मासस ने 13 सूत्री मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर दिया एक दिवसीय धरना
धनबाद: मंगलवार को मार्क्सवादी समन्वय समिति ने आज 13 सूत्री मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया l धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान एवं संचालन सुभाष चटर्जी ने किया l
धरना मुख्य रूप से केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति,तानाशाही रवैया, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली-पानी की नियमित आपूर्ति, किसानों की समस्याओं का समाधान, नगर निगम टैक्स की बढ़ोतरी, विद्यालय में शिक्षा की बढ़ोतरी, सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया।
धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जनता से किए गए वादे के खिलाफ एक-एक करके जनविरोधी नीति आम जनताओं को थोप रही है।
तमाम सार्वजनिक उद्योग कोयला, बैंक, एलआईसी जैसी प्रमुख संस्थानों को कौड़ी के भाव कॉरर्पोरेट घरानों को बेच रही है। आज उनकी तानाशाही रवैया देश की सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश रच रही है। जनता से जुड़ी हुई महंगाई बेलगाम है l बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है l शिक्षा का निजीकरण कर जनता की तमाम मौलिक अधिकारों को कुचला जा रहा हैं।इनकी अमीर प्रस्त निति देश को फिर से एक नई गुलामी की ओर ले जा रही है। जिसके खिलाफ आम जनता को गोलबंद होने की जरूरत है।
मासस के केंद्रीय सचिव हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि आज देश के अंदर में आम जनता अपने को ठगी महसूस करते हुए असुरक्षित महसूस कर रही है। इस भाजपा सरकार के खिलाफ मासस सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी।
धरना के बाद एक 13 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त धनबाद को सौंपा। धरना में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव बबलू महतो,शेख रहीम, सुभाष सिंह,रुस्तम अंसारी,पवन महतो,गणेश महतो,देवाशीष पासवान,नरेश पासवान,भगत राम महतो,विजय पासवान, देवाशीष पांडे,गोपाल महतो, राणा चटराज,मोहम्मद अख्तर हुसैन, मुक्तेश्वर महतो,अजय महतो,सत्यनारायण सिंह,लाल मोहन महतो, सारथी मंडल, नीलू मुखर्जी,अरविंद तिवारी,दुलाल चंद्र बाउरी, रामप्रकाश महतो, भोला चौहान,रामप्रवेश यादव,हरे मुरारी महतो, धर्म बाउरी, मनीष यादव, सुनील महतो,हीरालाल महतो,भूषण महतो,अखिलेश महतो, संजीव महतो,देवीलाल महतो,निरंजन महतो,कृष्णा दा, विश्वजीत राय, बुटन सिंह,हरेंद्र निषाद,फटिक चंद्र मंडल,याकूब अंसारी,चौधरी भुइँया, सुभाष बाउरी, सीमा देवी,औरंगजेब खान, भोला कर्मकार,एके राय, शिव बालक पासवान,भगवान पासवान,चिंटू कुमार,संजय पासवान आदि शामिल थे।
Apr 13 2023, 21:35