न्यूज़ फालोअप: जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह की बिगड़ी तबियत, कड़ी सुरक्षा के बीच एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती
सूचना मिलते ही पत्नी रागिनी सहित सैकड़ों समर्थक हाल जानने पहुंचे अस्पताल
धनबाद। धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की सोमवार को अचानक तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद आनन फानन में कड़ी सुरक्षा के बीच एसएनममसीएच ले जाया गया।
फिलहाल यहां उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें जेल प्रशासन द्वारा जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनममसीएच ले जाया गया है पूर्व विधायक को फिलहाल सीसीयू में रखा गया है।
यह है पूरा मामला
पूर्व डिप्टी मेयर व अपने चचेरे भाई नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के आरोप में धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के पति संजीव सिंह को जेल में अचानक से सीने में दर्द होने लगा।
जेल अस्पताल में चिकित्सको ने उनकी जांच की गई। इसके बाद आनन फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां वरीय चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाह चल रहा।
इस बाबत एसएनएमएमसीएच प्रबन्धन से सम्पर्क करने की कोशिश की गई पर सम्पर्क नहीं हो पाया फिलहाल वे सीसीयू में इलाजरत हैं।
सूचना मिलते ही अस्पताल में जुटी समर्थकों की भीड़, पहुंची रागिनी सिंह
पूर्व विधायक की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलते ही परिवार और समर्थकों में हड़कंप मच गया। अपने नेता का हाल जानने सभी एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचे। इसी बीच दर्जनों समर्थकों के साथ संजीव सिंह की पत्नी रागिनी भी अपने पति का हाल जानने अस्पताल पहुंच गईं। हालांकि संजीव की तबियत फिलहाल कैसी है इस बाबत खबर लिखे जाने तक किसी को कोई सूचना नहीं मिली।
जेल में बंद होने के बाद से ही लगातार बीमार रह रहे हैं पूर्व विधायक
पूर्व डिप्टी मेयर की हत्या 21 मार्च 2017 में हुई थी। आरोपी बनाए जाने के बाद अप्रैल महीने में संजीव सिंह को जेल भेजा गया था। इज़के बाद से ही वे लगातार बीमार रहते हैं। पिछले दिनों दांत में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें जेल से बाहर लाकर बैंकमोड़ स्थित एक दंतचिकित्सक से उनका इलाज कराया जा रहा था। इस दौरान उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कई बार बैंक मोड़ चिकित्सक के पास ले जाया गया था। इससे पहले भी तबियत खराब होने की वजह से संजीव सिंह को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था।
Apr 10 2023, 19:41