत के जेपी चौक पर बारिश होने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी जिसको लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों ने इस वर्ष बरसात से पूर्व ही सबसे पहले नगर के मुख्य नाला एवं शाखा नाला की साफ सफाई करने का निर्णय लिया है।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मी को निर्देशित किया गया है कि जल निकासी में बाधाएं उत्पन्न करने वाली सभी छोटे छोटे नालों की पूर्ण रूप से उड़ाही करें । मुख्य नाला की उगाही जेसीबी से कुछ दिनों पूर्व ही किया गया है तथा शाखा नालों की उगाही मानव उत्थान सेवा संस्थान के द्वारा कराया जा रहा है ।
नगर पंचायत के वार्ड 3 में नाले की सफाई की जा रहा है । वही सभापति सीता देवी ने बताया कि बरसात शुरू होने के पहले लौरिया नगर पंचायत के मुख्य तुरकहा नाला को कुछ दिनों पूर्व ही जेसीबी मशीन से सफाई किया गया है तथा नगर पंचायत में बहने वाली शाखा नालाओ की सफाई की जा रही है ताकि नगर वासियों को जलजमाव से निजात मिल सके।
वहीं सभापति पति व लौरिया के पूर्व मुखिया संजय कुमार ने बताया कि वे अपनी देख रेख में नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 मकरी एवं वार्ड संख्या 7 लौरिया बाजार में बहने वाली मुख्य नाला एवं शाखा नाला की उडाही करवा रहे है ताकि पिछले वर्ष की तरह नगर पंचायत क्षेत्र में जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके।
Apr 13 2023, 22:02