किशनगंज: १२वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल का 56 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित
किशनगंज: १२वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, किशनगंज द्वारा अपनी वाहिनी का 56 वां स्थापना दिवस वाहिनी के नए स्थान, फुलवारी, लहरा चौक, किशनगंज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष १२वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल का स्थापना दिवस 1 अप्रैल को मनाया जाता रहा है किंतु कुछ अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों के कारण वाहिनी का स्थापना दिवस आज दिनांक 08.04.2023 को मनाया गया।
सर्वप्रथम श्री मुन्ना सिंह कमांडेंट 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री श्रीकांत शास्त्री, जिलाधिकारी, किशनगंज तथा श्रीमती किरण सिंह, संदीक्षा अध्यक्षा 12वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा श्रीमती श्वेता रानी (श्रीमती श्रीकांत शास्त्री) को पुष्प गमला भेंट करने के पश्चात मुख्य अतिथि श्री श्रीकांत शास्त्री, जिला अधिकारी किशनगंज द्वारा दीप प्रज्वलित कर, केक काटकर तथा गुब्बारे को हवा में छोड़ने के साथ ही वाहिनी के 56वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वाहिनी के श्वान दस्ते के श्वान , बड्डी द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया ।
श्री मुन्ना सिंह, कमांडेंट 12 वीं वाहिनी द्वारा कार्यक्रम के संदर्भ में अतिथियों के स्वागत संबोधन के दौरान 12 वीं वाहिनी , सशस्त्र सीमा बल के गौरवमयी इतिहास के बारे में लोगों को बताया और वाहिनी के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इसी खुशी के अवसर पर वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर.आर. अंसारी द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) को प्रोन्नति पर कमांडेंट (चिकित्सा ) के रैंक और पद से विभूषित किया गया ।
वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
जिसमें आरक्षी सामान्य- अमितेश कुमार, सुनील कुमार शर्मा द्वारा स्वागत गान, आरक्षी सामान्य (महिला) सूर्या एस.एन द्वारा केरल शास्त्रीय नृत्य, मिस अनन्या कुमारी द्वारा नृत्य,आरक्षी
सामान्य (महिला) कुमारी छेत्री एवं महिला जवान साथियों द्वारा नेपाली समूह नृत्य, आरक्षी सामान्य- दिव्य ज्योति बोरा एवं जवान साथियों द्वारा बिहू , असमिया लोकनृत्य ,आरक्षी सामान्य (महिला) प्रियंका नायक एवं महिला जवान साथी द्वारा उड़ीसा संबलपुरी नृत्य, उप सहायक निरीक्षक फार्मासिस्ट, प्रमोद कुमार सैनी एवं श्रीमती सैनी द्वारा नशा विरोधी युगल नृत्य, आरक्षी सामान्य-धनराज महाजन और जवान साथियों द्वारा महाराष्ट्र का लोक नृत्य लेजिम की प्रस्तुति के साथ सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी के जैज बैंड द्वारा कार्यक्रम में अपने वाद्यों और सुरों का जलवा बिखेरा गया।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित, श्री श्रीकांत शास्त्री, जिला अधिकारी , किशनगंज द्वारा वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी के अधिकारियों एवं बल कर्मियों को वाहिनी के स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान किया और उन्होंने कहा सशस्त्र सीमा बल भारत नेपाल की खुली सीमा पर चुनौतीपूर्ण कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। सीमा पर उनकी उपस्थिति से सीमावर्ती ग्रामीण स्वयं को सुरक्षित महसूस करने के साथ ही अपराधी तत्वों में डर का माहौल बना रहता है ।
वाहिनी मुख्यालय एवं भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाहिनी की सीमा चौकियों द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के खाद्य स्टौलों को लगाया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री. श्रीकांत शास्त्री, जिला अधिकारी किशनगंज, एवं श्रीमती शास्त्री मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशेष अतिथि के रूप में,
श्री शैलेश कुमार सिन्हा, कमांडेंट 72 वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल , पांजीपारा, श्री मधुकर अमिताभ, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज, डॉक्टर इनामुल हक मेगनू, पुलिस अधीक्षक किशनगंज, ठाकुरगंज, श्री रवि कांत द्विवेदी, उप कमांडेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, श्री नागेंद्र कुमार तिवारी, प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज, श्री प्रदीप कुमार सिंह, सपत्नीक, मुख्य प्रबंधक,भारतीय स्टेट बैंक, कैल्टेक्स चौक, श्री मुन्ना सिंह कमांडेंट 12 वीं वाहिनी, श्रीमती किरण सिंह, संदीक्षा , अध्यक्षा 12वीं वाहिनी, डॉ आर. आर. अंसारी कमांडेंट (चिकित्सा), श्रीमती शाहिना निजाम, संदीक्षा उपाध्यक्षा, 12वीं वाहिनी, श्री काईखो अथिखो, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री फिलेम बसंता सिंह, उप कमांडेंट, श्री सनिहे सलिउ, उप कमांडेंट, श्री पदम सिंह मीना, सहायक कमांडेंट संचार, श्री आयुष दधीचि, सहायक कमांडेंट, श्री सतपाल सिंह, सहायक कमांडेंट, श्री गुरदीप सिंह , सहायता समादेष्टा, निरीक्षक राजकुमार, किशनगंज के सम्मानित मीडियाकर्मी एवं 12वीं वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल के अधीनस्थ अधिकारी, बल सदस्यगण तथा उनके परिवार जन उपस्थित रहे।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट
Apr 12 2023, 16:10