मीरजापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पिकप में लगी आग, जलकर हुई क्षतिग्रस्त


मीरजापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र के जिवनाथपुर -कंचनपुर स्टेट हाइवे पर डोहरी गांव में घर के बगल में स्टेट हाइवे के किनारे खड़ी पिकप वाहन में मंगलवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से वह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार डोहरी गांव निवासी भरोष बियार चंदौली जनपद के नरायनपुर निवासी संतोष यादव का पिकप मालवाहन चलाता है।

मंगलवार की रात पिकप वाहन अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ी कर भोजन करने के बाद परिवार के साथ सोने चला गया था। रात्रि करीब एक बजे पिकप से आग की लपटें उठती देख नींद खुलने पर उसके शोर मचाने पर मौके पर जुटे लोगों ने पानी डालकर जबतक आग पर काबू पाया तब तक पिकप जलकर क्षतिग्रस्त हो गया था। पिकप का आगे का टायर, सीट, केविन एवं इंजन जलकर खाक हो गया। ड्राइवर ने फोन से 112 नंबर पुलिस को एवं वाहन स्वामी को वाहन में आग लगने की सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पहुंचे डवक चौकी इंचार्ज सुबाष चंद्र बौद्ध ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है एवं तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।

लापरवाही : मानक को दरकिनार कर जारी किया गया फायर एनओसी


संतोष देव गिरि

मीरजापुर। जनपद में स्वास्थ विभाग और अग्निशमन कार्यालय की चल रही गठबंधन सरकार के दम पर सैकड़ो अस्पताल का पंजीकरण करवा कर अस्पताल संचालक मरीजों का खून चूसने में लगे है।

निजी अस्पतालों के पंजीकरण की बात करें तो मानक के हिसाब से सबसे जरूरी अग्निशमन कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना सबसे जरूरी बताया जाता है, जनपद के नगर क्षेत्र में ही पचास से अधिक निजी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है जिसमें अधिकांश का पंजीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में फायर एनओसी के दम पर कराया गया है।

जिसमे व्यापक रूप भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार अस्पतालों को फायर एनओसी जारी करते समय नेशनल बिल्डिंग कोड 2016 की गाइड लाइन का पूरा ख्याल रखा जाता है। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया जाता है, जबकि जिले सैकड़ो ऐसे अस्पताल है जो बेसमेंट से लेकर जर्जर भवनों रिहायशी इलाकों में संचालित किए जा रहे हैं, जहां किसी आपात स्थिति अथवा दुर्घटना के समय मरीजों का सुरक्षित निकल पाना अपने आप में ही बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

वही कुछ हॉस्पिटल तो ऐसे है की जहां दुर्घटना होने पर दमकल की गाड़ी पहुंचने के लिए कोई सुगम रास्ता भी नही है। बावजूद इसके वह मांगों को दरकिनार कर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं जिनकी वह स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन से लगाए संबंधित विभाग के लोग भ पूरी तरह से उदासीन बने हुए नजर आ रहे हैं। या यूं कहिए कि नोटों की गड्डी के आगे उनकी आंखें बंद कर दी गई हैं जो शायद किसी बड़े हादसे के बाद ही अपनी आंखें खोलेंगे?

घुराकाड़ा गांव के तीन किसानों की गेहूं की फसल में आग लग गई


लालगंज/ मिरजापुर। घुराकाड़ा गांव के तीन किसानों की गेहूं की फसल में आग लग गई। फसल में आग लगने की सूचना पाते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सूचना फायर बिग्रेड को दे दी।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर तो काबू पाया लेकिन नौ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

मंगलवार की दोपहर घुराकाड़ा गांव निवासी रायबहादुर, रामचंद्र व चीनी प्रसाद कि गेहूं के खेत की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।

आग लगने की खबर लगते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निजी साधनों से बुझाना शुरू कर दिया। लेकिन गर्मी के मौसम में आग तेजी से फैलती जा रही थी, ग्रामीणों के प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को असल में आग लगने की जानकारी दे दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी के कर्मचारियों ने लंबे प्रयास के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों किसानों की 9 बीघें खेत की फसल जलकर राख हो गई थी। तहसीलदार शशांक शेखर राय हल्के के लेखपाल पवन कुमार शुक्ला को भेजकर स्थलीय सत्यापन कराकर रिपोर्ट भेजने की बात कही।

कार्यो में लापरवाही बरतने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी को लगायी कड़ी फटकार


मीरजापुर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी अधिकारियों को सौपे गये कार्य प्रगति की समीक्षा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में सभी प्रभारी अधिकारियों की बैठक की। इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्रमशः एक-एक प्रभारी अधिकारी से उनके कार्य प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश में निर्वाचन कार्य की समय सीमा निर्धारित रहती है।

सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अनुसार किया जाना होता हैं। अतएव सभी अधिकारी अपने दायित्यों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ समय पर पूर्ण कराये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिको प्रशिक्षण श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी2 प्रभारी अधिकारी सामान्य एवं शान्ति व्यवस्था शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी अधिकारी शिकायत सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक एवं प्रभारी अधिकारी परिवहन विनय कुमार सिंह सहि सभी प्रभारी अधिकारियों द्वारा अपने कार्य प्रगति के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी गयी।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्वाचन कार्यालय नगरीय निकाय को सौपे गये कार्यो के बारे में जानकारी करने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय को कार्यो में घोर लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुये चेतावनी दी गयी कि भविष्य में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

सभा रैली, जुलूस का आयोजन के पूर्व जिला प्रशासन से लेनी होगी अनुमति


मीरजापुर । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजैनतिक पार्टियो के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर निर्वाचन प्रक्रिया, आर्दश आचार संहिता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने में सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियेां सदस्यो का विश्वास व सहयोग हमारे लिये अमूल्य है।

उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का पालन कराते हुये जनपद में शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। उपस्थित राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों केा जानकारी देते हुये नाम निर्देशन के बारे में बताया गया कि दिनांक 17 अपैल 2023 से 24 अप्रैल 2023 तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्रो का क्रय व जमा करने का अन्तिम दिनांक निर्धारित है। इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्रो की संविक्षा दिनांक 25 अपैल 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक, अभ्र्यथन की वापसी दिनांक 27 अप्रैल 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन दिनांक 28 अप्रैल 2023 पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक मतदान दिनांक 11 मई 2023 को पूर्वान्ह 07 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक तथा मतगणना दिनांक 13 मई 2023 को पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य समाप्ति तक सम्पन्न किया जायेगा। आर्दश आचार संहिता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया गया कि स्वंतत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये आर्दश आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू कर दी गयी है।

उन्होने कहा कि आर्दश आचार संहित का उल्लघन करने वालो पर सुसंगत अधिनियों में तहत दण्डनीय अपराध मानते हुये कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आर्दश आचार संहिता के बारे में जानकारी देते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल/उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि निर्वाचन के दौरान ऐसा कोई कार्य लिखकर बोलकर अथवा किसी प्रतीक के माध्यम से नही करेगे जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय जाति या सामाजिक वर्ग एवं राजनीतिक दल/उम्मीदवार/राजनीतिक कार्यकर्ता की भावना आहत हो या उससे विभिन्न वर्गो, दलो/व्यक्तियो के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो। मत प्राप्त करने के लिये किसी जातीय, सम्प्रदायिक और धार्मिक भावना का परोक्ष, अपरोक्ष रूप से सहारा नही लिया जायेगा। पूजा स्थलोे यथा मन्दिर, मस्जिद, गिरजाघर व गुरूद्वारा आदि का उपयोग निर्वाचन में प्रचार हेतु तथा निर्वाचन सम्बन्धी अन्य कार्यो हेतु नही किया जायेगा।

सभी राजनैतिक दल/उम्मीदवार किसी चुनावी सभा में गड़बड़ी करना या करवाना मतदाताओं को रिश्वत देना, डरा धमकाकर, आतंकित करके अपने पक्ष में मतदान के लिये प्रभावित करना, चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार का मादक द्रव्य बाटना आदि कार्य नही किया जायेगा। कही पर ऐसा पाये जाने पर आचार संहिता उल्लघन मानते हुये कड़ी कार्यवाही की जायेगी। चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी अन्य राजनैतिक दल/उम्मीदवार या उसके समर्थक का पुतला लेकर चलने, सार्वजनिक स्थानों पर जलाने अथवा इस प्रकार अन्य कृत्य व प्रदर्शन/समर्थन किसी के द्वारा नही किया जायेगा। राजनैतिक दल/उम्मीदवार के द्वारा राज्य निर्वाचन आयेाग के द्वारा निर्धारित व्यय सीमा से अधिक व्यय नही किया जायेगा। चुनाव प्रचार हेतु किसी व्यक्ति की भूमि/भवन/अहाते/दीवार का उपयोग, झण्डा लगाने/झण्डिया टांगने/बैनर लगाने जैसे कार्य उस व्यक्ति की अनुमति के बिना नही किया जायेगा और नही अपने चुनाव कार्यकर्ताओं/एजेंट को ऐसा करने देंगे।

किसी भी शासकीय सार्वजनिक सम्पत्ति, स्थल, भवन, परिसर में विज्ञापन, वाल राइटिंग, किसी राजनैतिक दल/उम्मीदवार के द्वारा नही किया जायेगा। कट आउट/होर्डिग बैनर आदि भी सरकार भवनों/सम्पत्तियों पर नही लगाया जायेगा और न किसी प्रकार से गंदा करेंगे। चुनाव प्रचार हेतु वाहनो के प्रयोग के लिये तथा वाहन पर झण्डा लगाने के लिये जिला प्रशासन/सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर से अनुमति प्राप्त करनी होगी, चुनाव प्रचार हेतु लाउडस्पीकर, सांउड का प्रयोग पूर्वानुमति लेकर ही करेगे और इनका प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा। यह भी बताया गया कि टी0वी0 चैनल/केबिल नेटवर्क/वीडियो वाहन अथवा रेडियो से किसी भी प्रकार का विज्ञापन/प्रचार जिला प्रशासन की अनुमति के पश्चात ही कर सकेंगे। किसी व्यक्ति द्वारा राजनैतिक दलो, प्रत्याशियों के अनुमति के बिना उसके पक्ष में निर्वाचन विज्ञापन का प्रसार सामाग्री प्रकाशित नही करायी जायेगी यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करते हुये पाया जाता है तो दण्डनीय अपराध मानते हुये कार्यवाही की जायेगी। जन सभा रैली जुलूस का आयोजन जिला प्रशासन की अनुमति लेकर ही करेंगे। किसी अन्य राजनैतिक दल के उम्मीदवार के समर्थन मे आयोजित सभाओं व जुलूसो आदि में किसी भी प्रकार से बाधा या विघ्न उत्पन्न नही करेंगे। मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने/वापस ले जाने के लिये किसी भी राजनैतिक दल/उम्मीदवार/एजेंट के द्वारा उपलब्ध नही कराया जायेगा। मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पहले कोई भी व्यक्ति जो स्थानीय निकाय का निवासी नही है, सम्बन्धित स्थानीय निकाय को छोड़ देगा। इसी प्रकार यदि सम्बन्धित जनपद का निवासी नही है तो मतदान समाप्ति के 48 48 घण्टे पूर्व जनपद को छोड़ देगा। सुरक्षा, प्राप्त एवं निर्वाचन क्षेत्र में निवास करने वाला कोई भी व्यक्ति अपना मत प्रयोग करने के पश्चात निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण नही करेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि निर्वाचन के दौरान कोई भी व्यक्ति रूपया दो लाख से अधिक लेकर नही चलेगा इसके ऊपर लेकर चलने पर सम्बन्धित को कारण/साक्ष्य देना पड़ेगा अन्यथा सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के अलावा सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक कर निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत दिए आवश्यक दिशा निर्देश


मीरजापुर ‌। विधानसभा 395-छानबे उप चुनाव निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत कर निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के दायित्यों के बारे में जानकारी देते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिनांक 12 अप्रैल 2023 को सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्येक मतदान केन्द्र व मतदान स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण कर ले निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करे कि उक्त मतदान स्थल पर रैम्प, फर्नीचर, पेयजल सुविधा, शौचालय एवं मतदान केन्द्र/स्थल के कक्ष में खिड़कियों व दरवाजो की स्थिति के सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रारूप पर भरकर सांय तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें।

उन्होंने कहा कि जिस मतदेय स्थल पर रैम्प बनाये जाने की आवश्यकता है और वहां पर अभी तक रैम्प नहीं बना है जो अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख करंेगे। भ्रमण के दौरान इस तथ्य को अपने ढंग से पता लगाने का प्रयास करेंगे कि किसी दंबग या प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा डरा-धमकाकर या किसी प्रकार का लालच देकर मतदाताओं से उनका पहचान पत्र जमा कराने का प्रयास तो नही किये गये है। यदि ऐसा कोई प्रकरण पाया जायें तो उसका विशेष उल्लेख अपनी रिपोर्ट में करें।

प्रत्याशियों या उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को वस्त्र, धन, या मदिरा आदि का लोभन देकर अपने पक्ष में प्रभावित करने का प्रयास तो नही किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में ऐसे क्षेत्रो में लोगो से सम्पर्क कर वार्ता करे तथा गोपनीय ढंग से जानकारी प्राप्त करें, यदि ऐसा कोई मामला पाया जायें तो साक्ष्य सहित विस्तृत विवरण रिपोर्ट में दे। यदि किसी प्रत्याशी द्वारा सम्प्रदायिक तनाव या जातिगत वैमनस्यता फैलाने वाले कोई भाषण अथवा अफवाह फैलाये जाने सम्बंधी कोई जानकारी प्राप्त हो तो पर्याप्त साक्ष्य जुटाते हुये उसका विवरण अपनी रिपोर्ट में दे। मतदेय स्थल के क्षेत्र में पूर्व चुनाव में हुई मतदान संबंधी घटनाओं की जानकारी भी प्राप्त करें। मतदेय स्थल के क्षेत्र में विद्यमान भूमि संबंधी, जाति एवं किसी संबंधी तथा किसी भी प्रकार की रंजिश आदि के विवादो की जानकारी प्राप्त कर मतदेय स्थल की संवेदनशीलता का आंकलन अपने विवेक से करें तथा उपरोक्त सभी का उल्लेख निर्धारित प्रारूप में भरकर उपलब्ध करायें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट इस प्रकार के गांव/मजरे/आबादी क्षेत्र के स्थानीय लोगो से सम्पर्क किया जाये तथा ऐसे लोगो को चिन्हित किया जाये जिन लोगो को डराने धमकाने तथा स्वतंत्र एंव निष्पक्ष चुनाव में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया गया हो तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। ऐसे व्यक्तियों की सूची रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध करायी जायें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि बल्नरेबिलटी मैपिंग को प्रारम्भ करते समय चुनाव पूर्व प्राप्त शिकायतो व राजनैतिक दलो के विषय में प्राप्त होने वाली आर्दश आचार संहिता को भी लोगो को भली भाति बता दिया जाय। उन्होने बताया कि मतदेय स्थलों के निरीक्षण के समय मतदान टोलियों को ले जाने हेतु वाहनों के आवागमन के सम्बन्ध में कोई समस्या तो नही होगी, यदि कोई समस्या परिलक्षित होती है तो उसका भी उल्लेख किया जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक केन्द्र एवं मतदेय स्थलों के नाम व नम्बर, बी0एल0ओ0 के नाम मतदेय स्थलों पर अंकित कराना भी सुनिश्चित कराया। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक सूचनाओं के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप पर भरकर अपने से सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लालंगज भरत लाल सरोज सहित सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहें।

आंगन का रोशनदान काट कर गोदाम में उतरे चोर,कैश बाक्स तोड़कर छः लाख नकद,लैपटाप उठा ले गये


अदलहाट(मीरजापुर) : क्षेत्र के ग्राम बैकुंठपुर स्थित एम एस केशरी इंटरप्राइजेज के छत के आंगन में लगे रोशनदान का छड़ काटकर चोर गोदाम मे उतरने के बाद कैश काउंटर का लाक काटकर उसमे रखा छःलाख नकद व बगल के दराज मे रखा लैपटाप व चार्जर उठा ले गये।

घटना के बाद भुक्तभोगी ने पुलिस चौकी नरायनपुर व थाना अदलहाट मे तहरीर दिया ,लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हो पायी। चोरी की घटना 4 अप्रैल की रात मे घटी थी।भुक्तभोगी ने 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पर आन लाइन शिकायत दर्ज करा दिया है। पुलिस चोरी को संदिग्ध मान रही है।

अदलहाट थाना क्षेत्र के बैकुण्ठ पुर ग्राम निवासी दीपनरायन पुत्र जयनरायन केशरी उर्फ सीता साव ने बताया कि चार अप्रैल को देर रात लगभग ग्यारह बजे गोदाम का ताला बंदकर पास ही अपने आवास पर सोने चला गया। 5 अप्रैल को सुबह साढे सात बजे गोदाम खोलने गया तो छत से रोशनी आता देखकर दंग रह गया।तुरंत कैश काउंटर के पास गया, जिसका लाक कटा देखकर अवाक रह गया।कैश काउंटर के दराज मे रखा छःलाख रुपया नकद व दुसरे दराज से लैपटाप व चार्जर चोर उठा ले गये।

एम एस केशरी इंटरप्राइजेज फर्म के तहत कोकाकोला कम्पनी का डिस्ट्रीब्यूटर होने के चलते व बैंक बंद होने की स्थिति मे दो दिन के बिक्री का छःलाख रुपया कैश काउंटर मे रख दिया था।चोरो ने चोरी के बाद छत पर रोशनदान के पास व कैश काउंटर पर लोहा काटने वाला आरी ब्लेड छोड़ दिया था।

चोरी की सूचना भुक्तभोगी ने नरायनपुर पुलिस चौकी व थाना अदलहाट जाकर तहरीर दिया ।पुलिस जांच का आश्वासन देकर भुक्तभोगी को घर भेज दिया लेकिन एफ आई आर दर्ज नही किया । अंत मे भुक्तभोगी ने 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर आन लाइन शिकायत दर्ज करा दिया।

पुलिस चौकी इंचार्ज नरायनपुर राकेश राय ने बताया कि चोरी से इंकार नहीं किया जा सकता ,लेकिन चोरी संदिग्ध लग रही है।जांच कर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

ईट भट्टा मालिकों को 10 दिवस के अन्दर विनिमय शुल्क जमा कराने जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश


मीरजापुर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद मीरजापुर के तहसील चुनार क्षेत्रान्तर्गत संचालित ईंट भट्ठों के पदाधिकारियों के समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में क्षेत्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, उ0प्र0 द्वारा बिना CTO (Concern to Operate) सर्टिफिकेट प्राप्त किये ईंट भट्ठों के संचालन पर उपजिलाधिकारी, चुनार द्वारा पथाई किये गये ईंटों पर मानक के अनुरूप कार्य न पाये जाने पर रोक लगाये जाने के उपरान्त ईंट भट्ठा स्वामियों के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जिलाधिकारी, मीरजापुर के समक्ष अपनी समस्या का निराकरण कराये जाने हेतु अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी द्वारा उक्त समस्या के दृष्टिगत ईंट भट्ठा संचालकों से 10 दिनों के अन्दर सक्षम स्तर से CTO (Concern to Operate) प्राप्त कर विनियमन शुल्क आदि जमा कराने के उपरान्त ही ईंट भट्ठों का संचालन किये जाने का निर्देश दिया गया है। ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा विनिर्दिष्ट अवधि में CTO (Concern to Operate) प्राप्त कर विनियमन शुल्क जमा नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी. जिसके लिए ईंट भट्ठा संचालक स्वयं उत्तरदायी होंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति खान अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहें।

चुंगी चैकी रेहणा विन्ध्याचल मतदान केन्द्र को परिवर्तित कर विन्ध्य विद्यापीठ इंण्टर कालेज को बनाया गया मतदान केन्द्र


मीरजापुर । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु नगर पालिका मीरजापुर के वार्ड संख्या 13 विन्ध्याचल के मतदान केन्द्र व मतदान स्थल का सड़क चैड़ीकरण में बिल्डिंग/भवन ध्वस्त हो जाने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल के द्वारा परिवर्तित कर दिया गया हैं। उक्त आशय की जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने देते हुये बताया कि विन्ध्याचल वार्ड संख्या-13 में मतदान केन्द्र की संख्या-21 मतदान केन्द्र का नाम चंुगी चैकी रेहणा विन्ध्याचल का भवन जर्जर होने के कारण इस मतदान केन्द्र सहित मतदान स्थल संख्या 77 व 78 को परिवर्तित करते हुये विन्ध्य विद्यापीठ इण्टर कालेज विन्ध्याचल में उक्त मतदान केन्द्र/मतदान स्थल को स्थापित कर दिया गया हैं।

*भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन*


मिर्जापुर- आज के परिवेश में हम अपने संस्कारों से दूर हो रहे हैं। हमारे दैनिक जीवन में सोफा सेट, डिनर सेट जैसे सेट की भरमार है लेकिन हमारी मानसिक स्थिति सेट नहीं है। भारत विकास परिषद समाज में समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करता है। यह उद्गार भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय महासचिव नवीन श्रीवास्तव ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए मिर्जापुर शाखा के दायित्व ग्रहण समारोह में व्यक्त किया।

समारोह में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की आज जो गणेश वंदना दो बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया उसमें एक का नाम वृंदा और दूसरे का नाम समृद्धि, वृंदा की पूजा से समृद्धि स्वयं आ जाएगी ऐसी हमारी धार्मिक मान्यता है। अब हम गुरु पूर्णिमा की जगह टीचर्स डे मनाने लगे परिषद इस परिस्थिति में पूरे राष्ट्रीय स्तर पर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन आयोजित करके समाज को एक सशक्त संदेश देना चाहता है। हम अपने संस्कार और अतित को धीरे - धीरे भूलते जा रहे हैं। परिषद अपने पांच सूत्रों पर कार्य करते हुए देश को समृद्धिशाली बनाने का कार्य कर रहा है। यह 5 सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण है। परिषद पूरे देश में भारत को जानो प्रतियोगिता राष्ट्रीय समूह गान, महिला बाल कल्याण जैसे कार्यक्रमों का संचालन करता है।

समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्ति निर्माण के रास्ते दो हैं पहला भौतिक दूसरा आध्यात्मिक दोनों विकास व्यक्ति के जीवन में आवश्यक है। देश की जनता को विकास के रास्ते पर ले जाकर समाज में सहयोग और समता का भाव पैदा करते हुए वर्तमान परिवेश में व्यक्ति में चरित्र निर्माण करने की आवश्यकता है जिससे देश को उच्च शिखर पर प्रतिस्थापित किया जा सकता है। परिषद की रीति - नीति से प्रभावित होकर अंकित सिंह, राकेश उपाध्याय ,सुमित अग्रवाल, रामेश्वर पति त्रिपाठी और रवि प्रकाश वरनवाल को सदस्यता का शपथ प्रांतीय संगठन मंत्री ऋषि शुक्ला ने दिलाया। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल ने सत्र 2023- 24 के दायित्वधारी ई0 जवाहर सिंह अध्यक्ष, अनिल तिवारी सचिव,अभिनव अग्रवाल कोषाध्यक्ष तथा निशा अग्रवाल महिला संयोजिका को दायित्व का शपथ दिलाया। शाखा अध्यक्ष ई0 जवाहर सिंह ने गोपाल कृष्ण सविता उपाध्यक्ष प्रदीप पाठक और पवन यादव को सहसचिव एवं नूतन अग्रवाल को सहमहिला संयोजिका का दायित्व ग्रहण कराया कराया। परिषद अध्यक्ष गोवर्धन त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। तथा संगीत के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए द्वारिका अग्रहरी, भगवती प्रसाद केसरवानी, अमरनाथ शुक्ला और तबला वादक राजू को तथा साहित्य क्षेत्र के विद्वान एवं कवि गणेश गंभीर, आनंदा, अमित एवं चिकित्सा क्षेत्र से डॉ0 विवेक सिंह , डॉ0 संदीप श्रीवास्तव, डॉ0 टी0 एन0 द्विवेदी ,डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ,डॉ0 सुरेश मौर्य तथा पत्रकारिता क्षेत्र में नितिन अवस्थी और अशोक मिश्र को संस्था में विशेष आर्थिक सहयोग के लिए रामकुमार केशरवानी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष द्वय द्वारा मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष को मां विंध्यवासिनी का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया।

परिषद के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और महिला संयोजिका सत्र 2022 - 23 मे अपने किए गए कार्यों का विवरण और सत्र 23 - 24 ने अपने भावी कार्यक्रमों की जानकारी सदन को उपलब्ध कराया। समारोह की शुरुआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण, वंदे मातरम गीत से और समापन राष्ट्रगान से हुआ, समारोह का संचालन नीलू सिंह पूर्व महिला संयोजिका तथा कुशल संयोजन विष्णु मालवीय धन्यवाद ज्ञापन सचिव ने किया। समारोह में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर चतुर्वेदी, राजेंद्र नाथ, अग्रवाल, सुशील कुमार सिंह के साथ धीरज सोनी, इंदु गुप्ता, सुधा गुप्ता, रेखा अग्रवाल, निधि केसरवानी, रेनू अग्रवाल, सुचि अग्रवाल, राजेश तिवारी, ई0 एस0 एन0 चौबे ,आर0 पी0 पांडेय, अरुण अग्रवाल, राजपति ओझा, देवेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश बहादुर सिंह, भूपेंद्र सिंह, अशोक सिंह एडवोकेट, अमृतलाल मौर्य, निर्मला राय, नीरू श्रीवास्तव, ज्ञान शंकर पांडे, रोशनलाल, प्रमोद द्विवेदी, उमाशंकर केशरी, मनोज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।