आजमगढ़ : ईट भट्ठे पर हुई दो की मौत का मामला पकड़ा तूल ,ब्लाक प्रमुखपति शकील अहमद पर दर्ज हुआ मुकदमा
फूलपुर (आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के टैनी गांव में ईट भट्ठे की दीवार गिरने से हुई दो मजदूरों की मौत के मामला तूल पकड़ता जा रहा है । जबकि दो घायल मजदूर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे हैं।
पवई पुलिस ने इस मामले में अहरौला ब्लाक प्रमुखपति एवं ईटभट्ठा संचालक शकील अहमद पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।
ज्ञात हो कि अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बा निवासी और अहरौला ब्लाक के प्रमुखपति शकील अहमद का पवई थाना क्षेत्र के टैनी गांव में एनएम ईट उद्योग के नाम से भट्टा संचालित है , जिस पर आसपास के गावो के अलावा झारखंड प्रदेश के सैकड़ो मजदूर काम करते है।मंगलवार सुबह में ही भट्ठे में कच्चे ईट की भराई करते समय उसकी बाहरी दीवार धराशाई हो गईं।जिसमे दब कर झारखंड प्रदेश के जुमला जनपद स्थित घाघरा थाना क्षेत्र के अरांगी गांव निवासिनी फूलमनी देवी और अहरौला थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव निवासी राम अनुज गुप्ता की मौत हो गई ।और सीमा और राकेश नाम के दो और घायल मजदूर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे और इलाज चल रहा।
मृतक महिला श्रमिक फूलमनी के शव के पोस्टमार्टम होने के बाद दाहसंस्कार करने के बाद उनके पति सुरेंद्र ने पवई थाने पर पहुंचे और भट्टा मालिक पर यह आरोप लगाते हुए तहरीर दिया कि भट्ठे की दीवार काफी जर्जर हो गई है ।कई बार इसकी मरम्मत हेतु भट्टा मालिक से कहा गया पर वे इसकी मरम्मत कराने के बजाय जबरदस्ती हम मजदूरों से कार्य करा रहे थे।उसने घटना का जिम्मेदार शकील अहमद को मानते हुए कार्यवाही की मांग की।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शकील अहमद की तलाश में उनके आवास माहुल और उनके संबंधित ठिकानों पर कई थानों की पुलिस के साथ जबर्दस्त छापेमारी किया पर कोई सफलता नहीं मिली। इस संबंध में थाना प्रभारी पवई रमेश कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर भट्टा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है।जल्दी ही ब्लाक प्रमुख शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Apr 13 2023, 14:51