यूपी निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उड़ी धज्जियां
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर (आजमगढ़): यूपी निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को निकाय चुनावों की घोषणा की गयी। आजमगढ़ में 11 मई को मतदान होना है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के दूसरे ही दिन फूलपुर तहसील क्षेत्र के मनोनीत एमएलसी एवं उनके समर्थकों द्वारा आचार संहिता को तार तार कर दिया गया। मौका था रामसूरत राजभर के जनपद में प्रथम आगमन पर स्वागत का।
पूरे प्रदेश में रविवार से आचार संहिता लागू है। इसके बाद भी फुलवरिया, माहुल नगर , अंबारी , फूलपुर नगर में मनोनीत एमएलसी रामसूरत के स्वागत में काफी संख्या में छोटे बड़े बैनर लगाए गए थे ।
यही नहीं उनके आगमन पर सैकड़ों की संख्या में दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों के साथ डीजे की धुन पर स्वागत एवं जुलूस निकाला गया। सत्ता की हनक के आगे पुलिस एवं प्रशासन बगल झांकता नजर आया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बेरोक टोक स्वागत में जुटे रहे । बाजारों एवं चौराहों पर जाम लगा रहा। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी भी हुई। जगह जगह स्वागत समारोह आयोजित किया गया, और क्षेत्र में जलूस निकाला गया। आचार संहिता लागू होने पर पहले से लगे बैनर पोस्टर हटाए जाते हैं। यहां पर आचार संहिता लागू होने के बाद बैनर पोस्टर लगाए गए।
किसी जिम्मेदार ने कार्यकर्ताओं और एमएलसी से पूछने का साहस भी नहीं दिखाया।
इसके पहले भी 2022के विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट मिलने के बाद रामसूरत राजभर ने जलूस निकालकर आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया था।इस संबंध में उस समय के तत्कालीन पुलिस प्रशासन द्वारा उनके और सैकड़ो अज्ञात समर्थको के ऊपर आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज किया था। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी नरेंद्र गंगवार का कहना है कि आचार संहिता का उलंघन करना गलत है । इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी ।
Apr 11 2023, 16:13