dhanbad

Apr 10 2023, 19:27

न्यूज़ फालोअप: जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह की बिगड़ी तबियत, कड़ी सुरक्षा के बीच एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती

सूचना मिलते ही पत्नी रागिनी सहित सैकड़ों समर्थक हाल जानने पहुंचे अस्पताल

धनबाद। धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की सोमवार को अचानक तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद आनन फानन में कड़ी सुरक्षा के बीच एसएनममसीएच ले जाया गया। 

फिलहाल यहां उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें जेल प्रशासन द्वारा जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनममसीएच ले जाया गया है पूर्व विधायक को फिलहाल सीसीयू में रखा गया है। 

यह है पूरा मामला

पूर्व डिप्टी मेयर व अपने चचेरे भाई नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के आरोप में धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के पति संजीव सिंह को जेल में अचानक से सीने में दर्द होने लगा। 

जेल अस्पताल में चिकित्सको ने उनकी जांच की गई। इसके बाद आनन फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां वरीय चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाह चल रहा।

 इस बाबत एसएनएमएमसीएच प्रबन्धन से सम्पर्क करने की कोशिश की गई पर सम्पर्क नहीं हो पाया फिलहाल वे सीसीयू में इलाजरत हैं।

सूचना मिलते ही अस्पताल में जुटी समर्थकों की भीड़, पहुंची रागिनी सिंह

पूर्व विधायक की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलते ही परिवार और समर्थकों में हड़कंप मच गया। अपने नेता का हाल जानने सभी एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचे। इसी बीच दर्जनों समर्थकों के साथ संजीव सिंह की पत्नी रागिनी भी अपने पति का हाल जानने अस्पताल पहुंच गईं। हालांकि संजीव की तबियत फिलहाल कैसी है इस बाबत खबर लिखे जाने तक किसी को कोई सूचना नहीं मिली। 

जेल में बंद होने के बाद से ही लगातार बीमार रह रहे हैं पूर्व विधायक

पूर्व डिप्टी मेयर की हत्या 21 मार्च 2017 में हुई थी। आरोपी बनाए जाने के बाद अप्रैल महीने में संजीव सिंह को जेल भेजा गया था। इज़के बाद से ही वे लगातार बीमार रहते हैं। पिछले दिनों दांत में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें जेल से बाहर लाकर बैंकमोड़ स्थित एक दंतचिकित्सक से उनका इलाज कराया जा रहा था। इस दौरान उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कई बार बैंक मोड़ चिकित्सक के पास ले जाया गया था। इससे पहले भी तबियत खराब होने की वजह से संजीव सिंह को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था।

dhanbad

Apr 10 2023, 14:39

ब्रेकिंग/जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह के अचानक सीने में दर्द के बाद ले जाया गया एसएनएमसीएच, चल रहा है जांच


धनबाद। पूर्व डिप्टी मेयर सह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह के हत्या के आरोप के जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह पहुंचे अस्पताल।

अचानक सीने के दर्द की शिकायत के बाद ले जाया गया एसएनएमएमसीएच, हो रही है जांच, उनका हाल जानने पत्नी रागिनी सिंह भी अस्पताल पहुंची।

dhanbad

Apr 08 2023, 11:20

धनबाद के सत्यप्रकाश द्वारा आज के मैच बड़ा ही रोमांचक बा..., गरदा शॉट लगइलें बाड़न...,आवाज सुनकर झूम उठते हैं लोग


आईपीएल क्रिकेट मैच में मुंबई के स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियों से आईपीएल में लाइव कमेंट्री करते रहें हैं धनबाद के भूली निवासी सत्यप्रकाश,धोनी के रहे करीबी मित्र


धनबाद, जब आईपीएल क्रिकेट मैच में मुंबई स्थित स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियों से आईपीएल में लाइव कमेंट्री करते हुए धनबाद के भूली निवासी सत्यप्रकाश कहता है कि-''आज के मैच बड़ा ही रोमांचक बा..., गरदा शॉट लगइलें बाड़न..., विरोधी टीम के पसीना छूटऽता..., अब त गरदा होखे से केहु न रोक सकी...' उनकी इस आवाज को सुनकर धनबाद के लोग झूम उठते हैं।

क्रिकेट में पहली बार भोजपुरी में कमेंट्री की जा रही है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन के साथ धनबाद के लाल सत्य प्रकाश कृष्णा भोजपुरी कमेंट्री में धमाल मचा रहे है. आईपीएल के मैच में भोजपुरी में कमेंट्री सुनते ही धनबाद समेत झारखंड व बिहार में रहने वाले लोग फुले नहीं समा रहे हैं. हो भी क्यों ना, आईपीएल के माध्यम से पूरी दुनिया में भोजपुरी का डंका बज रहा है. 

सत्य प्रकाश कृष्णा पूर्व रणजी खिलाड़ी भी रह चुके हैं. वह इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त भी हैं. फिल्म '' एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी'' में भी सत्य प्रकाश कृष्णा व धाेनी की दोस्ती के बारे में दिखाया गया है.

धोनी के करीबी मित्रों में रहे हैं सत्यप्रकाश

धनबाद के भूली में रहने वाले सत्य प्रकाश कृष्णा का पैतृक गांव बिहार के बक्सर जिला के नवानगर ब्लॉक स्थित चनवथ में है. बक्सर से जुड़ाव, भोजपुरी भाषा में अच्छी पकड़ और महेंद्र सिंह धोनी से उनकी नजदीकी के कारण उन्हें आइपीएल सीजन-16 में भोजपुरी में कमेंट्री का मौका मिला.

 उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह भारत के करोड़ों भोजपुरी भाषी लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बताया कि एक समय था जब उनके घर में टीवी नहीं था और आज पूरी दुनिया उन्हें टीवी पर देख रही है. भूली में ही रहने वाले सत्य प्रकाश कृष्णा के भाई स्वयं प्रकाश कृष्णा ने बताया कि भैया का आइपीएल में कमेंट्री करना पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है. महेंद्र सिंह धोनी से उनकी दोस्ती के कारण वह पहले भी काफी चर्चा में रहे. खड़गपुर में भाई के कमरे में धोनी रूम शेयर करते थे.

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भोजपुरी अंतरराष्ट्रीय भाषा है. आइपीएल में भोजपुरी में कमेंट्री से गांव-गांव क्रिकेट से जुड़ेगा. निश्चित तौर पर सत्य प्रकाश कृष्णा धनबाद के गौरव हैं. उन्होंने पूरे देश में धनबाद का नाम रोशन किया है.

dhanbad

Apr 07 2023, 21:39

धनबाद: सिटी सेंटर से डीआरएम चौक तक नहीं लगेंगी फुटपाथ दुकानें


धनबाद : शहर का महत्वपूर्ण क्षेत्र अब नो वेंडिंग जोन रहेगा। धनबाद नगर निगम ने सिटी सेंटर से होते हुए लुबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक, धनबाद कोर्ट एवं डीआरएम कार्यालय चौक तक की सड़क की दोनों ओर को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है।

अब इन क्षेत्रों में फुटपाथ दुकानें नहीं लगेंगी। नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

नगर आयुक्त ने जारी आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि उक्त स्थल पर किसी प्रकार की स्थायी/ अस्थायी दुकान या संरचना का निर्माण कर अतिक्रमण नहीं कर पाएंगे।

 अवरोध पैदा करने के विरुद्ध नगर निगम की ओर से झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। आदेश के बाद किसी भी प्रकार की अस्थायी/फुटपाथ पर ठेला, खोमचे की दुकान नहीं लगा सकेंगे।

बताते चलें कि सिटी सेंटर से लुबी सुर्कलर रोड से होते हुए रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट मोड़ में दर्जनों फुटपाथ की दुकानें लगाई जाती हैं। पिछले दिनों ही कोर्ट मोर्ड से लेकर डीआरएम चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए निगम ने फुटपाथ की दुकानें हटाई थीं। नो वेंडिंग जोन घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में अब फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ निगम कार्रवाई करेगा। एलसी रोड से लेकर डीआरएम चौक तक कई सरकारी कार्यालय, कोर्ट, जेल समेत अन्य कार्यालय और संस्थान हैं। इस कारण निगम की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

मॉडल रोड विकसित करने का प्रयास शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है। लुबी सर्कुलर रोड को पहले ही नगर निगम ने मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। निगम ने इस सड़क पर अभी तक 50 लाख रुपए से अधिक खर्च कर दिए हैं। सड़क के किनारे जगह-जगह ग्रीनपैच का निर्माण किया गया है। निगम की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

dhanbad

Apr 07 2023, 21:37

धनबाद: हाईकोर्ट का आदेश, 17 को धनबाद बार एसोसिएशन की होगी आमसभा

धनबाद : झारखंड उच्च न्यायालय ने धनबाद बार एसोसिएशन में 17 अप्रैल को एसोसिएशन के सदस्यों की आमसभा बुलाने का आदेश दिया है। आमसभा में चुनाव पदाधिकारी का चयन कर झारखंड स्टेट बार काउंसिल को भेजने का निर्देश दिया गया है।

झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से एक अप्रैल को की गई अधिवक्ताओं की आमसभा एवं धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से 11 अप्रैल को बुलाई जानेवाली आमसभा के प्रस्ताव से हटकर कोर्ट ने 17 अप्रैल को सदस्यों की आमसभा बुलाने का निर्देश दिया है।

धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव जीतेंद्र कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर काउंसिल के निर्णय पर सवाल उठाया था। याचिका में कहा गया था कि 27 मार्च को जिला बार संघ का कार्यकाल समाप्त हो गया है। अगले चुनाव तक उक्त कमेटी को विस्तार देने के लिए बार काउंसिल को पत्र लिखा गया था, लेकिन उस पर बिना निर्णय लिए ही बार काउंसिल ने दो पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया। 

ऐसा करना उचित नहीं है। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत ने आदेश पारित किया। उच्च न्यायालय ने आमसभा के लिए दोनों पक्षों से बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ताओं का नाम मांग कर उनमें से पांच अधिवक्ताओं को एसोसिएशन की आमसभा बुलाने की जिम्मेवारी दी है। आमसभा में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के किसी ऑब्जर्वर को उपस्थित न रहने का निर्देश दिया गया है। झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता समीरन पाल, अरुण कुमार सिंह, भागीरथ राय, पीसी महतो और बृजेंद्र सिंह को आमसभा बुलाने की जिम्मेवारी दी गई है।

रिट याचिका में विजेंद्र कुमार इंटरवेनर बनकर बार एसोसिएशन में चेंबर आवंटन का मुद्दा उठाया। इसके पूर्व उच्च न्यायालय ने बार एसोसिएशन एवं झारखंड बार काउंसिल से आब्जर्वर के नियुक्ति के लिए तीन-तीन वरीय अधिवक्ताओं के नाम मांगे थे। उच्च न्यायालय ने एसोसिएशन को ऑडिट कराने का भी आदेश दिया है। चुनाव पदाधिकारी के चयन के बाद धनबाद बार एसोसिएशन की 16 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा।

dhanbad

Apr 07 2023, 21:35

धनबाद:तोपचांची सीएचसी में प्रसव के बाद नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा

धनबाद : तोपचांची के साहूबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

प्रखंड के तेलोडीह निवासी लखन नापित ने 6 अप्रैल की देर शाम गर्भवती बेटी रूपा देवी को प्रसव के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. लखन नापित ने बताया कि रात 12 उसकी बेटी ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही बच्चे की मौत हो गई. ऐसा डॉक्टर की लापरवाही से हुआ. 

नवजात के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया है.

dhanbad

Apr 07 2023, 21:31

जगरनाथ महतो पंचतत्व में हुए विलिन, पुत्र राजू ने दी मुखाग्नि

चन्द्रपुरा : झारखंड के स्कूली शिक्षा व साक्षरता तथा मध निषेघ व उत्पाद मंत्री टाईगर जगरनाथ महतो पंचतत्व में विलिन हो गए। भंडारीदह दामोदर नदी शमशान घाट पर उनके पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू से मुखाग्नि दी। 

राजकीय सम्मान के साथ उनको विदाई दी गई। दोपहर करीब तीन बजे रांची से उनका शव पैतृक गांव अलारगो के सिमराकुल्ही पहुंचा। सीएम हेमंत सोरेन से रांची से गांव पहुंच कर स्वंय शवयात्रा की आगवानी की।

 मौके पर विधान सभा अध्यक्ष आरएन महतो, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक कुमार जयमंगल, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन कुमार झा सहित कई आला अधिकारी थे। शव के घर आते ही परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगी। सबसे खराब हाल बेटियों का था। शवयात्रा में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ महतो,माननीय श्रम मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता,परिवहन मंत्री श्री चंपई सोरेन, कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख,पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथलेश ठाकुर, राज्यसभा सदस्या डा. महुआ मांझी आदि ने दिवंगत शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो के अलारगो स्थित पैतृक आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की,उन्हें संत्वाना दिया। 

दुख के इस घड़ी से उबरने के लिए ईश्वर को परिजनों को शक्ति देने के लिए प्रार्थना की। हजारों समर्थक व क्षेत्र के लोग हुए शामिल ।

dhanbad

Apr 07 2023, 16:17

7 पुलिस इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर,जितेंद्र कुमार बने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज ,संतोष गुप्ता को धनबाद का कमान


धनबाद: एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार की रात 7 पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया है झरिया गोविंदपुर धनबाद धनसार पुटकी जोरापोखर व टुंडी पुलिस स्टेशन में ऑफिसर इंचार्ज की पोस्टिंग कर दी गई है, पुलिस इंस्पेक्टर सरायढेला थानेदार जितेंद्र कुमार को गोविंदपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है ,पुलिस लाइन में वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे पुलिस स्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता को धनबाद थाना प्रभारी की जिमेवारी दी गई है .

पुलिस लाइन से संतोष सिंह को झरिया थाना प्रभारी बनाया गया है ,जोरापोखर थाना प्रभारी राजू सिंह अब धनसर थाना प्रभारी होंगे ,सीसीआरसी पुलिस इंस्पेक्टर विनोद उरांव को जोड़ा पोखर थाना प्रभारी बनाया गया है ,साइबर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज रासबिहारी लाल को पुटकी थाना प्रभारी बनाया गया है.

साइबर पुलिस स्टेशन से अनिल कुजुर को थाना प्रभारी बनाया गया है , ट्रेनिंग में गए कुल 14 इंस्पेक्टर पुलिस इंडियन फोर्स की ट्रेनिंग में 2 अप्रैल से हजारीबाग झारखंड पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग में गए हैं, इनमें धनबाद सिंदरी झरिया धनसार,बैंक मोर पुटकी गोविंदपुर पुलिस स्टेशन बना ऑफिसर इंचार्ज का पोस्ट खाली हो गया है, चिरकुंडा थानेदार सुनील कुमार सिंह व गोविंदपुर थानेदार उमेश प्रसाद का ट्रेनिंग स्थगित कर दिया गया है हालांकि गोविंदपुर थानेदार उमेश प्रसाद सिंह का आदेश अभी तक जिला को नहीं मिल पाया है.

dhanbad

Apr 07 2023, 15:26

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला अस्पताल समेत सभी प्रखंडाें के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्राें में काेविड जांच फिर से शुरू


धनबाद: राज्य में कोरोना के बढ़ने की आंशका को देखते हुए। राज्य के कई जिलाें में संक्रमित मरीजाें की पहचान हाेने के पश्चात जिला अस्पताल समेत सभी प्रखंडाें के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्राें में काेविड जांच फिर से शुरू कर दी गई है।

जिन मरीजाें में संक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण मिलते हैं, उनकी अनिवार्य रूप से काेविड जांच करने का निर्देश दिया गया है। आईडीएसपी सेल ने सभी अस्पतालाें काे सतर्क किया है। जिला अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्राें में पर्याप्त संख्या में जांच किट साैंप दी गई है। आईडीएसपी के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने अपील जारी की है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बेवजह जाने से बचें। यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, खांसी और जुकाम के लक्षण हैं, तो कोरोना जांच जरूर कराएं।

फिलहाल जिले में काेई एक्टिव केस नहीं

धनबाद जिले के लिए अभी राहत की बात है कि इस सीजन में यहां किसी काेराेना संक्रमित की पहचान नहीं हुई है। हालांकि, इसकी बड़ी वजह यह भी हाे सकती है कि यहां टेस्टिंग भी लगभग ठप थी। वैसे, एक सप्ताह पहले राजस्थान से लाैटा एक व्यक्ति संक्रमित मिला था, पर अब वह ठीक है। वहीं, राजधानी रांची में काेराेना के फिलहाल 11 एक्टिव केस हैं।

बुधवार की रिपाेर्ट के मुताबिक,

 लाेहरदगा में 6 और पूर्वी सिंहभूम में भी 3 एक्टिव केस हैं। गाैरतलब है कि काेविड संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक धनबाद जिले में 20 हजार से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। 400 से अधिक की माैत भी हाे चुकी है।

यह सीजनल वैरिएशन है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत : डाॅ ओझा

एसएनएमएमसीएच में मेडिसीन विभाग के एचओडी डाॅ यूके ओझा का कहना है कि संक्रमण का बढ़ना सीजनल वैरिएशन है। साल 2020 से लेकर अब तक मार्च से मई महीने में कोरोना के केस अधिक रहे हैं। इस बार भी वैसा ही हाे सकता है। उन्हाेंने कहा कि संक्रमण से ज्यादा खतरा काे-माेर्बिडिटीज यानी बीमार व बुजुर्गों को है। परेशान हाेने की नहीं, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है।

dhanbad

Apr 07 2023, 15:22

धनबाद:गर्मी आते ही परेशानी शुरू:सरायढेला में लगातार दूसरे दिन लोडशेडिंग हीरापुर क्षेत्र में आज 4 घंटे कटेगी बिजली

धनबाद: गर्मी शुरू हाेते ही शहर में बिजली की परेशानी शुरू हाे गई है। सरायढेला, स्टीलगेट, काेला कुसुमा, कुसुम विहार आदि इलाकाें में बुधवार काे 7 घंटे बिजली गुल रही, ताे गुरुवार काे भी 4 घंटे से अधिक समय तक पावर कट रहा। बरटांड़ व धैया राेड में भी सुबह के वक्त तीन घंटे बिजली कटी रही। सरायढेला में बिजली संकट की वजह डीवीसी की पाथरडीह ग्रिड लाइन में आनेवाली परेशानी है। 

मेडिकल काॅलेज, काेलाकुसमा, कुसुम विहार आदि इलाकाें में पाथरडीह ग्रिड से लाेडशेडिंग की गई।

एसएनएमएमसीएच सब-स्टेशन से शाम में 5:15 बजे बिजली कट गई, ताे 7:45 बजे के बाद आई। इसके अलावा दिनभर में भी कुछ-कुछ देर के लिए कई बार बिजली कटी। वहीं, धैया सब-स्टेशन से जुड़े 11 केवी हाउसिंग और पाॅलिटेक्निक फीडर एरिया में भी गुरुवार काे तीन घंटे बिजली बाधित रही। 

अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए सुबह 5 बजे बिजली कटी, तो 8 बजे के बाद आई। धैया मेन राेड, बरटांड़, जयप्रकाश नगर में परेशानी हुई।

इधर... आज सुबह 9 से दाेपहर 1 तक पावर कट

हीरापुर सब-स्टेशन के सभी 11 केवी फीडर एरिया में शुक्रवार काे 4 घंटे बिजली प्रभावित रहेगी। सुबह 9 से दाेपहर 1 बजे तक मेंटनेंस का काम किया जाएगा। इस कारण भिस्तीपाड़ा, ज्ञान मुखर्जी रोड, हरि मंदिर राेड, हटिया, पुलिस लाइन, डीएस काॅलाेनी, झारखंड मैदान, झरनापाड़ा, मास्टरपाड़ा, आदर्श नगर, माडा काॅलाेनी, प्रोफेसर काॅलाेनी, बेकारबांध, लुबी सर्कुलर राेड, मनाेरम नगर आदि इलाकाें में बिजली प्रभावित रहेगी।