एमएलसी राम सूरत राजभर के प्रथम आगमन पर क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत , भाजपा समर्थकों का उमड़ा हुजूम
आजमगढ़। आजमगढ़ जिला के फूलपुर तहसील निवासी रामसूरत राजभर के एमएलसी बनने के बाद क्षेत्र में प्रथम आगमन पर सोमवार को उनका जोरदार स्वागत हुआ।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के फुलवरिया टोल प्लाजा से लेकर माहुल नगर , अम्बारी , फूलपुर तक हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह जगह रोक कर फूलमालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए।
रामसूरत राजभर एमएलसी बनने के बाद लखनऊ से सड़क मार्ग से चल कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते फुलवरिया अंडर पास पर पहुंचे। हजारों कार्यकर्ताओं के हुजूम ने उन्हे फूल मालाओं से लाद कर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय,अरुणाकर सिंह हैपी ,नरेंद्र सिंह,ज्योति प्रकाश सिंह,बृजेश मौर्य ,सूबेदार प्रजापति , दिनेश जायसवाल ,प्रदीप पाण्डेय आदि रहे।
उसके बाद उनका सैकड़ो गाड़ियों का काफिला गनवारा बाजार में पहुंचा जहा पर भाजपा नेता अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में जोर दार स्वागत हुआ।इसी तरह उनके माहुल बाजार पहुंचने पर यहां के शिवाजी मुख्य चौक पर सुजीत जायसवाल आंसू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया ,और सुजीत जायसवाल ने माहुल नगर में यादगार फोटो देकर एमएलसी रामसूरत राजभर को सम्मानित किया । वही माहुल के पवई चौक संजय मोदनवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।
इस मौके पर लालगंज के जिला महामंत्री जय प्रकाश जायसवाल,राजेश पांडेय,संजय मोदनवाल,धरणीधर पांडेय ,बिष्णु पाण्डेय आदि रहे। अम्बारी में भाजपा मंडल अध्यक्ष मैगना सूरज अग्रहरि और इंद्र पति सेवक के नेतृत्व में स्वागत किया गया । इस अवसर पर श्रीलाल यादव ,सुरेश यादव ,दिनेश जायसवाल आदि रहे । फूलपुर नगर में राजेश मोदनवाल चूट्टूर के नेतृत्व में एमएलसी राम सूरत राजभर का मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया ।
इस अवसर दिलदार ,सलमान ,राकेश विश्वकर्मा ,गोबिंद यादव आदि रहे ।
क्षेत्र में जोरदार स्वागत से अभीभूत रामसूरत राजभर ने कहा कि ये पद कार्यकर्ताओं को समर्पित है।मेरा प्रयास रहेगा कि जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने के साथ ही साथ प्रदेश और देश की भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को समुचित रूप से धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा। क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा । कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।
Apr 10 2023, 18:55