आम आदमी पार्टी का दावा, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में 10 लाख लोगों ने लिया हस्ताक्षर अभियान में भाग
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ चलाए गए डोर-टू-डोर हस्ताक्षर अभियान में दिल्लीवालों का भारी समर्थन मिला है।
आप ने 13 मार्च को शुरू किए गए अभियान में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने चिट्ठी पर हस्ताक्षर किया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लोगों में भारी आक्रोश है।
आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में अभियान के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर गोपाल राय ने बताया कि सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर अभियान और मोहल्ला सभा कर चिट्ठी के जरिये लोगों की राय जानने का निर्णय लिया था। इसके लिए 13 मार्च से पार्टी ने दिल्ली में डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया था। उसने 70 विधानसभा क्षेत्रों में 2800 पोलिंग स्टेशनों पर डोर टू डोर कैंपेन चलाया।
एक महीने में सिसोदिया और जैन के समर्थन में प्रधानमंत्री के नाम 10 लाख चिट्ठियां हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य रखा था और यह लक्ष्य रविवार को पूरा हो गया। इस दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे।
Apr 11 2023, 14:22