खेल: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा आज आईपीएल मुकाबला,खेला जाएगा अरुण जेटली स्टेडियम में
(दिल्ली एनसीआर डेस्क)
नई दिल्ली : अभी आईपीएल 2023 का धूम है।इस मैच के 16 वें मुकाबले में उन दो शहरों की टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है जिसकी सभी खेल प्रेमी को इंतज़ार रहता है। इस आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहले मैच है।
दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई डेविड वॉर्नर के हाथों में है जो लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन उनकी टीम उनका साथ नहीं दे पा रही है, नतीजतन अब तक खेले तीनों मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। एक बार फिर वे अपने घर में लौट रहे हैं और उम्मीद करें कि जीत की पटरी पर लौट सकें।
वहीं, दूसरी तरफ है पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस जो भी अब तक खेले अपने दोनों मैच हार चुकी है। अब देखना होगा कि दिल्ली में क्या होगा। जानिए कैसी होगी इस मैच के लिए पिच और दिल्ली के मौसम का हाल।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला ये हाई-प्रोफाइल आईपीएल मुकाबला मंगलवार को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 7 बजे हो जाएगा। दोनों टीमें जीत के ट्रैक पर लौटने के लिए बेताब होंगी। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से पिछली बार की तरह ही खेल देखने को मिला है और ऊपर से लगातार चोटिल हो रहे दिग्गज खिलाड़ी उनके लिए बड़ी मुश्किल की वजह बने हुए हैं।
दिल्ली कैपिटल्सस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला ये अहम आईपीएल मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां की पिच पर गेंदबाजों का ज्यादा फायदा मिलता नजर आ सकता है। पिछले मैच में जब यहां दिल्ली और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई थी तब ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। उस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया था, वहीं जवाब में मेहमान टीम गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। वैसे इतिहास भी गवाह है कि ये यहां अधिकतर टी20 मुकाबले बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम का फैसला बेहद अहम रहेगा।
Apr 11 2023, 12:38