दुमका : डीसी ने मसलिया प्रखण्ड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

दुमका : उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने गुरुवार को मसलिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री शुक्ला ने प्रखण्ड व अंचल के अधिकारियों एवं कर्मियों को कई निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड कार्यालय आने वाले दिव्यांग लाभुकों को परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए व्हील चेयर की व्यवस्था प्रखंड कार्यालय में रखी जाए। साथ ही प्रखंड कार्यालय आने वाले लाभुकों के लिए शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था परिसर में की जाय।

कहा कि परिसर के साफ सफाई पर ध्यान दें ताकि कार्यालय आने वाले लोगों को बेहतर माहौल मिले। उपायुक्त ने कहा कि लाभुकों को सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें उक्त योजना से आच्छादित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों तक पहुचाने के उद्देश्य से सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड तथा अंचल कार्यालय के कर्मियों के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया एवं बायोमैट्रिक के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति बनाने का निदेश दिया। उन्होंने प्रखंड तथा अंचल कार्यालय के कर्मियों से परिचय प्राप्त किया एवं कई आवश्यक निदेश भी दिए।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : लाठीचार्ज के विरोध में बीजेपी का मौन जुलूस, सीएम का पुतला फूंका

दुमका : रांची में झारखण्ड सचिवालय घेराव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और दर्ज मुकदमे के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मौन जुलूस निकाला और सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। 

पार्टी के नगर अध्यक्ष पंकज वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दुमका शहर के टाटा शोरूम चौक से टीन बाजार चौक तक मौन जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। नगर अध्यक्ष पंकज वर्मा ने कहा कि 

झारखंड सचिवालय घेराव के दौरान हेमंत सोरेन के इशारे पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज मे सैकड़ो कार्यकर्ता घायल हुए। कई कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया। 

विरोध में पार्टी आज पूरे प्रदेश मे काली पट्टी पहनकर एवं हेमंत सोरेन का पुतला फूंककर काला दिवस मना रही है। वही बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल ने कहा कि पार्टी द्वारा झारखंड सचिवालय घेराव के ऐतिहासिक कार्यक्रम के साथ ही हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 

सड़कों पर उतरे जनसैलाब हर झारखंडवासी की आवाज़ थी और उनपर लाठीचार्ज कर हेमंत सरकार ने हर झारखंडवासियों के आवाज़ को कुचलने का काम किया है। कहा कि ऐसी निरंकुश सरकार को जल्द ही राज्य की जनता जवाब देगी। 

मौके पर जिला महामंत्री दीपक स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, मार्शल ऋषि राज टुडू, संतोष सोरेन, ओम केसरी, अजय कुमार गुप्ता, शोभा देहरी, गायत्री जयसवाल, राजीव रंजन, पंकज वर्मा, दीपक सिंह, सुधीर पाल, अशोक साह, बैजनाथ यादव, राजेश वर्मा, सोनी हेम्ब्रम, टिंकू गण, नीतू झा, अर्पणा झा, प्रिया रक्षित, पूनम शाह, अमन राज, प्रवीण सिंह, सुजीत कुमार, आशीष करामदार, साहब साह, आकाश दास, विपिन मुर्मू , मनीष सिंह, सन्नी सिंह, आनंद झा, सीताराम साह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : बाबा भीमराव अंबेडकर प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 से, तैयारियां शुरू


दुमका : दुमका के इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय बाबा भीमराव अंबेडकर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 अप्रैल से होगा। सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन संघ की हुई एक बैठक में प्रतियोगिता के तैयारियों पर चर्चा करने के साथ कई निर्णय लिए गए। 

बैठक की अध्यक्षता डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने की। 15 एवं 16 अप्रैल को आयोजित प्रमंडल स्तरीय इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अंडर 13 के एकल एवं डबल्स , पुरुषों के एकल तथा डबल्स एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए डबल्स प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है।

प्रतियोगिता में एंट्री फी अंडर 13 के लिए 100 रुपये (एकल) एवं 200 रुपये (डबल्स) तथा पुरुषो के एकल प्रतिस्पर्धा के लिए 350 रुपये तय किये गए है। 

पुरुषो के तथा 45 से अधिक आयु वर्ग के डबल्स के लिय 700 रुपये सहभागिता शुल्क तय किया गया है। प्रतियोगिता के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अप्रैल तय है। जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि अंडर 13 के विजेताओं को दो हजार तथा उपविजेता को एक हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

पुरुषो के एकल एवं डबल्स के विजेता उपविजेता के लिए 5000 तथा 3000 जबकि वेटरंस के डबल्स प्रतिस्पर्धा में 5000 तथा 3000 की राशि क्रमशः विजेता एवं उपविजेता को दी जाएगी। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष उमा शंकर चौबे ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों के चयन के लिय 14 अप्रैल को इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित है। 

बैठक में जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक झा, डीएसपी विजय कुमार, डॉ तुषार ज्योति, मधुसूदन मुर्मू, राधे भलोटिया, मो अकबर, अंजनी शरण एवं अन्य उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : सीएसपी संचालक से हुई लूटपाट की घटना में 5 अपराधी गिरफ्तार, 2 अन्य की तलाश जारी


दुमका : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के डेलीपाथर पुलिया के पास दो दिन पूर्व एक सीएसपी संचालक से हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। 

पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, पांच पीस जिंदा कारतूस, एक बोलेरो कार, लूटी गई 91 हजार नगद, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया।

बुधवार को रामगढ़ थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र ने कहा कि बीते 10 अप्रैल को राजेन्द्र मांझी एसबीआई ब्रांच से सीएसपी का करीब एक लाख 36 हजार रुपये निकासी कर लौट रहा था। डेली पाथर पुलिस के पास हथियारबंद अपराधियो ने हथियार के बल पर राजेन्द्र मांझी से उक्त राशि लूट ली और मौके से फरार हो गए। 

कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो कार की तलाशी ली।

 तलाशी और पूछताछ के दौरान बोलेरो कार में सवार बिहार के चंदन कुमार, सुमन कुमार यादव उर्फ विकास एवं रंजीत पोद्दार उर्फ रंजीत कुमार सुमन ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने कार से लूट का पैसा, दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया।

 पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों की निशानदेही पर हँसडीहा चौक से घटना में शामिल अन्य अपराधी गोड्डा जिले के विरोचन यादव और हलधर यादव को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ शिवेंद्र ने कहा कि घटना में दो अन्य अपराधियों का नाम सामने आया है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

 सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 मौके पर पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार, पुअनि अरविंद राय, सुगना मुंडा, अनुज सिंह, उत्तम पासवान, सचिन मिश्रा, सअनि फुलजेम्स काड्यांग, लखबीर सिंह चहल, कमलदेव मोची, बृंदा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्टL)

दुमका : मिजिल्स रूबेला वैक्सीनेशन का शुभारंभ, 4 लाख 74 हजार बच्चों को दिया जाएगा टीका


दुमका : जिले में मिजिल्स रूबेला वैक्सीनेशन अभियान बुधवार से शुरू हो गयी।  

उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने  मिजिल्स रूबेला वैक्सीनेशन का शुभारंभ दुधानी स्थित श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय में फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने टीकाकरण कराने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। 

उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि आज से दुमका जिला के सभी विद्यालयों में मिजिल्स रूबेला (MR) टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। नौ माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं ताकि सभी बच्चों को मिजिल्स रूबेला जैसे गंभीर बिमारियों से बचाया जा सके। 

इसके अलावा उपायुक्त ने मिजिल्स रूबेला वैक्सीनेशन 2023 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरुक करने का काम करेगी।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ0 बच्चा प्रसाद सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : प्रेमी के लिए पति व 7 बच्चों का मोह त्यागा, घर छोड़ा पर प्यार करने की सजा मिली मौत..आशिक ही निकला बेरहम कातिल

दुमका :- बिहार के पटना जिले के मनेर की रहनेवाली जीरा देवी उर्फ गुड़िया देवी का हत्यारा आखिरकार उसका प्रेमी ही निकला। सात बच्चों की मां जीरा देवी ने अपने पति व बच्चों का मोह त्यागकर जिस प्रेमी के साथ पिछले दो सालों से साथ-साथ जीने का सपना संजोए हुई थी, उसी प्रेमी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

मामले का खुलासा शनिवार को एसडीपीओ शिवेंद्र ने सरैयाहाट थाना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।बता दे कि सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तेलहदमगी पहाड़ से पुलिस ने चार दिन पूर्व एक महिला का शव बरामद किया था। जब शव की शिनाख्त कर पुलिस मामले की जांच में जुटी और जब मामले का खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए।

दरअसल मनेर की 45 वर्षीय जीरा देवी की शादी विनोद महतो से हुई थी। दोनों के सात बच्चे है। जीरा देवी की जान पहचान मनेर थाना में दैनिक मानदेय पर वाहन चलाने वाले तालाक और शादीशुदा सुबोध कुमार से हुई।

12 मार्च 2023 को महिला अपनी सबसे छोटी बेटी जिसकी उम्र पांच साल है को लेकर ससुराल से फरार हो गयी। बाद में जीरा देवी का शव सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तेलहदमगी पहाड़ से चार दिन पूर्व बरामद किया गया। उस समय मृतिका की पहचान नहीं हो पायी थी लेकिन शनिवार को सरैयाहाट थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसडीपीओ में जब पूरे मामले से पर्दा उठाया तो सभी चौक गए। 

जीरा देवी ससुराल से अपनी बच्ची को लेकर फरार होने के बाद पटना स्टेशन पर सुबोध से मिली। तय कार्यक्रम के अनुरूप महिला अपनी छोटी बेटी को पटना स्टेशन पर छोड़ कर दुमका जिला के सरैयाहाट थाना के बभनी गांव पहुच गयी। बभनी गांव में मिथुन दास नामक युवक सुबोध का मित्र है।

सुबोध जीरा देवी के साथ वहीं रहने लगी। महिला सुबोध पर शादी करने का दबाब बनाने लगी। सुबोध ने जब शादी से इनकार कर दिया तो महिला द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दी जाने लगी। महिला की यह धमकी उसकी जान का दुश्मन बन बैठा। 23 मार्च की रात जब महिला सोयी हुई थी तो सुबोध ने अपने मित्र मिथुन के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को बोरी में बंद कर सायकल पर लोड कर पहाड़ की चोटी पर छिपा दिया। शव को ठिकाने लगाने में मिथुन के चाचा, दादा और चचेरे दादा ने सहयोग किया।

जब चार दिन पूर्व ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहाड़ से शव को बरामद किया। तकनीकी सेल और गुप्तचर की मदद से पुलिस ने 72 घंटे में हत्या कांड का उद्भेदन कर सभी आरोपी को जेल भेज दिया। एसडीपीओ शिवेंद्र ने बताया कि कांड के संदिग्ध अभियुक्त सुबोध कुमार को मनेर थाना पुलिस के सहयोग से रामपुर दियारा गांव से हिरासत में लिय। पुलिसिया पूछ ताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने पटना स्टेशन लावारिश अवस्था में बरामद मृतिका की पांच साल की बेटी को भी बरामद करते हुए परिजन को सौप दिया।

जानकारी के मुताबिक मृतका जीरा देवी पहले भी दो बार घर से भाग चुकी थी। इसलिए उसके पति और परिवारवालों ने उसकी कोई खोज खबर नहीं ली। सरैयाहाट थाना की पुलिस ने शव की पहचान के लिए पति को बुलाया और पहचान के बाद पति के हवाले कर दिया। इस कांड के अनुसंधान में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र, सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार, सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार साहा, एएसआई कामता राम, अनिरुद्ध सिंह, हवलदार वकील यादव, आरक्षी शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अन्धयसन भेगरा, अभिषेक मुर्मू तकनीकी शाखा, मनजीत किस्को शामिल थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : प्रेमी के लिए पति व 7 बच्चों का मोह त्यागा, घर छोड़ा पर प्यार करने की सजा मिली मौत..आशिक ही निकला बेरहम कातिल

दुमका :- बिहार के पटना जिले के मनेर की रहनेवाली जीरा देवी उर्फ गुड़िया देवी का हत्यारा आखिरकार उसका प्रेमी ही निकला। सात बच्चों की मां जीरा देवी ने अपने पति व बच्चों का मोह त्यागकर जिस प्रेमी के साथ पिछले दो सालों से साथ-साथ जीने का सपना संजोए हुई थी, उसी प्रेमी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

मामले का खुलासा शनिवार को एसडीपीओ शिवेंद्र ने सरैयाहाट थाना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।बता दे कि सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तेलहदमगी पहाड़ से पुलिस ने चार दिन पूर्व एक महिला का शव बरामद किया था। जब शव की शिनाख्त कर पुलिस मामले की जांच में जुटी और जब मामले का खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए।

दरअसल मनेर की 45 वर्षीय जीरा देवी की शादी विनोद महतो से हुई थी। दोनों के सात बच्चे है। जीरा देवी की जान पहचान मनेर थाना में दैनिक मानदेय पर वाहन चलाने वाले तालाक और शादीशुदा सुबोध कुमार से हुई।

12 मार्च 2023 को महिला अपनी सबसे छोटी बेटी जिसकी उम्र पांच साल है को लेकर ससुराल से फरार हो गयी। बाद में जीरा देवी का शव सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तेलहदमगी पहाड़ से चार दिन पूर्व बरामद किया गया। उस समय मृतिका की पहचान नहीं हो पायी थी लेकिन शनिवार को सरैयाहाट थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसडीपीओ में जब पूरे मामले से पर्दा उठाया तो सभी चौक गए। 

जीरा देवी ससुराल से अपनी बच्ची को लेकर फरार होने के बाद पटना स्टेशन पर सुबोध से मिली। तय कार्यक्रम के अनुरूप महिला अपनी छोटी बेटी को पटना स्टेशन पर छोड़ कर दुमका जिला के सरैयाहाट थाना के बभनी गांव पहुच गयी। बभनी गांव में मिथुन दास नामक युवक सुबोध का मित्र है।

सुबोध जीरा देवी के साथ वहीं रहने लगी। महिला सुबोध पर शादी करने का दबाब बनाने लगी। सुबोध ने जब शादी से इनकार कर दिया तो महिला द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दी जाने लगी। महिला की यह धमकी उसकी जान का दुश्मन बन बैठा। 23 मार्च की रात जब महिला सोयी हुई थी तो सुबोध ने अपने मित्र मिथुन के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को बोरी में बंद कर सायकल पर लोड कर पहाड़ की चोटी पर छिपा दिया। शव को ठिकाने लगाने में मिथुन के चाचा, दादा और चचेरे दादा ने सहयोग किया।

जब चार दिन पूर्व ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहाड़ से शव को बरामद किया। तकनीकी सेल और गुप्तचर की मदद से पुलिस ने 72 घंटे में हत्या कांड का उद्भेदन कर सभी आरोपी को जेल भेज दिया। एसडीपीओ शिवेंद्र ने बताया कि कांड के संदिग्ध अभियुक्त सुबोध कुमार को मनेर थाना पुलिस के सहयोग से रामपुर दियारा गांव से हिरासत में लिय। पुलिसिया पूछ ताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने पटना स्टेशन लावारिश अवस्था में बरामद मृतिका की पांच साल की बेटी को भी बरामद करते हुए परिजन को सौप दिया।

जानकारी के मुताबिक मृतका जीरा देवी पहले भी दो बार घर से भाग चुकी थी। इसलिए उसके पति और परिवारवालों ने उसकी कोई खोज खबर नहीं ली। सरैयाहाट थाना की पुलिस ने शव की पहचान के लिए पति को बुलाया और पहचान के बाद पति के हवाले कर दिया। इस कांड के अनुसंधान में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र, सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार, सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार साहा, एएसआई कामता राम, अनिरुद्ध सिंह, हवलदार वकील यादव, आरक्षी शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अन्धयसन भेगरा, अभिषेक मुर्मू तकनीकी शाखा, मनजीत किस्को शामिल थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : 4 लाख 74 हजार बच्चों को दिया जाएगा मिजिल्स रूबेला का टीका

12 से शुरू होगा अभियान, आखिर क्यों जरूरत है MR टीका की, पढ़िए पूरी खबर..

दुमका : जिले में करीब चार लाख 74 हजार बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग 12 अप्रैल से इसे अभियान मोड में चलाएगी। 

मिजिल्स रूबेला (MR) कैम्पेन के दौरान जिले के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में नौ माह से 15 साल तक के सभी बच्चों का मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जाएगा ताकि उन सभी बच्चों को मिजिल्स रूबेला जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सके। 

उक्त जानकारी शनिवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने दी। दुमका के सिविल सर्जन के सभागार में 12 अप्रैल को प्रस्तावित मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का पोस्टर जारी करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि मिजिल्स रूबेला एक विषाणु जनित संक्रामक बीमारी है।

 इन दोनो बीमारी में बुखार के साथ शरीर में दाना निकलता है। मिजिल्स का कुछ गंभीर संकेत भी होता है जैसे कि दस्त, न्यूमोनिया, कुपोषण आदि जिससे बच्चे की मृत्यु तक हो सकती है। 

कहा कि ठीक उसी तरह रूबेला अगर गर्भ धारण करने वाली आयु वर्ग के महिलाओं या गर्भावस्था में होने से बार- बार गर्भ का नष्ट होना या अगर गर्भ ठहर भी जाता है तो होने वाला बच्चा जन्मजात दिव्यांग हो सकता है जिसे Congenital Rubella Syndrome (CRS) कहते है। कहा कि इन सबको ध्यान से रखते हुए भारत सरकार ने MR का उन्मूलन करने के लिए 31 दिसम्बर 2023 का लक्ष्य रखा है। श्री शुक्ला ने कहा कि बीते साल 2022 में भारत में कुल 280 MR आउटब्रेक पाये गये जिसमें से झारखण्ड में कुल 120 MR Outbreak तथा सिर्फ दुमका जिले में 23 Outbreak मिलें है। कहा कि इन सबको ध्यान में रखते हुए दुमका जिले में MR टीकाकरण अभियान 12 अप्रैल से पॉच सप्ताह तक अयोजित किया जा रहा है।  

सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों, जिला अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एवं चलन्त टीकाकरण सत्र पर टीका दिया जाएगा। कहा कि पहले एवं दूसरे सप्ताह विद्यालय में, तीसरे एवं चौथे सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों में एवं पांचवे सप्ताह में सभी नौ माह से 15 वर्ष के बच्चों को जो टीकाकरण से किसी कारण छूटे गए हैं उनका टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो ताकि लोग जागरूक हो और इसका लाभ ले सके। इस अभियान की जानकारी घर घर तक मिले। इसके लिए स्थानीय भाषा में भी प्रचार प्रसार किया जाए। जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर एक बच्चे का टीकाकरण सही समय पर हो।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 बच्चा प्रसाद सिंह सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

*दुमका : 4 लाख 74 हजार बच्चों को दिया जाएगा मिजिल्स रूबेला का टीका*

12 से शुरू होगा अभियान, आखिर क्यों जरूरत है MR टीका की, पढ़िए पूरी खबर..

दुमका : जिले में करीब चार लाख 74 हजार बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग 12 अप्रैल से इसे अभियान मोड में चलाएगी। 

मिजिल्स रूबेला (MR) कैम्पेन के दौरान जिले के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में नौ माह से 15 साल तक के सभी बच्चों का मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जाएगा ताकि उन सभी बच्चों को मिजिल्स रूबेला जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सके। 

उक्त जानकारी शनिवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने दी। दुमका के सिविल सर्जन के सभागार में 12 अप्रैल को प्रस्तावित मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का पोस्टर जारी करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि मिजिल्स रूबेला एक विषाणु जनित संक्रामक बीमारी है।

 इन दोनो बीमारी में बुखार के साथ शरीर में दाना निकलता है। मिजिल्स का कुछ गंभीर संकेत भी होता है जैसे कि दस्त, न्यूमोनिया, कुपोषण आदि जिससे बच्चे की मृत्यु तक हो सकती है। 

कहा कि ठीक उसी तरह रूबेला अगर गर्भ धारण करने वाली आयु वर्ग के महिलाओं या गर्भावस्था में होने से बार- बार गर्भ का नष्ट होना या अगर गर्भ ठहर भी जाता है तो होने वाला बच्चा जन्मजात दिव्यांग हो सकता है जिसे Congenital Rubella Syndrome (CRS) कहते है। कहा कि इन सबको ध्यान से रखते हुए भारत सरकार ने MR का उन्मूलन करने के लिए 31 दिसम्बर 2023 का लक्ष्य रखा है। श्री शुक्ला ने कहा कि बीते साल 2022 में भारत में कुल 280 MR आउटब्रेक पाये गये जिसमें से झारखण्ड में कुल 120 MR Outbreak तथा सिर्फ दुमका जिले में 23 Outbreak मिलें है। कहा कि इन सबको ध्यान में रखते हुए दुमका जिले में MR टीकाकरण अभियान 12 अप्रैल से पॉच सप्ताह तक अयोजित किया जा रहा है।  

सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों, जिला अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एवं चलन्त टीकाकरण सत्र पर टीका दिया जाएगा। कहा कि पहले एवं दूसरे सप्ताह विद्यालय में, तीसरे एवं चौथे सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों में एवं पांचवे सप्ताह में सभी नौ माह से 15 वर्ष के बच्चों को जो टीकाकरण से किसी कारण छूटे गए हैं उनका टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो ताकि लोग जागरूक हो और इसका लाभ ले सके। इस अभियान की जानकारी घर घर तक मिले। इसके लिए स्थानीय भाषा में भी प्रचार प्रसार किया जाए। जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर एक बच्चे का टीकाकरण सही समय पर हो।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 बच्चा प्रसाद सिंह सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : 4 लाख 74 हजार बच्चों को दिया जाएगा मिजिल्स रूबेला का टीका


12 से शुरू होगा अभियान, आखिर क्यों जरूरत है MR टीका की, पढ़िए पूरी खबर..

दुमका : जिले में करीब चार लाख 74 हजार बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग 12 अप्रैल से इसे अभियान मोड में चलाएगी। 

मिजिल्स रूबेला (MR) कैम्पेन के दौरान जिले के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में नौ माह से 15 साल तक के सभी बच्चों का मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जाएगा ताकि उन सभी बच्चों को मिजिल्स रूबेला जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सके। 

उक्त जानकारी शनिवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने दी। दुमका के सिविल सर्जन के सभागार में 12 अप्रैल को प्रस्तावित मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का पोस्टर जारी करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि मिजिल्स रूबेला एक विषाणु जनित संक्रामक बीमारी है।

 इन दोनो बीमारी में बुखार के साथ शरीर में दाना निकलता है। मिजिल्स का कुछ गंभीर संकेत भी होता है जैसे कि दस्त, न्यूमोनिया, कुपोषण आदि जिससे बच्चे की मृत्यु तक हो सकती है। 

कहा कि ठीक उसी तरह रूबेला अगर गर्भ धारण करने वाली आयु वर्ग के महिलाओं या गर्भावस्था में होने से बार- बार गर्भ का नष्ट होना या अगर गर्भ ठहर भी जाता है तो होने वाला बच्चा जन्मजात दिव्यांग हो सकता है जिसे Congenital Rubella Syndrome (CRS) कहते है। कहा कि इन सबको ध्यान से रखते हुए भारत सरकार ने MR का उन्मूलन करने के लिए 31 दिसम्बर 2023 का लक्ष्य रखा है। श्री शुक्ला ने कहा कि बीते साल 2022 में भारत में कुल 280 MR आउटब्रेक पाये गये जिसमें से झारखण्ड में कुल 120 MR Outbreak तथा सिर्फ दुमका जिले में 23 Outbreak मिलें है। कहा कि इन सबको ध्यान में रखते हुए दुमका जिले में MR टीकाकरण अभियान 12 अप्रैल से पॉच सप्ताह तक अयोजित किया जा रहा है।  

सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों, जिला अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एवं चलन्त टीकाकरण सत्र पर टीका दिया जाएगा। कहा कि पहले एवं दूसरे सप्ताह विद्यालय में, तीसरे एवं चौथे सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों में एवं पांचवे सप्ताह में सभी नौ माह से 15 वर्ष के बच्चों को जो टीकाकरण से किसी कारण छूटे गए हैं उनका टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो ताकि लोग जागरूक हो और इसका लाभ ले सके। इस अभियान की जानकारी घर घर तक मिले। इसके लिए स्थानीय भाषा में भी प्रचार प्रसार किया जाए। जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर एक बच्चे का टीकाकरण सही समय पर हो।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 बच्चा प्रसाद सिंह सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)