कोरोना के संभावित खतरे को देख डीडीसी ने किया एसएनएमएमसीएच कैथ लैब का किया निरीक्षण
मौक ड्रिल कर की गई तैयारी की समीक्षा,130 से अधिक मरीजों की एक साथ इलाज करने की जिला प्रशासन ने की है तैयारी
धनबाद। देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को एक बार फिर रेस कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को कोविड संक्रमित मरीजों का सुचारू रूप से इलाज करने तथा अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लेने की लिए डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने आज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के कैथ लैब का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने आईसीयू, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, रसोईघर, ऑटोमैटिक रोटी मेकिंग मशीन, लॉन्ड्री रूम, दवाइयों का स्टोर रूम इत्यादि विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सभी वार्ड में लाइट, पंखा को दुरुस्त करने, जिस बेड के पास ऑक्सीजन पाइप लाइन का कनेक्शन नहीं है वहां ऑक्सीजन सिलेंडर रखने, खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को रिफिल कराकर रखने, पीएम केयर से आए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को चालू स्थिति में रखने, जहां पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से कनेक्शन नहीं है वहां शीघ्र कनेक्शन करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के बाद डीडीसी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के पर आज एसएनएमएमसीएच कैथ लैब का निरीक्षण किया और एक मॉक ड्रिल भी कराया गया। उन्होंने बताया कि धनबाद में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 130 ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड, 50 वेंटिलेटर तैयार है। इसके अतिरिक्त 250 से 300 और बैड तैयार हैं। सभी पारा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सक का रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है। बैड के पास ऑक्सिजन की आपूर्ति को भी चेक किया गया। वहीं लॉन्ड्री रूम में संक्रमित मरीजों के कपड़े, बेडशीट इत्यादि को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार साफ करने का निर्देश दिया है।
डीडीसी ने तैयारियां पर संतोष जताते हुए बताया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इत्यादि में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा जिससे कोई संक्रमित व्यक्ति किसी अन्य को संक्रमित ना कर सके। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी के साथ सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ यूके ओझा, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य, अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Apr 11 2023, 20:09