dhanbad

Apr 11 2023, 20:24

गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गे आनंद वर्मा हत्याकांड की पुलिस ने सुलझायी गुत्थी

हत्या में शामिल मित्र सूरज का शव भी फंदे से लटकता पाया गया , दूसरा हत्यारा दोस्त डोमा गिरफ्तार


धनबाद। गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गे आनन्द वर्मा की हत्या की गुत्थी धनबाद पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले के आनंद के हत्यारे मित्र डोमा भुईयां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि हत्या में शामिल दूसरे मित्र सूरज भुईयां ने हत्या करने के बाद पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। 

इस बाबत धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या की पूरी जानकारी दी। एसएसपी में पत्रकारों को बताया कि 21 मार्च को आनंद अपने घर से बाहर निकला था। कई दिनों जब घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई थी। 

वहीं 3 अप्रैल को एक बंद खदान के मुहाने से सड़ी गली लाश मिली थी जिसके पंचनामे के दौरान उसकी पहचान आनंद वर्मा के रूप की गई थी। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि आनंद वर्मा, डोमा भुईयां और सूरज भुईयां तीनों मित्र थे। जिस दिन से आनंद लापता हुआ उसी दिन डोमा ने उसे घर से बुलाया था और तीनों मिलकर कहीं कोयला की चोरी करने गए थे जिसमें असफल हुए।

 इसके बाद आनंद बैठकर नशे का सेवन कर रहा था तभी वहां डोमा और सूरज भी पहुंचे और फिर तीनों में मजकिये लहजे में गाली गलौज शुरू हुई जो कि बाद में सीरियस होकर हाथा पाई तक पहुंच गई। डोमा और सूरज एक पत्थर से आनंद के सर पर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। साक्ष्य छुपाने के लिए पहले शव को बंद खदान में फेंका गया बाद किसी की नजर पड़ जाने के डर से उसे अवैध खनन के मुहाने के अंदर लगभग 15 फिर अंदर ले जाकर छुपा दिया गया था।

 घटना को अंजाम देने के बाद डोमा भुईयां अयोध्या भाग गया था। पुलिस ने डोमा को अयोध्या से गिरफ्तार धनबाद लायी और उसे जेल भेज दिया। 

दूसरे साथी सूरज का शव पेड़ से मिला था लटका हुआ

हत्या के लगभग एक हफ्ते बाद ही सूरज भुईयां का शव घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर ओबी डंप के समीप पेड़ से लटका पाया गया था। एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सूरज भुईयां ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी जिसके बाद परिजनों ने उसे धुत्कार कर खुद इस मामले को सलटने को कहा था सम्भवतः इसके बाद सूरज को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने पेड़ पर फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। 

क्या है पूरा मामला

बीते 3 अप्रैल को झरिया के अलकडीहा ओपी अंतर्गत जयरामपुर मोड़ के आटा चक्की के समीप अवैध खनन के मुहाने से एक सड़ी गली लाश मिली थी। शव के पोस्टमार्टम के बाद वे परिजनों की पहचान के बाद शव की शिनाख्त पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोप में जेल के बन्द गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गे के रूप में हुई। जिसकी बाद मामले को हाई प्रोफाइल मानते हुए पुलिस ने अनुसन्धान जारी किया था।आनंद वर्मा एमओसीपी ठाकुर मोड़ निवासी राजमिस्री राजेश वर्मा का पुत्र था।

पूर्व में आनंद का रहा है अपराधिक इतिहास

आनंद वर्मा की इंट्री कम उम्र से ही आपराध की दुनिया हो गयी थी। उस पर तीसरा, सुदामडीह, धनसार, झरिया सहित कई थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पांच वर्ष पूर्व आनंद किसी मामले में धनबाद जेल गया था। यही उसकी मुलाकात पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या के आरोप में जेल में बंद शूटर अमन सिंह से हुई थी। जेल से निकलने के बाद आनंद ने रंगदारी के लिए आसपास के इलाके के कोलियरी लोडिंग बाबू, लोडिंग पॉइंट के नेताओं सहित एक आउटसोर्सिंग परियोजना के संचालक को फोन कर रंगदारी के लिए धमकी दी थी। जिसके बाद से क्षेत्र में वह आतंक का पर्याय बन चुका था। वहीं वर्तमान में तीसरा थाने की पुलिस भी आनंद को दो मामले में लगातार खोज रही थी।

dhanbad

Apr 11 2023, 20:18

धनबाद: स्वास्थ्य विभाग ने मिजिल्स रुबेला संक्रमण की रोकथाम को लेकर निकाला जागरूकता रैली

धनबाद: मिजिल्स रुबेला संक्रमण की रोकथाम के लिए असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा की अगुवाई में जागरूकता रैली निकाली गई।

 लुबी सर्कुलर रोड स्थित स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रैली शुरू करते हुए प्रमुख मार्गों का भ्रमण करती हुई सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची।

जागरूकता रैली में भारी संख्या में स्कूली बच्चे, पारा मेडिकल कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। इस दौरान लोगों से मीजल्स रूबेला संक्रमण की रोकथाम हेतु 12 अप्रैल से शुरू हो रहे एमआर अभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाने की अपील की गई।

सिविल सर्जन ने लोगो से अपील कि की अभियान को सफल बनाने में हमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है। अगर आप सभी का सहयोग मिला तो हम अपने जिला से मीजल्स एवं रूबेला जैसी खतरनाक बीमारी से बच्चों को बचाने में कामयाब होंगे।

जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को बताया गया कि खसरा एक जानलेवा रोग है। यह वायरस द्वारा फैलता है। इसके कारण बच्चों में दिव्यांगता तथा असमय मृत्यु हो सकती है।

 वहीं रूबैला भी एक संक्रामक रोग है। यह भी वायरस द्वारा फैलता है। इसके लक्षण खसरा रोग जैसे होते हैं। यह लड़के या लड़की दोनों को संक्रमित कर सकता है। यदि कोई महिला गर्भावस्था के शुरुआती चरण में इससे संक्रमित हो जाए तो कंजेनिटल रूबैला सिंड्रोम (सीआरएस) हो सकता है जो उसके भ्रूण तथा नवजात शिशु के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। खसरा रूबैला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। बच्चों को यह टीका एक प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लगाया जाएगा।

हम सब ने ठाना है मिजल्स रूबैला से झारखंड को बचाना है.

dhanbad

Apr 11 2023, 20:13

मासस ने 13 सूत्री मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर दिया एक दिवसीय धरना

धनबाद: मंगलवार को मार्क्सवादी समन्वय समिति ने आज 13 सूत्री मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया l     धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान एवं संचालन सुभाष चटर्जी ने किया l 

 धरना मुख्य रूप से केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति,तानाशाही रवैया, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली-पानी की नियमित आपूर्ति, किसानों की समस्याओं का समाधान, नगर निगम टैक्स की बढ़ोतरी, विद्यालय में शिक्षा की बढ़ोतरी, सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया।  

धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जनता से किए गए वादे के खिलाफ एक-एक करके जनविरोधी नीति आम जनताओं को थोप रही है। 

तमाम सार्वजनिक उद्योग कोयला, बैंक, एलआईसी जैसी प्रमुख संस्थानों को कौड़ी के भाव कॉरर्पोरेट घरानों को बेच रही है। आज उनकी तानाशाही रवैया देश की सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश रच रही है। जनता से जुड़ी हुई महंगाई बेलगाम है l बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है l शिक्षा का निजीकरण कर जनता की तमाम मौलिक अधिकारों को कुचला जा रहा हैं।इनकी अमीर प्रस्त निति देश को फिर से एक नई गुलामी की ओर ले जा रही है। जिसके खिलाफ आम जनता को गोलबंद होने की जरूरत है। 

 मासस के केंद्रीय सचिव हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि आज देश के अंदर में आम जनता अपने को ठगी महसूस करते हुए असुरक्षित महसूस कर रही है। इस भाजपा सरकार के खिलाफ मासस सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी।

धरना के बाद एक 13 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त धनबाद को सौंपा। धरना में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव बबलू महतो,शेख रहीम, सुभाष सिंह,रुस्तम अंसारी,पवन महतो,गणेश महतो,देवाशीष पासवान,नरेश पासवान,भगत राम महतो,विजय पासवान, देवाशीष पांडे,गोपाल महतो, राणा चटराज,मोहम्मद अख्तर हुसैन, मुक्तेश्वर महतो,अजय महतो,सत्यनारायण सिंह,लाल मोहन महतो, सारथी मंडल, नीलू मुखर्जी,अरविंद तिवारी,दुलाल चंद्र बाउरी, रामप्रकाश महतो, भोला चौहान,रामप्रवेश यादव,हरे मुरारी महतो, धर्म बाउरी, मनीष यादव, सुनील महतो,हीरालाल महतो,भूषण महतो,अखिलेश महतो, संजीव महतो,देवीलाल महतो,निरंजन महतो,कृष्णा दा, विश्वजीत राय, बुटन सिंह,हरेंद्र निषाद,फटिक चंद्र मंडल,याकूब अंसारी,चौधरी भुइँया, सुभाष बाउरी, सीमा देवी,औरंगजेब खान, भोला कर्मकार,एके राय, शिव बालक पासवान,भगवान पासवान,चिंटू कुमार,संजय पासवान आदि शामिल थे।

dhanbad

Apr 11 2023, 20:09

धनबाद बार एसोसिएशन में स्पेशल कमेटी की बैठक संपन्न

धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन में चुनाव की विगुल बज चुकी है और पिछले दिनों धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव के चलते उच्च न्यायालय को भी आदेश पारित करना पड़ा था। मंगलवार को धनबाद बार एसोसिएशन में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्पेशल कमेटी की बैठक बार लाइब्रेरी परिसर में हुई।

 जिसमें सुमिरन पाल,ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह,भागीरथ राय और पी सी महतो अधिवक्ताओं ने स्पेशल कमेटी के सदस्य के रूप में भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया किस सत्र 17 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे बार परिसर में जनरल बॉडी की मीटिंग बुलाई गई है। 

जिसमें धनबाद बार के सभी सदस्यों से निवेदन किया गया है के सभी सदस्य समय पर पहुंचकर जनरल बॉडी की मीटिंग में भाग लें । इसके लिए निवर्तमान कमेटी को कहा गया है कि आप बैठक की समुचित व्यवस्था जल्द से जल्द कर सूचित करें।साथ-साथ सदस्यों ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए भी निर्णय लिया है।कहा गया की बैठक हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।

जनरल बॉडी की बैठक में इलेक्शन कमिटी के लिए नाम मांगी जाएगी जिसे स्पेशल कमिटी बार काउंसिल झारखंड को नामों की सूची भेज देगी।

dhanbad

Apr 10 2023, 19:41

कोरोना के संभावित खतरे को देख डीडीसी ने किया एसएनएमएमसीएच कैथ लैब का किया निरीक्षण

मौक ड्रिल कर की गई तैयारी की समीक्षा,130 से अधिक मरीजों की एक साथ इलाज करने की जिला प्रशासन ने की है तैयारी

धनबाद। देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को एक बार फिर रेस कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को कोविड संक्रमित मरीजों का सुचारू रूप से इलाज करने तथा अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लेने की लिए डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने आज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के कैथ लैब का निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने आईसीयू, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, रसोईघर, ऑटोमैटिक रोटी मेकिंग मशीन, लॉन्ड्री रूम, दवाइयों का स्टोर रूम इत्यादि विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सभी वार्ड में लाइट, पंखा को दुरुस्त करने, जिस बेड के पास ऑक्सीजन पाइप लाइन का कनेक्शन नहीं है वहां ऑक्सीजन सिलेंडर रखने, खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को रिफिल कराकर रखने, पीएम केयर से आए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को चालू स्थिति में रखने, जहां पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से कनेक्शन नहीं है वहां शीघ्र कनेक्शन करने का निर्देश दिया। 

निरीक्षण के बाद डीडीसी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के पर आज एसएनएमएमसीएच कैथ लैब का निरीक्षण किया और एक मॉक ड्रिल भी कराया गया। उन्होंने बताया कि धनबाद में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 130 ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड, 50 वेंटिलेटर तैयार है। इसके अतिरिक्त 250 से 300 और बैड तैयार हैं। सभी पारा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सक का रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है। बैड के पास ऑक्सिजन की आपूर्ति को भी चेक किया गया। वहीं लॉन्ड्री रूम में संक्रमित मरीजों के कपड़े, बेडशीट इत्यादि को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार साफ करने का निर्देश दिया है। 

डीडीसी ने तैयारियां पर संतोष जताते हुए बताया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इत्यादि में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा जिससे कोई संक्रमित व्यक्ति किसी अन्य को संक्रमित ना कर सके। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी के साथ सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ यूके ओझा, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य, अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

dhanbad

Apr 10 2023, 19:27

न्यूज़ फालोअप: जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह की बिगड़ी तबियत, कड़ी सुरक्षा के बीच एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती

सूचना मिलते ही पत्नी रागिनी सहित सैकड़ों समर्थक हाल जानने पहुंचे अस्पताल

धनबाद। धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की सोमवार को अचानक तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद आनन फानन में कड़ी सुरक्षा के बीच एसएनममसीएच ले जाया गया। 

फिलहाल यहां उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें जेल प्रशासन द्वारा जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनममसीएच ले जाया गया है पूर्व विधायक को फिलहाल सीसीयू में रखा गया है। 

यह है पूरा मामला

पूर्व डिप्टी मेयर व अपने चचेरे भाई नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के आरोप में धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के पति संजीव सिंह को जेल में अचानक से सीने में दर्द होने लगा। 

जेल अस्पताल में चिकित्सको ने उनकी जांच की गई। इसके बाद आनन फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां वरीय चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाह चल रहा।

 इस बाबत एसएनएमएमसीएच प्रबन्धन से सम्पर्क करने की कोशिश की गई पर सम्पर्क नहीं हो पाया फिलहाल वे सीसीयू में इलाजरत हैं।

सूचना मिलते ही अस्पताल में जुटी समर्थकों की भीड़, पहुंची रागिनी सिंह

पूर्व विधायक की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलते ही परिवार और समर्थकों में हड़कंप मच गया। अपने नेता का हाल जानने सभी एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचे। इसी बीच दर्जनों समर्थकों के साथ संजीव सिंह की पत्नी रागिनी भी अपने पति का हाल जानने अस्पताल पहुंच गईं। हालांकि संजीव की तबियत फिलहाल कैसी है इस बाबत खबर लिखे जाने तक किसी को कोई सूचना नहीं मिली। 

जेल में बंद होने के बाद से ही लगातार बीमार रह रहे हैं पूर्व विधायक

पूर्व डिप्टी मेयर की हत्या 21 मार्च 2017 में हुई थी। आरोपी बनाए जाने के बाद अप्रैल महीने में संजीव सिंह को जेल भेजा गया था। इज़के बाद से ही वे लगातार बीमार रहते हैं। पिछले दिनों दांत में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें जेल से बाहर लाकर बैंकमोड़ स्थित एक दंतचिकित्सक से उनका इलाज कराया जा रहा था। इस दौरान उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कई बार बैंक मोड़ चिकित्सक के पास ले जाया गया था। इससे पहले भी तबियत खराब होने की वजह से संजीव सिंह को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था।

dhanbad

Apr 10 2023, 14:39

ब्रेकिंग/जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह के अचानक सीने में दर्द के बाद ले जाया गया एसएनएमसीएच, चल रहा है जांच


धनबाद। पूर्व डिप्टी मेयर सह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह के हत्या के आरोप के जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह पहुंचे अस्पताल।

अचानक सीने के दर्द की शिकायत के बाद ले जाया गया एसएनएमएमसीएच, हो रही है जांच, उनका हाल जानने पत्नी रागिनी सिंह भी अस्पताल पहुंची।

dhanbad

Apr 08 2023, 11:20

धनबाद के सत्यप्रकाश द्वारा आज के मैच बड़ा ही रोमांचक बा..., गरदा शॉट लगइलें बाड़न...,आवाज सुनकर झूम उठते हैं लोग


आईपीएल क्रिकेट मैच में मुंबई के स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियों से आईपीएल में लाइव कमेंट्री करते रहें हैं धनबाद के भूली निवासी सत्यप्रकाश,धोनी के रहे करीबी मित्र


धनबाद, जब आईपीएल क्रिकेट मैच में मुंबई स्थित स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियों से आईपीएल में लाइव कमेंट्री करते हुए धनबाद के भूली निवासी सत्यप्रकाश कहता है कि-''आज के मैच बड़ा ही रोमांचक बा..., गरदा शॉट लगइलें बाड़न..., विरोधी टीम के पसीना छूटऽता..., अब त गरदा होखे से केहु न रोक सकी...' उनकी इस आवाज को सुनकर धनबाद के लोग झूम उठते हैं।

क्रिकेट में पहली बार भोजपुरी में कमेंट्री की जा रही है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन के साथ धनबाद के लाल सत्य प्रकाश कृष्णा भोजपुरी कमेंट्री में धमाल मचा रहे है. आईपीएल के मैच में भोजपुरी में कमेंट्री सुनते ही धनबाद समेत झारखंड व बिहार में रहने वाले लोग फुले नहीं समा रहे हैं. हो भी क्यों ना, आईपीएल के माध्यम से पूरी दुनिया में भोजपुरी का डंका बज रहा है. 

सत्य प्रकाश कृष्णा पूर्व रणजी खिलाड़ी भी रह चुके हैं. वह इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त भी हैं. फिल्म '' एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी'' में भी सत्य प्रकाश कृष्णा व धाेनी की दोस्ती के बारे में दिखाया गया है.

धोनी के करीबी मित्रों में रहे हैं सत्यप्रकाश

धनबाद के भूली में रहने वाले सत्य प्रकाश कृष्णा का पैतृक गांव बिहार के बक्सर जिला के नवानगर ब्लॉक स्थित चनवथ में है. बक्सर से जुड़ाव, भोजपुरी भाषा में अच्छी पकड़ और महेंद्र सिंह धोनी से उनकी नजदीकी के कारण उन्हें आइपीएल सीजन-16 में भोजपुरी में कमेंट्री का मौका मिला.

 उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह भारत के करोड़ों भोजपुरी भाषी लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बताया कि एक समय था जब उनके घर में टीवी नहीं था और आज पूरी दुनिया उन्हें टीवी पर देख रही है. भूली में ही रहने वाले सत्य प्रकाश कृष्णा के भाई स्वयं प्रकाश कृष्णा ने बताया कि भैया का आइपीएल में कमेंट्री करना पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है. महेंद्र सिंह धोनी से उनकी दोस्ती के कारण वह पहले भी काफी चर्चा में रहे. खड़गपुर में भाई के कमरे में धोनी रूम शेयर करते थे.

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भोजपुरी अंतरराष्ट्रीय भाषा है. आइपीएल में भोजपुरी में कमेंट्री से गांव-गांव क्रिकेट से जुड़ेगा. निश्चित तौर पर सत्य प्रकाश कृष्णा धनबाद के गौरव हैं. उन्होंने पूरे देश में धनबाद का नाम रोशन किया है.

dhanbad

Apr 07 2023, 21:39

धनबाद: सिटी सेंटर से डीआरएम चौक तक नहीं लगेंगी फुटपाथ दुकानें


धनबाद : शहर का महत्वपूर्ण क्षेत्र अब नो वेंडिंग जोन रहेगा। धनबाद नगर निगम ने सिटी सेंटर से होते हुए लुबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक, धनबाद कोर्ट एवं डीआरएम कार्यालय चौक तक की सड़क की दोनों ओर को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है।

अब इन क्षेत्रों में फुटपाथ दुकानें नहीं लगेंगी। नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

नगर आयुक्त ने जारी आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि उक्त स्थल पर किसी प्रकार की स्थायी/ अस्थायी दुकान या संरचना का निर्माण कर अतिक्रमण नहीं कर पाएंगे।

 अवरोध पैदा करने के विरुद्ध नगर निगम की ओर से झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। आदेश के बाद किसी भी प्रकार की अस्थायी/फुटपाथ पर ठेला, खोमचे की दुकान नहीं लगा सकेंगे।

बताते चलें कि सिटी सेंटर से लुबी सुर्कलर रोड से होते हुए रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट मोड़ में दर्जनों फुटपाथ की दुकानें लगाई जाती हैं। पिछले दिनों ही कोर्ट मोर्ड से लेकर डीआरएम चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए निगम ने फुटपाथ की दुकानें हटाई थीं। नो वेंडिंग जोन घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में अब फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ निगम कार्रवाई करेगा। एलसी रोड से लेकर डीआरएम चौक तक कई सरकारी कार्यालय, कोर्ट, जेल समेत अन्य कार्यालय और संस्थान हैं। इस कारण निगम की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

मॉडल रोड विकसित करने का प्रयास शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है। लुबी सर्कुलर रोड को पहले ही नगर निगम ने मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। निगम ने इस सड़क पर अभी तक 50 लाख रुपए से अधिक खर्च कर दिए हैं। सड़क के किनारे जगह-जगह ग्रीनपैच का निर्माण किया गया है। निगम की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

dhanbad

Apr 07 2023, 21:37

धनबाद: हाईकोर्ट का आदेश, 17 को धनबाद बार एसोसिएशन की होगी आमसभा

धनबाद : झारखंड उच्च न्यायालय ने धनबाद बार एसोसिएशन में 17 अप्रैल को एसोसिएशन के सदस्यों की आमसभा बुलाने का आदेश दिया है। आमसभा में चुनाव पदाधिकारी का चयन कर झारखंड स्टेट बार काउंसिल को भेजने का निर्देश दिया गया है।

झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से एक अप्रैल को की गई अधिवक्ताओं की आमसभा एवं धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से 11 अप्रैल को बुलाई जानेवाली आमसभा के प्रस्ताव से हटकर कोर्ट ने 17 अप्रैल को सदस्यों की आमसभा बुलाने का निर्देश दिया है।

धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव जीतेंद्र कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर काउंसिल के निर्णय पर सवाल उठाया था। याचिका में कहा गया था कि 27 मार्च को जिला बार संघ का कार्यकाल समाप्त हो गया है। अगले चुनाव तक उक्त कमेटी को विस्तार देने के लिए बार काउंसिल को पत्र लिखा गया था, लेकिन उस पर बिना निर्णय लिए ही बार काउंसिल ने दो पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया। 

ऐसा करना उचित नहीं है। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत ने आदेश पारित किया। उच्च न्यायालय ने आमसभा के लिए दोनों पक्षों से बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ताओं का नाम मांग कर उनमें से पांच अधिवक्ताओं को एसोसिएशन की आमसभा बुलाने की जिम्मेवारी दी है। आमसभा में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के किसी ऑब्जर्वर को उपस्थित न रहने का निर्देश दिया गया है। झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता समीरन पाल, अरुण कुमार सिंह, भागीरथ राय, पीसी महतो और बृजेंद्र सिंह को आमसभा बुलाने की जिम्मेवारी दी गई है।

रिट याचिका में विजेंद्र कुमार इंटरवेनर बनकर बार एसोसिएशन में चेंबर आवंटन का मुद्दा उठाया। इसके पूर्व उच्च न्यायालय ने बार एसोसिएशन एवं झारखंड बार काउंसिल से आब्जर्वर के नियुक्ति के लिए तीन-तीन वरीय अधिवक्ताओं के नाम मांगे थे। उच्च न्यायालय ने एसोसिएशन को ऑडिट कराने का भी आदेश दिया है। चुनाव पदाधिकारी के चयन के बाद धनबाद बार एसोसिएशन की 16 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा।