प्रिंटिंग प्रेस में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग,करोड़ों का नुकसान
राजपुरा आर्यन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान मशीन जलकर हुआ राख,करोड़ों के नुकसान की आशंका।
प्रिंटिंग प्रेस में लगी भीषण आग,भारी मात्रा में किताबें व मशीनरी जलकर राख
गिरिडीह में पचंबा थाना क्षेत्र के राजपुरा स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में भीषण आग लग गई। जिसमें करोड़ों रुपए के नुकसान की बात बताई जा रही है। आर्यन फैक्ट्री के मालिक विजय सिंह के मुताबिक स्कूलो और कॉलेजों की नए सत्र के किताबों की रात दिन लगातार छपाई चल रही थी, इसी दौरान आज सुबह तड़के मशीन में आग लग गई जिसमें सब कुछ जलकर राख हो गया। आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से भी आग पर काबू कर पाना मुश्किल हो गया।अग्नि कांड की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि घटना की जानकारी आर्यन फैक्ट्री के मालिक, शारदा भवन के मालिक मिंटू बरनवाल और सुभाष इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विजय सिंह को दिए जाने के बाद ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. आग पर काबू पाने में अग्निशमन कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि कॉपी किताब को अपनी चपेट में लेने के बाद आग फैक्ट्री के दूसरे हिस्से में लगे मशीनों को भी अपने चपेट में लिया।इस अग्निकांड में फैक्ट्री में लगी महंगी मशीनों और आईसीएसई, सीबीएसई, एमबीबीएस समेत कई अन्य कोर्सों की महंगी किताबों के साथ कॉपी के सारे स्टॉक के जल जाने की संभावना जताई जा रही है. फैक्ट्री मालिक विजय सिंह और मिंटू बरनवाल के अनुसार स्कूलों में नए सत्र के शुरू हो जाने के कारण इन दिनों किताबों की लगातार छपाई चल रहा थी. फैक्ट्री मालिको ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई है.
उपायुक्त ने जनता दरबार का किया आयोजन
धनबाद। 11 अप्रैल को उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा। जनता दरबार में पुटकी थाना क्षेत्र से आए दिनेश कुमार ने इलाज के लिए मदद हेतु उपायुक्त को आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वह एक दिव्यांग व्यक्ति है, और किसी तरह अपना भरण-पोषण करते हैं। उनके परिवार में और कोई नहीं है और वह इस वक्त गंभीर बीमारी से पीड़ित है, बीमारी के इलाज हेतु उनके पास पैसे नहीं है। उन्होंने इलाज हेतु उपायुक्त से मदद मांगी। उपायुक्त ने इस आवेदन को सिविल सर्जन को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन हेतु अग्रसारित किया। इस दौरान जनजागृति महिला समिति से आए प्रतिनिधि ने सिंदरी अंचल अंतर्गत वार्ड नंबर 53 की जनसमस्याओं को लेकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि सिंदरी से झरिया की मुख्य सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। जहां कई बार सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है जिस कारण कई लोगों की मृत्यु भी हुई है। वही क्षेत्र की कुछ ग्रामीण महिलाओं की शिकायत है कि उनको वृद्धा,विधवा एवं दिव्यांग पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है। साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर भी उपायुक्त को समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रात में सेवा नहीं देता है साथ ही दवा की कमी के कारण मरीज को बाहर से खरीदनी पड़ती है। उपायुक्त ने इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि जल्द ही आपकी सारी समस्याओं का समाधान होगा। गोविंदपुर थाना क्षेत्र से आई सावित्री देवी ने भूमि आवंटन को लेकर उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि वो भूमिहीन हैं और विगत 30 वर्षों से तंबू लगाकर परिवार एवं बच्चों के साथ गुजर-बसर कर रही हैं। लेकिन अब बच्चों की परवरिश में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपायुक्त से कहा कि अगर भूमि की बंदोबस्ती हो जाती तो वह अपने बच्चों का अच्छी तरीके से परवरिश कर पाती। उपायुक्त ने इस मामले को गोविंदपुर अंचलाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए जांच कर जमीन बंदोबस्ती हेतु प्रस्ताव भेजने को निर्देशित किया। साउथ बलिहारी बिहीबाड़ी वार्ड नंबर 10 से आए शिकायतकर्ता ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र को बंद कर दिए जाने के संबंध में उपायुक्त से शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि विगत कई महीनों से आंगनबाड़ी केंद्र को सेविका द्वारा बंद करके रखा गया है तथा इसके पोषक आहार का भी लगातार दुरुपयोग हो रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र में जो बच्चे पढ़ते हैं अब उनके भविष्य अंधकारमय हो गया है। आंगनबाड़ी केंद्र को बंद कर दिए जाने से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार, दवाईयां तथा जरूरी जानकारी आदि चीजों से वंचित कर दिया गया है। उपायुक्त ने इस मामले को संबंधित पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन हेतु अग्रसारित किया। इसके अलावे उपायुक्त संदीप सिंह जनता दरबार में शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। जनता दरबार मे कुल 62 आवेदन आए। उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
मनरेगा योजना में अवैध निकासी को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग
गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और लोकपाल तम्मन्ना प्रवीण को माले नेता राजेश सिन्हा ने आवेदन देकर मनरेगा में अवैध निकासी की जांच की मांग की है।कहा,मनरेगा के इस लूट में शामिल वेंडर,प्रतिनिधि आदि सभी के निजी संपत्ति की भी जांच हो। भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा है कि मनरेगा योजना में लूट आम बात है, लुटेरो का नेटवर्क बहुत बड़ा है।बताया जाता है कि केवल सदर प्रखंड से 7 करोड़ 88 लाख की अवैध निकासी कर लिए जाने की बात सामने आई है।कहा,इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर के अलावा लूट खसोट करने वालों का बड़ा नेटवर्क है,इसकी उच्चतर जांच हो।जो कर्मी, ऑपरेटर,डोंगल चलाने वाले कर्मी,वेंडर और शामिल प्रतिनिधि की बारीकी से जांच हो, दोषियों की निजी संपतियो की जांच हो,सीबीआई जांच हो,तब कही सुधार होगा,वरना गरीब जनता लगातार परेशान रहेगी, मनरेगा योजना में लूट आम बात हो गई है,जिसको मन किया लूट लिया।सिकदारडीह पंचायत, परसाटांड पंचायत,श्रीरामपुरपंचायत,चुंगलो,उदनाबाद, फुलची आदि आदि पंचायत में पहले और अब मनरेगा में भारी लूट है,लाभुक को भी पता नही कि उनके खाता में पैसा किस योजना में आया है,मतलब लूटने वाले धड़ल्ले से मनमानी कर रहे है। श्री सिन्हा ने कहा कि सभी दोषियों और मनरेगा संबंधित कार्य करने वाले की निजी संपत्ति की जांच होनी चाहिए,इसके लिए भी सिन्हा ने दोनो अधिकारी को आवेदन दिया है। सिन्हा ने कहा कि आम जनता को जागरूक होना होगा। माले नेता ने कहा कि सदर प्रखंड और पीरटांड़ प्रखंड की जनता ज्यादा लूटी जा रही है,ठगी जा रही है,माले आम लोगो के साथ दोनो प्रखंड कार्यालय पर आंदोलन करेगी तथा धरना देगी।
पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को आज 10 अप्रैल को उनकी 28वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि
धनबाद । सोमवार 10 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकतंत्र सेनानी संघ झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष झरिया गुजराती समाज के अग्रणी हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को आज 10 अप्रैल उनकी 28वी पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मोरारजी देसाई 81 वर्ष की आयु में भारत के प्रधानमंत्री बने । वे देश के पहले गुजराती प्रधानमंत्री थे। उनका निधन 99 वर्ष की आयु में 10 अप्रैल 1995 को हुवा। स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के साथ मिलकर उन्होंने अनेक बार सत्याग्रह एवम जेल यात्राएं की ।जवाहरलाल नेहरू के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता होने के कारण वे प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे मगर इंदिरा गांधी से मतभेद के कारण उनको प्रधानमंत्री नही बनाया गया और उन्होंने के कामराज निजलिंगप्पा इत्यादि के साथ कांग्रेस ओ नाम की अलग पार्टी बनाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में जब छात्र आंदोलन हुआ एवम इंदिरा गांधी अपदस्थ हुई और जनता पार्टी का शासन आया तो लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने चौधरी चरण सिंह, जगजीवन राम, अटल बिहारी बाजपेई को छोड़ कर मोरारजी देसाई को प्रधानमंत्री बनाया उनके नेतृत्व में संविधान में ऐसा संशोधन किया गया जिससे अब देश में कोई आपातकाल लगा कर तानाशाह नही बन सकता है। मोरारजी देसाई को भारत रत्न की उपाधि दी गई थी । 99 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हुई । वे एक बार झरिया में कांग्रेस के विधान सभा के उम्मीदवार शिवराज प्रसाद के प्रचार हेतु आए थे तब आज के बकरीहाट राजा के गेस्ट हाउस के पास एक जनसभा हुई थी वहां बहुत बड़ा ग्राउंड था आज कल तो अतिक्रमण कर ग्राउंड को ही समाप्त कर दिया गया है मैं उस समय स्कूली छात्र था एकीकृत बिहार था महामाया बाबू ने छात्रों को जिगर के टुकड़े कहा था जब छात्रों ने ग्राउंड में मंच पर पत्थर बाजी शुरू की तो सब कांग्रेसी भाग गए लेकिन मोरारजी देसाई मंच पर अकेले डटे रहे मैं उस घटना का प्रत्यक्ष दर्शी हू। उनके जैसा दृढ़प्रतिज्ञ व्यक्ति न हुआ है न होगा वे अपने सिद्धांत के लिए सत्ता को ठोकर मार सकते है लेकिन परिस्थितियों से समझौता नहीं करते थे।आपातकाल में जेल यात्रा की वे भी एक लोकतंत्र सेनानी थे, आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन ।
गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम व नियंत्रण हेतु हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन...
● सभी अधिकारियों/कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स को उनकी जिम्मेवारी से अवगत कराया गया है ताकि कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें:- उपायुक्त...
गिरिडीह, 10 अप्रैल 2023:- कोरोना से बचाव और रोकथाम को लेकर आज गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में ऑक्सीजन की व्यवस्था, वार्डो की स्थिति व कोरोना से निपटने के लिए विशेष उपकरणों की जांच की गई। इस दौरान बेड और वेंटिलेटर की सुविधाएं जांची गई। मॉक ड्रिल के जरिए अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर कितना है? पीपीई किट कितनी है। N95 मास्क और वेंटिलेटर की कितनी संख्या है? कोविड वार्ड कितने तैयार हैं? बेड की संख्या कितनी है? संकट की स्थिति में ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं या नहीं। मॉक ड्रिल के माध्यम से यह कोशिश की गई कि कोरोना के मरीज को कैसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जा सकता है और उन्हें कैसे आइसोलेट किया जाएगा, इसमें क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसकी जानकारी दी गयी, इसके अलावा सैनीटाइज करने, मास्क आदि से एहतियात बरतने की जानकारी भी दी गयी।
● उपायुक्त ने निरीक्षण कर हो रहे मॉक ड्रिल का जायजा लिया और कोविड सेंटरों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया... देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। वहीं बढ़ते मामलों को देखते राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। कोविड सेंटरों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है। वहीं उपायुक्त ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तैयार हो रहे आरटीपीसीआर लैब, पीसीए प्लांट, वार्ड, कोविड जांच केंद्र, समेत अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया। साथ ही सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। मौके पर स्वास्थ्य महकमा की ओर उपायुक्त को मॉक ड्रिल कर दिखाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने दिखाया कि कोविड मरीज मिलने पर कैसे उसे पीपीइ किट पहन कर एम्बुलेंस से सेंटर लाया जाएगा और फिर जांच कर उन्हें जरुरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इस बाबत उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि कोविड के केसों में इजाफा देखते हुए व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया। अगर कोरोना के मामले आते हैं तो उसके लिए पर्याप्त तैयारी की गयी है। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है।
● कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है:- उपायुक्त...
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आज मॉक ड्रिल का सफल आयोजन संपन्न हो पाया है। उन्होंने कहा कि मैन पावर का भी मैपिंग किया जायेगा। ताकि सबकी जिम्मेवारी तय की जा सकें। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व फ्रंट लाइन वर्कर्स को उनकी जिम्मेवारी से अवगत कराया गया है। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित किया जा सकें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड केयर सेंटर:- 14 कोविड 19 टेस्टिंग सेंटर 14 सीसीसी बेड:- 60 02 सपोर्ट बेड:- 533 वेंटिलेटर:- 42 पीएसए:-04 आईसीयू बेड:- 43 Picu:- 20 NICU:- 20 HDU:- 18 RAT KIT:- 1012 TRUENAT KIT:- 142 OXYGEN CONCENTRATOR:- 506 सिलेंडर डी टाइप:- 224 सिलेंडर बी टाइप:- 165 सर्जिकल मास्क:- 8000 N 95 मास्क:- 5220 आरटीपीसीआर लैब:- 01 TRUENAT लैब:- 10
हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आया युवक
धनबाद के झरिया थाना अंतर्गत बस्ताकोला गौशाला मोड़ के समीप 33 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में एक युवक आ गया।देखते ही देखते धू धू कर जलने लगा पेड़।जिससे अफरा तफरी मच गई.आनन फानन में घायल युवक रिंकी को अस्पताल ले जाया गया। युवक पेड़ पर चढ़ने के दौरान हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया था। गुस्साए लोगो ने झरिया धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। थाना क्षेत्र के बस्ताकोला गौशाला मोड़ के समीप हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक चिंकी सिंह बुरी तरह से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसे चिंकी सिंह को किसी तरह हाईटेंशन तार से छुड़वाया, और आनन-फानन में धनबाद SNMMCH ले जाया गया जहां चिंकी सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं ।घटना की सूचना झरिया पुलिस को दी गई वही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है, स्थानीय समाजसेवी पारस यादव ने बताया कि हाईटेंशन तार घर के ऊपर से गुजरा है ।जिस वजह से यह घटना हुई है । उन्होंने प्रशासन से मांग किया है की अभिलंब हाईटेंशन तार को कहीं दूसरे जगह शिफ्ट किया जाए । ताकि आने वाले समय में किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो सके।
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर घटनास्थल पर दो युवक की मौत
कोडरमा के बरहमसिया जटाडीह के जंगल के पास बीती रविवार रात्रि लगभग 9 बजे एक बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर जिसकी गाड़ी संख्या jh 11 u 9531 अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई।जिससे घटनास्थल पर ही चालक समेत दोनों युवक की मौत हो गई ।पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो आज मृतकों के परिजनों से मिलें। दोनों मृतकों की पहचान गिरिडीह जिले के बिरनी पंचायत के पुरनानगर निवासी 32 वर्षीय भुवनेश्वर यादव तथा 38 वर्षीय जनार्दन यादव के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार बता दें कि दोनों युवक अपने घर में आये मेहमान को उनके घर राजधनवार के गोरहन्द छोड़कर वापस आ रहे थे। तभी घुमावदार मोड़ आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई व दोनों युवक थोड़ा दूर जा गिरे। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों व राहगीरों ने बिरनी पुलिस को दी।घटना की सूचना पाकर बिरनी पुलिस दल-बल के साथ पहुँची और दोनों शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव घर पहुँचते ही पूरे गाँव मे मातम छा गया तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक जनार्दन अपने पीछे दो पुत्र,दो पुत्री तथा भुनेश्वर दो लड़के व 1 लड़की तथा पूरा भरा परिवार को छोड़कर गुजर गए। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों से मिले पूर्व विधायक नागेंद्र महतो तथा जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव और इस दुःख की घड़ी में घर शोक ब्यक्त किया तथा परिजनों को हर सम्भव मदद करने का ढाढस बढ़ाया । मौके पर सांसद प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक देवनाथ राणा,सांसद प्रतिनिधि प्रेमचन्द प्रसाद कुशवाहा,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव साव,राजू विश्वकर्मा,बिरेन्द्र साव,बालेश्वर साव,सुरेन्द्र तिवारी,सन्तोष महतो,अनिल यादव,रूपु यादव,मुकेश यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
गौ तस्करी में शामिल दो तस्कर गिरफ्तार
गौमांस कारोबारी पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी तस्कर गौ तस्करी में लगातार लगे हुए हैं.इस मामले में गिरिडीह की पचंबा थाना पुलिस ने दो गौतस्करों को दबोचा. जबकि इनके पास से पुलिस ने एक सवारी वाहन को भी जब्त किया. गौतस्करी के कारोबार में शामिल तस्कर सिर्फ जिले के नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी कारोबारी जुड़े हुए है. पचंबा पुलिस ने जिन तस्करों को दबोचा है, उनमें दिल्ली के मो खालिद और नगर थाना क्षेत्र के मछली मुहल्ला निवासी मो विक्की राईन शामिल हैं.पुलिस ने दोनों को गिरिडीह-जमुआ मार्ग के रानीखावा रोड से दबोचा. पुलिस ने दोनों गौतस्करों को उस वक्त पकड़ा, जब दोनों रानीखावा में गौ चोरी करने की नियत से ताक में लगे हुए थे. दोनो से पूछताछ में सामने आया कि वो दोनों पिछले कई महीनों से जमुआ और इसके आसपा के इलाके से गौवंशो की चोरी कर रहे थे. और गुरुवार की रात भी ईद में बढ़ रहे डिमांड को देखते हुए चोरी कर गौवंश को शहर के कसाई मुहल्ला पहुंचाना था. लेकिन देर रात पचंबा पुलिस उसी इलाके में गश्ती पर थी और पूर्वाह्न करीब दो बजे अहले सुबह जब पुलिस गश्ती कर लौट रही थी. तो दो गौतस्करों को खड़ा देख पुलिस ने दोनो से पूछताछ का प्रयास किया. लेकिन दोनों भागने लगे, भागते देखकर पुलिस जवानों ने दोनों को खदेड़ कर दबोचा और थाना ले गए. जहां से दोनों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी।
Apr 12 2023, 19:45