आजमगढ़ : ईट भट्ठे की दीवार गिरने से दो मजदूर की मौत ,दो हायर सेंटर के लिए रिफर
सिध्देश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के टैनी गांव में ईट भट्ठे की दीवार गिरने से भट्ठे पर काम कर रहे दो मजदूर की मौत हो गई ,और दो अन्य घायल हो गए। ईट भट्ठे की दीवाल गिरने से मजदूरों में अफरा तफरी मच गयी ।
घायलों को काफी कठिनाई के बाद माहुल बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय लाया गया । जहां से डाक्टर ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रिफर के भेज दिया ।
पवई थाना क्षेत्र के टैनी गांव में अहरौला के ब्लाक प्रमुख शकील अहमद का ईट भट्टा है। जिस पर आसपास के गावो के लोगो के अलावा झारखंड प्रदेश के सकड़ो मजदूर काम करते है। इन दिनों भट्ठे में ईट के पकने के लिए कच्चे ईट की भराई का कार्य चल रहा था । भराई करते समय दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई जिसमे चार मजदूर दब गए। मजदूरों के दबने की घटना से वहा काम कर रहे ,सैकड़ो मजदूरों में अफरातफरी मच गई।किसी तरह से ईट में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। जिसमे झारखंड प्रदेश के जुमला जनपद के घाघरा थाना क्षेत्र के अरांगी गांव निवासिनी फूलमनी 38 वर्ष पत्नी सुरेंद्र की मौत हो गयी । नगीना 35 वर्ष पुत्र तेजई ग्राम कोर्राघाटमपुर ,अहरौला को जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी । एक महिला और एक पुरुष मजदूर की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है ।
जिसमें घायल सीमा 25 वर्ष झारखंड प्रदेश और राकेश 45 वर्ष अहरौला थाना क्षेत्र के कोर्राघाटमपुर गांव का निवासी है ।
मृतका फुलमनी के एक पुत्र और एक पुत्री है। ये परिवार सहित करीब एक वर्ष से इसी ईट भट्ठे पर काम करते थी ।भट्ठे के बगल में ही सारे मजदूरों के साथ भट्टा मालिक द्वारा दिए गए आवास में रहती थी। सूचना पाकर पवई पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ब्लाक प्रमुख शकील अहमद का कहना है कि अकस्मिक दुर्घटना से दो की मौत हो हुई है और दो का इलाज चल रहा है । हर सम्भव मदद की जा रही है ।
Apr 12 2023, 18:30