यूपी निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उड़ी धज्जियां


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़): यूपी निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को निकाय चुनावों की घोषणा की गयी। आजमगढ़ में 11 मई को मतदान होना है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के दूसरे ही दिन फूलपुर तहसील क्षेत्र के मनोनीत एमएलसी एवं उनके समर्थकों द्वारा आचार संहिता को तार तार कर दिया गया। मौका था रामसूरत राजभर के जनपद में प्रथम आगमन पर स्वागत का।

पूरे प्रदेश में रविवार से आचार संहिता लागू है। इसके बाद भी फुलवरिया, माहुल नगर , अंबारी , फूलपुर नगर में मनोनीत एमएलसी रामसूरत के स्वागत में काफी संख्या में छोटे बड़े बैनर लगाए गए थे ।

यही नहीं उनके आगमन पर सैकड़ों की संख्या में दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों के साथ डीजे की धुन पर स्वागत एवं जुलूस निकाला गया। सत्ता की हनक के आगे पुलिस एवं प्रशासन बगल झांकता नजर आया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बेरोक टोक स्वागत में जुटे रहे । बाजारों एवं चौराहों पर जाम लगा रहा। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी भी हुई। जगह जगह स्वागत समारोह आयोजित किया गया, और क्षेत्र में जलूस निकाला गया। आचार संहिता लागू होने पर पहले से लगे बैनर पोस्टर हटाए जाते हैं। यहां पर आचार संहिता लागू होने के बाद बैनर पोस्टर लगाए गए।

किसी जिम्मेदार ने कार्यकर्ताओं और एमएलसी से पूछने का साहस भी नहीं दिखाया।

इसके पहले भी 2022के विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट मिलने के बाद रामसूरत राजभर ने जलूस निकालकर आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया था।इस संबंध में उस समय के तत्कालीन पुलिस प्रशासन द्वारा उनके और सैकड़ो अज्ञात समर्थको के ऊपर आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज किया था। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी नरेंद्र गंगवार का कहना है कि आचार संहिता का उलंघन करना गलत है । इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी ।

एमएलसी राम सूरत राजभर के प्रथम आगमन पर क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत , भाजपा समर्थकों का उमड़ा हुजूम


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। आजमगढ़ जिला के फूलपुर तहसील निवासी रामसूरत राजभर के एमएलसी बनने के बाद क्षेत्र में प्रथम आगमन पर सोमवार को  उनका जोरदार स्वागत हुआ।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के फुलवरिया टोल प्लाजा से लेकर माहुल नगर , अम्बारी , फूलपुर तक हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह जगह रोक कर फूलमालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए। 

 रामसूरत राजभर एमएलसी बनने के बाद लखनऊ से सड़क मार्ग से चल कर  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते  फुलवरिया अंडर पास पर पहुंचे। हजारों कार्यकर्ताओं के हुजूम ने उन्हे फूल मालाओं से लाद कर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय,अरुणाकर सिंह हैपी ,नरेंद्र सिंह,ज्योति प्रकाश सिंह,बृजेश मौर्य ,सूबेदार प्रजापति , दिनेश जायसवाल ,प्रदीप पाण्डेय आदि रहे।

उसके बाद उनका सैकड़ो गाड़ियों का काफिला गनवारा बाजार में पहुंचा जहा पर भाजपा नेता अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में जोर दार स्वागत हुआ।इसी तरह उनके माहुल बाजार पहुंचने पर यहां के शिवाजी मुख्य चौक पर सुजीत जायसवाल आंसू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया ,और सुजीत जायसवाल ने माहुल नगर में यादगार फोटो देकर  एमएलसी रामसूरत राजभर को सम्मानित किया । वही माहुल के पवई चौक संजय मोदनवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।

इस मौके पर लालगंज के जिला महामंत्री जय प्रकाश जायसवाल,राजेश पांडेय,संजय मोदनवाल,धरणीधर पांडेय ,बिष्णु पाण्डेय आदि रहे। अम्बारी में भाजपा मंडल अध्यक्ष मैगना सूरज अग्रहरि और इंद्र पति सेवक के नेतृत्व में स्वागत किया गया । इस अवसर पर श्रीलाल यादव ,सुरेश यादव ,दिनेश जायसवाल आदि रहे । फूलपुर नगर में राजेश मोदनवाल चूट्टूर के नेतृत्व में एमएलसी राम सूरत राजभर का मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया । 

इस अवसर दिलदार ,सलमान ,राकेश विश्वकर्मा ,गोबिंद यादव आदि रहे ।

क्षेत्र में जोरदार स्वागत से अभीभूत रामसूरत राजभर ने कहा कि ये पद कार्यकर्ताओं को समर्पित है।मेरा प्रयास रहेगा कि जन आकांक्षाओं  पर खरा उतरने के साथ ही साथ प्रदेश और देश की भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को समुचित रूप से धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा। क्षेत्र के विकास के लिए  काम करूंगा । कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।

सपा विधायक ने 10 पीड़ितों को इलाज के दिये 40 लाख


संतोष मिश्र

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के राजापट्टी गांव में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव द्वारा 10 पीड़ित को इलाज के लिए अपनी विधायक निधि से इलाज कराने के लिए प्रति व्यक्ति को ₹40लाख की धनराशि दी गई । बता देकि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव अपने क्षेत्र में पीड़ित परिजनों को इलाज के लिए विधायक निधि से गरीब परिवार की लोगों को राहत पहुंचाने का काम करते हैं , उनका दावा है कि पैसे के अभाव हम किसी गरीब और असहाय को व्यर्थ में जीवन नहीं गांव आने देंगे हमअपने क्षेत्र के गरीबों की मदद करके उन्हें पुनः जीवन प्रदान करना चाहते हैं ।

परिवार की खोई हुई मुस्कान वापस देने का काम करते हैं । हमारे पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह द्वारा जो हमें ताकत प्रदान की गई है ,उसे हम जनता में फलीभूत करना चाहते हैं । हमारे नेता का सपना है कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है । गांव का गरीब स्वाभिमानी होता है । पैसे के भाव में अपना इलाज नहीं कर पाता सरकारी निधि से अगर उससे मदद मिलेगी तो इलाज उसे गौरव महसूस होगा , इसी योजना के तहत हम अपने विधायक निधि से गरीबों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं । इस योजना के तहत राजा पट्टी उमेश यादव को इलाज के लिए चार लाख रुपए दिया गया । चंद्रकला देवी को भी कैंसर के इलाज के लिए चार लाख रुपए दिया गया ,इसी प्रकार दस लोगो को चालीस लाख रुपया दिया गया ।

इस मौके पर महाप्रधान हरिकेश यादव ,चंचल यादव ,बाबूराम, वीरेन्द्र, विक्की ,सदल ,जितेंद्र, दीपक, हरीश चंद्र यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग हजारों रुपए का राशन जलकर हुआ खाक


 

संतोष मिश्र

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । 

अतरौलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी विजयपल पुत्र राममिलन के घर में लगे विद्युत मीटर के समीप शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी की जो पास में ही रखें कपास और प्लास्टिक की बोरी पर जा गिरी ,मौसम गर्म होने के कारण बोरी में आग पकड़ ली । देखते ही देखते लगभग 80 कुंटल गेहूं ,चावल और धान सहित का सभी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

 पास पड़ोस की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया । 

 उसके पहले ही आग अपना विकराल रूप दिखाते हुए विजयपाल की गृहस्ती जलाकर खाक कर चुकी थी ।  आग ने जब अपना तांडव शुरू किया , उस समय पछुआ हवा भी जोरों से चल रही थी । जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । आग की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम पहुंचकर नुकसान का आकलन किए । विजयपाल और उनके भाई अर्जुन पाल ने बताया कि लगभग दो से ₹3 लाख का गल्ला एवं गृहस्थी का सामान जलकर के खाक हो चुका था।

आजमगढ़ : राहुल बने पीसीए अधिकारी , आगे आईएएस बनने का सपना


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के पूरा शिवरामपुर गोधना निवासी राहुल पुत्र डॉ नन्दलाल के प्रथम प्रयास में पीसीएस बने हैं । पीसीएस बनने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है ।इनका लक्ष्य IAS बनने का है । बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है ।

पीसीए बने राहुल की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती राधा कृष्ण इंटर कालेज अम्बारी में हुई है । इनका चयन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पर हुआ है ।

चयनित पीसीएस अधिकारी राहुल का कहना है कि हमारा लक्ष्य आईएएस बनाना है । इन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता इमरावती, पिता डॉ नन्दलाल सहित परिवार को दिया है । चयनित पीसीएस अधिकारी राहुल भाइयो में सबसे छोटे हैं ।

इनके पिता नन्दलाल पेशे से चिकित्सक है , बड़े भाई अजय कुमार लखनऊ में डेंटल सर्जन है और दूसरे भाई पवन कुमार महाराष्ट्र में भारत पेट्रोलियम में मैनेजर है । सन्दीप कुमार , बिबेक राज , शालिनी ,प्रदीप कुमार , सत्यनारायण आदि लोगो द्वारा बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है ।

आजमगढ़ : रोजा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हुए शामिल


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । आपसी भाईचारा को मजबूत करने,और रमजान माह के मौके पर प्यार और मोहब्बत का संदेश देने के लिए फूलपुर नगर के न्यू कैम्ब्रिज स्कूल परिसर में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इस मौके पर एक हज़ार से अधिक लोगो ने रोजा इफतार किया। इसके बाद नमाजियों ने नमाज अदा की। बाद नमाज लोगों ने मुल्क में अमन चैन के लिये दोवा ख्वानी किया।

स्कूल प्रबंधक मोहम्मद राज़िक खान ने कहा कि रोजा इफ्तार कराना सबसे पुण्य का काम है। इससे समरसता को बढावा मिलता है। यह कार्यकम हर साल स्कूल प्रबंध कमेटी करती है। पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा,मानवता की सेवा,ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य,आत्म अनुशासन,सहन शीलता,सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है।इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष   प्रवीण सिंह ने कहा कि रमजान समरसता,भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है।इफ्तार पार्टी भाई चारगी का सन्देश देता है।स्कूल प्रबंधक नैय्यर आज़म खां ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक नफीस अहमद,मोहम्मद सादिक खां,प्रिन्सिपल रियाज अहमद राम आशीष बरनवाल,अमरनाथ बरनवाल,मोहम्मद तारिक खां,फसी आलम,जदीद अहमद,मनोज पटेल सखावत हुसैन,मोहम्मद आरिफ, साजिद नेता,आदि लोग थे।

सड़क हादसे में घायल मिर्जा राशिद बेग की उपचार के दौरान मौत

  

लालगंज/आजमगढ़। डाक बंगला के सामने स्थित अपने घर के सामने विगत 1 फरवरी 2023 की रात करीब 7:30 बजे मिर्जा राशिद बैग पुत्र स्वर्गीय मिर्जा शमीम बेग सड़क की पटरी पर खड़े थे। तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से काफी तेज गति से आकर उन्हें डायरेक्ट टक्कर मार दिया। घटना की सूचना मिर्जा कलीम बेग ने चौकी प्रभारी लालगंज को दी थी। 

परिवार के लोग घायल राशिद को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराए थे जहां उनका इलाज चल रहा था कि इलाज के दौरान आज 8 अप्रैल 2023 को मिर्जा राशिद बेग का निधन हो गया। उनके रिश्तेदार मोहम्मद खालिद पुत्र मास्टर मोहम्मद अलीम निवासी जोगापट्टी देवगांव के देवगांव कोतवाली में पोस्टमार्टम कराए जाने की अपील करने के पश्चात समाचार लिखे जाने तक वाराणसी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लालगंज तहसील के अंबुज कुमार मिश्रा के पीसीएस बनने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

 अनिल सिंह

 लालगंज ( आजमगढ़ ) ।लालगंज तहसील क्षेत्र के अहिरौली अकोल्ही गांव निवासी अंबुज कुमार मिश्रा के पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई देने वालों का उनके आवास पर तांता लगा हुआ है।

आपको बता दें वह चार भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनसे बड़े अरुण, पंकज और नीरज हैं। उनकी माता का नाम लालती मिश्रा है।इससे पूर्व हाई स्कूल धनबाद और झारखंड से शिक्षा ग्रहण करने के साथ श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लालगंज से भी उन्होंने शिक्षा ग्रहण किया।

बीए दर्शनशास्त्र राजनीति विज्ञान अंग्रेजी विषय में उन्होंने उत्तीर्ण करने के साथ में राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र करने के बाद उन्होंने एलएलबी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किये। गांव और क्षेत्र में लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके घर पहुंच कर बधाई प्रदान की है।

देवगांव कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 16 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत, 1 का मौके पर हुआ निस्तारण

 अनिल सिंह 

 लालगंज ( आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली प्रांगण में उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल १६ प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गये।

इन 16 प्रार्थना पत्रों में से 1 प्रार्थना पत्र का निस्तारण करते हुए शेष 15 प्रार्थना पत्रों को मौजूद संबंधित विभाग के कर्मचारियों को हस्तांतरित करते हुए अति शीघ्र निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार पंकज शाही, कोतवाल गजानंद चौबे क्राइम इंस्पेक्टर रुद्रभान पांडेय, राजस्व निरीक्षक हरेंद्र यादव, दिवाकर उपाध्याय, लेखपाल अश्वनी सिंह, कृष्णकांत सिंह, संतोष कुमार सिंह, गौरव सिंह, प्रवीण सिंह, अरविंद यादव, सत्येंद्र यादव इत्यादि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*फूलपुर में पीस कमेटी की हुई बैठक, डॉ आंबेडकर जयंती मनाने की हुई चर्चा*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक कोतवाल अनिल सिंह की अध्यक्षता में किया गया । इस दौरान 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गयी। कोतवाल ने सभी लोगो से शांति एवं सौहार्द के साथ अम्बेडकर जयंती मनाने की अपील किया।

फूलपुर कोतवाली परिसर में कोतवाल अनिल सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक किया गया। बैठक में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मनाने को लेकर क्षेत्र के लोगो से चर्चा किया। गांव के सम्भ्रांत लोगो से गांव में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा की सुरक्षा व्यवस्था और आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लिया।

फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। उस दिन हर्षोल्लास पूर्वक शांति एवं सौहार्द के जयंती मनाएं। जहाँ भी कोई भी दिक्कत हो उसे बारे तत्काल बताएं। अम्बेडकर जयंती पर लगने वाले मेला और जुलूस के बारे में सभी लोग पुलिस प्रशासन को अवश्य अवगत करा दें। बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम न करें, अनुमति लेकर ही जुलूस, मेला आदि का कार्यक्रम करें,वाद विवाद की स्थिति न पैदा होने दे,शराब का सेवन न करे। सभी लोग बाबा साहेब अंबेडकर जी के बताए रास्ते पर चले, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त रहेगी, कोई भी दिक्कत हो तत्काल अवगत कराएं।

नगर निकाय का चुनाव भी नजदीक है। नगर निकाय के चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली हैं। अधिसूचना जारी होने पर सभी लोग संयमित हो अम्बेडकर जयंती मनाए, जिससे आचार संहिता का उलंधन न हो। इस अवसर पर महेन्द्र प्रसाद, सूबेदार यादव, घनश्याम यादव,अभिमन्यु,राम सेवक, अरबिंद ,प्रदीप आदि लोग रहे।