बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या, एक अन्य गम्भीर रूप से घायल
धनबाद: बुधवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के संत निरंकारी चौक के समीप उस समय अफरा तफरी मच गई जब पूरा इलाका एकाएक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजने लगा।
इस गोली कांड में जमीन कारोबारी कुर्मिडीह निवासी राजकुमार साहू की मौत हो गयी जबकि उसका साथी नरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने दोनों को आनन फानन में एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि नरेंद्र की गम्भीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वॉर्टर 1 अमर पांडेय, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार विन्हा दलबल के साथ एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचे और घायल नरेंद्र व मृतक राजकुमार के परिजनों से घटना से सम्बंधित जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटनास्थल ने पुलिस ने चार गोली के खोखे भी बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला
आसपास के ग्रामीणों की माने तो बुधवार की सुबह जमीन को लेकर कुर्मिडीह क्षेत्र में दो गुटों में झड़प हुई थी। इसके बाद दोपहर लगभग 1 :30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने राजकुमार और नरेंद्र पर हमला कर दिया।
सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियो में से दो ने दनादन राजकुमार और नरेंद्र पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं नरेंद्र अपनी जान बचाने के लिए लगभग 100 मीटर दौड़ता रहा इसके बाद एक अपराधी ने उसका पीछा कर उसे भी गोली मार दी। घायल नरेंद्र के हाथ, पीठ और कमर में गोली लगी है। उसकी गंभीर स्तिथि को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है।
मौत की खबर सुनते ही परिजन हुए आक्रोशित, किया हंगामा
वहीं एसएनएमएमसीएच में जब दोनों को गम्भीर अवस्था मे लाया गया तो राजकुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। खबर सुनते ही राजकुमार के परिजन और परिचित अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अस्पताल में ही हंगामा करने लगे। हालांकि मौजूद पुलिस पदाधिकारियों समझाबुझा कर सभी को शान्त कराया। वहीं मृतक के भाई का कहना है कि राजकुमार की किसी से न तो कोई दुश्मनी थी और न ही वो इतना बड़ा कारोबारी था कि उसकी हत्या हो जाये।
राजकुमार ने फरवरी में किया था लव मैरिज
मृतक राजकुमार साव बरवा अड्डा के कुर्मीडीह का रहने वाला है। फरवरी महीने में उसने अपने चचेरे भाई की साली से लव मैरिज किया था। अभी तक जो बातें सामने आ रही हैं, उस शादी में भी काफी विवाद हुआ था। पुलिस इस एंगल में भी जांच कर रही है।
दोपहर लगभग 1: 30 बजे बरवाअड्डा के संत निरंकारी चौक के समीप गोलीबारी की घटना घटी है इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि एक घायल है। घायल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।
घटना की जांच की जा रही। पुलिस द्वारा हर एंगल पर जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा। घटना क्यों और कैसे हुई इस बात जांच की जा रही है। फिलहाल अपराधियो की पहचान नहीं कि जा सकी है।
Apr 13 2023, 15:45